जमुई: बिहार सरकार ने बालू खनन पर फिलहाल रोक लगा रखी है. इसके बावजूद बालू माफिया आए दिन अवैध तरीके से खनन करते नजर आते हैं. इस बार बालू माफियाओं ने कार्रवाई करने आई पुलिस टीम पर हमला कर दिया है. जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि जिले के बरहट थानान्तर्गत गुगुलडीह इलाके में घटना को अंजाम दिया गया है.
बालू माफियाओं द्वारा पुलिस टीम पर किए गए हमले के संबंध में l#jamuipolice#biharpolice pic.twitter.com/FcyPWAv4Ik
— JAMUI POLICE (@JamuiPolice) September 12, 2024
थानाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी घायल: बालू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर स्थानीय बालू माफियाओं और अन्य ग्रामीणों द्वारा हमला किया गया. जिसकी सूचना मिलते ही कार्रवाई करते हुए बरहट थानाध्यक्ष द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. वहीं सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए गिद्धौर और सदर अस्पताल ले जाया गया है. बालू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई में गिद्धौर थाना पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार और 3 सिपाही घायल हुए हैं.
तीन बालू माफिया गिरफ्तार: एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की बालू माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत विधिसम्मत कार्रवाई जारी है. घटनास्थल पर सतर्कता एवं नियंत्रात्मक कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस बल के द्वारा छापामारी की गई. इस दौरान कुल 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है. घटनास्थल से एक ट्रैक्टर और एक बाइक को जब्त किया गया है.
"उक्त घटना में संलिप्त सभी बालू माफियाओं की शिनाख्त की जा चुकी है. पुलिस द्वारा इनकी गिरफ्तारी/कुर्की के लिए ठोस कार्रवाई की जा रही है. घटनास्थल और आसपास विधि-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह सामान्य और नियंत्रण में है."- सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई