रामनगर: कॉर्बेट से सटे कोसी बैराज क्षेत्र में एक चाय की दुकान विशालकाय अजगर निकल आया. जिसे देख दुकानदार के होश फाख्ता हो गए. करीब 15 फीट लंबा अजगर दुकान में कुंडली मारकर बैठा था. वहीं, अजगर मिलने की सूचना पर स्नेक कैचर चंद्रसेन कश्यप की टीम ने मौके पर पहुंच कर सकुशल रेस्क्यू किया. अजगर के रेस्क्यू के बाद दुकानदार और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.
चाय की दुकान में मिला विशालकाय अजगर: बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे इलाकों में अक्सर वन्य जीव बाहर आ जाते हैं. आज भी दोपहर के समय रामनगर के कोसी बैराज के पास स्थित गुप्ता टी स्टॉल यानी चाय की दुकान के अंदर एक विशालकाय अजगर कुंडली मारकर बैठा मिला. यह अजगर दुकान की सफाई करने के दौरान रानी कुर्सियों के नीचे नजर आया. जिसे देख दुकान स्वामी की सांसें अटक सी गई. इसके बाद उन्होंने तत्काल ही इसकी सूचना सेव द स्नेक समिति के सदस्यों को दी.
वहीं, अजगर मिलने की सूचना पर सेव द स्नेक समिति के चंद्रसेन कश्यप और विक्की कश्यप ने मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने तत्काल अजगर का रेस्क्यू अभियान शुरू किया. अजगर को देखने के लिए आसपास से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. करीब 15 से 20 मिनट रेस्क्यू अभियान चला. जिसके बाद अजगर को बाहर निकाला जा सका. जिसके बाद वन विभाग की मदद से उसे जंगल में आजाद कर दिया.
दुकान स्वामी अशोक गुप्ता ने कही ये बात: दुकान स्वामी अशोक गुप्ता ने बताया कि जब वो सफाई कर रहे थे तो उनका हाथ किसी नरम चीज पर लगा. जब उन्होंने गौर से देखा तो वो विशालकाय अजगर था. जिसको देख उनके होश उड़ गए. उन्होंने तत्काल ही इसकी सूचना कश्यप परिवार को दी. जिन्होंने आकर सांप का सकुशल रेस्क्यू किया.
क्या बोले व द स्नेक समिति के अध्यक्ष चंद्रसेन कश्यप? वहीं, सेव द स्नेक समिति के अध्यक्ष चंद्रसेन कश्यप ने कहा कि अजगर की लंबाई 15 फीट से ऊपर थी. अजगर को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो काफी लंबे समय से इस दुकान में था. उसने चूहा वगैरह भी खाए हुए हैं. अजगर को वन विभाग की मदद से आजाद करने की कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें-