हरिद्वार: इन दिनों बरसात का सीजन चल रहा है. अक्सर बरसात में दिनों में सांप समेत अन्य जीव बिलों से बाहर निकलकर आबादी वाले इलाकों में पहुंच जाते हैं. यही वजह है कि तमाम जगहों पर सांपों की निकलने की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला हरिद्वार की मनसा देवी रोड का है. जहां करीब 10 फीट का अजगर निकल आया. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अजगर मिलने की सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन्यजीव रेस्क्यू टीम के तालिब ने बमुश्किल अजगर का रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चैन की सांस ली.
हरिद्वार वन विभाग के रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि आज मनसा देवी रोड पर अजगर मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे. जहां टीम ने अजगर का सकुशल रेस्क्यू किया. उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर प्रयासतरत है. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी वन्यजीव दिखाई देता है तो उसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दें.
लगातार मिल रहे अजगर: गौर हो कि हाल में ही नैनीताल जिले के रामनगर तराई पश्चिमी के आम पोखरा रेंज के हाथी डांगर क्षेत्र में एक विशालकाय अजगर मिला था. जिसने एक हिरण को निगला हुआ था. इसके अलावा हरिद्वार के ज्वालापुर के पांवधोई मोहल्ले में एक घर में करीब 8 फीट लंबा अजगर घुस गया था. वहीं, डोईवाला के जौलीग्रांट क्षेत्र में गन्ने के खेत में 12 फीट लंबा विशालकाय अजगर मिला था. जो शिकार की तलाश में खेतों में घुस गया था.
ये भी पढ़ें-