ETV Bharat / state

जनता का जनादेश बीजेपी के खिलाफ, मोदी को फिर नहीं बनना चाहिए प्रधानमंत्री: कांग्रेस - Ghulam Ahmad Mir on Modi - GHULAM AHMAD MIR ON MODI

Ghulam Ahmad Mir on Modi. इंडिया ब्लॉक की बैठक में शामिल होने के लिए झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली जाने से पहले उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि वे संविधान बचाने में सफल हुए हैं. पीएम मोदी 400 सीटों की बात करते थे और उन्हें 272 भी नहीं आया ऐसे में नैतिक रूप से उन्हें पीएम नहीं बनना चाहिए.

Ghulam Ahmad Mir on Modi
एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 5, 2024, 6:06 PM IST

रांची: दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर INDIA ब्लॉक के नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए रांची से दिल्ली रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर प्रदेश प्रभारी ने मीडियाकर्मियों से बात की. AICC के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार-बंगाल के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हमारा मिशन संविधान बचाने का था और हम उसमें सफल हुए हैं.

गुलाम अहमद मीर का बयान (वीडियो- ईटीवी भारत)

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है उसके बाद अब SC, ST और ओबीसी के हक पर कोई हमला नहीं कर सकता है. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि देश की जनता ने अकेले सरकार बनाने का बहुमत किसी को नहीं दिया है और जनता को जनादेश तो मोदी सरकार के खिलाफ हैं, क्योंकि बात वह अबकी बार 400 पार की कर रहे थे, लेकिन उन्हें जनता ने सरकार बनाने लायक बहुमत का आंकड़ा 272 भी नहीं दिया. नैतिक रूप से पीएम नरेंद्र मोदी को पद पर नहीं रहना चाहिए.

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हमें सरकार बनाने की कोई जल्दबाजी नहीं है और हमारी नजर भाजपा और उसके नेता के अगले कदम पर है कि वह क्या करते हैं. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि देश कि जनता की भी नजर भाजपा नेताओं के अगले स्टेज पर लगी है कि जन विश्वास खो देने के बाद भी भाजपा कैसे सरकार बनाने को लालायित है. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि वह सरकार बनाने के लिए हड़बड़ी में नहीं हैं.

झारखंड में हमारा प्रदर्शन बेहतर- गुलाम अहमद मीर

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा कि 2019 लोकसभा आम चुनाव में महागठबंधन की सिर्फ 02 लोकसभा सीट थी. 2024 में यह बढ़कर 05 हो गयी, वह भी ट्राइबल रिजर्व सीट पर INDIA की जीत हुई है. यह संतोषजनक है. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि 02-03 लोकसभा सीट और जीतेंगे लेकिन वहां हमारी हार काफी नजदीकी संघर्ष में हुई है उसकी समीक्षा होगी.

मुकाबला बाई-पोलर होने से हारे अधीर रंजन चौधरी- गुलाम अहमद मीर

कांग्रेस के झारखंड-बंगाल प्रभारी ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी की हार को दुखद बताते हुए गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हमारी उम्मीद 02 से 04 सीट जीतने की थी, लेकिन सिर्फ 01 सीट मिली. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि तसल्ली की बात यह है कि बंगाल में 06 लोकसभा सीट पर कांग्रेस को बेहतर वोट मिला है.

पार्टी कार्यालय में नव निर्वाचित सांसद प्रभारी से मिले

लोहरदगा से नव निर्वाचित सांसद सुखदेव भगत और खूंटी के नवनिर्वाचित सांसद काली चरण मुंडा ने प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से मुलाक़ात की और उन्हें धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें:

कल्पना सोरेन ने अन्नपूर्णा देवी और जोबा मांझी को दी बधाई, कहा-आप दोनों से आस- बनेंगी झारखंड की आधी आबादी की सशक्त आवाज - Kalpana Soren Congratulated Annapurna Devi

झारखंड में घटा भाजपा का वोट प्रतिशत, गंवानी पड़ी तीन सीटें, नोटा से पीछे रहीं कई पार्टियां, कहां हुई सबसे ज्यादा और कम अंतर से हार-जीत - Jharkhand Result

रांची: दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर INDIA ब्लॉक के नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए रांची से दिल्ली रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर प्रदेश प्रभारी ने मीडियाकर्मियों से बात की. AICC के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार-बंगाल के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हमारा मिशन संविधान बचाने का था और हम उसमें सफल हुए हैं.

गुलाम अहमद मीर का बयान (वीडियो- ईटीवी भारत)

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है उसके बाद अब SC, ST और ओबीसी के हक पर कोई हमला नहीं कर सकता है. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि देश की जनता ने अकेले सरकार बनाने का बहुमत किसी को नहीं दिया है और जनता को जनादेश तो मोदी सरकार के खिलाफ हैं, क्योंकि बात वह अबकी बार 400 पार की कर रहे थे, लेकिन उन्हें जनता ने सरकार बनाने लायक बहुमत का आंकड़ा 272 भी नहीं दिया. नैतिक रूप से पीएम नरेंद्र मोदी को पद पर नहीं रहना चाहिए.

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हमें सरकार बनाने की कोई जल्दबाजी नहीं है और हमारी नजर भाजपा और उसके नेता के अगले कदम पर है कि वह क्या करते हैं. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि देश कि जनता की भी नजर भाजपा नेताओं के अगले स्टेज पर लगी है कि जन विश्वास खो देने के बाद भी भाजपा कैसे सरकार बनाने को लालायित है. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि वह सरकार बनाने के लिए हड़बड़ी में नहीं हैं.

झारखंड में हमारा प्रदर्शन बेहतर- गुलाम अहमद मीर

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा कि 2019 लोकसभा आम चुनाव में महागठबंधन की सिर्फ 02 लोकसभा सीट थी. 2024 में यह बढ़कर 05 हो गयी, वह भी ट्राइबल रिजर्व सीट पर INDIA की जीत हुई है. यह संतोषजनक है. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि 02-03 लोकसभा सीट और जीतेंगे लेकिन वहां हमारी हार काफी नजदीकी संघर्ष में हुई है उसकी समीक्षा होगी.

मुकाबला बाई-पोलर होने से हारे अधीर रंजन चौधरी- गुलाम अहमद मीर

कांग्रेस के झारखंड-बंगाल प्रभारी ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी की हार को दुखद बताते हुए गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हमारी उम्मीद 02 से 04 सीट जीतने की थी, लेकिन सिर्फ 01 सीट मिली. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि तसल्ली की बात यह है कि बंगाल में 06 लोकसभा सीट पर कांग्रेस को बेहतर वोट मिला है.

पार्टी कार्यालय में नव निर्वाचित सांसद प्रभारी से मिले

लोहरदगा से नव निर्वाचित सांसद सुखदेव भगत और खूंटी के नवनिर्वाचित सांसद काली चरण मुंडा ने प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से मुलाक़ात की और उन्हें धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें:

कल्पना सोरेन ने अन्नपूर्णा देवी और जोबा मांझी को दी बधाई, कहा-आप दोनों से आस- बनेंगी झारखंड की आधी आबादी की सशक्त आवाज - Kalpana Soren Congratulated Annapurna Devi

झारखंड में घटा भाजपा का वोट प्रतिशत, गंवानी पड़ी तीन सीटें, नोटा से पीछे रहीं कई पार्टियां, कहां हुई सबसे ज्यादा और कम अंतर से हार-जीत - Jharkhand Result

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.