नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो खुद को गुमशुदा पारिवारिक सदस्य बताकर कई परिवारों को धोखा दे चुका है. अभी तक की जांच में करीब आधा दर्जन से ज्यादा परिवार पुलिस के सामने आए हैं. जहां राजू उनका लापता बेटा बनकर रहा था. कुछ समय परिवार में रहने के बाद जब उसपर काम का बोझ पड़ता तब वह वहां से भाग कर दूसरा परिवार खोजता था. डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि जानकारियों का सत्यापन करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि उम्मीद है कि बहुत जल्द मामले का खुलासा हो जाए.
जानिए क्या है पूरा मामला : 24 नवंबर 2024 को एक व्यक्ति, जिसने अपना नाम राजू बताया, थाना खोडा पहुंचा. उसने दावा किया कि 30 साल पहले उसका अपहरण हुआ था और उसे राजस्थान के जैसलमेर में बंधक बनाकर रखा गया. मौका मिलते ही वह भागकर दिल्ली पहुंचा और फिर गाजियाबाद आ गया. थाना खोडा पुलिस ने उसकी पहचान के लिए सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से उसकी तस्वीरें जारी कीं. इसके बाद कई लोग उसकी पहचान करने पहुंचे. इनमें तुलाराम नामक व्यक्ति ने उसे अपना बेटा भीमसिंह उर्फ पन्नू बताया और उसे घर ले गए, लेकिन कुछ दिनों बाद तुलाराम को उस व्यक्ति के हाव-भाव पर शक हुआ. उन्होंने थाना साहिबाबाद में इसकी सूचना दी.
आरोपी राजू को लेकर पुलिस का खुलासा : पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इन्द्रराज पुत्र चुन्नीलाल मेघवाल, निवासी वार्ड नंबर 10, चक 3 जेएसडी, जसद बुगिया, थाना जैतसर, जिला अनूपगढ़, राजस्थान. यह पहले से भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है. आरोपी खुद को 31 साल पहले खुद का अपहरण बताकर परिवार में बेटा बनकर घुस जाता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी बचपन से ही चोरी करता था, जिससे परेशान होकर परिवार ने बेदखल कर दिया था. उसके बाद यह अपनी पहचान बदलकर 9 परिवारों में रहा. पुलिस के मुताबिक, यह जिस परिवार में जाता वहां प्रॉपर्टी की बात करता था.
पुलिस ने आरोपी के शातिराना चाल की दी जानकारी :पुलिस के मुताबिक यह जिले के किसी भी थाने में जाता और थाने में ही रहता. गाजियाबाद के किसी भी थाने में जाकर खुद को पीड़ित बताता और वहां से जब सोशल मीडिया और मीडिया में खबरें आती तो कोई ना कोई परिवार इसको लेने आता. उसमें से फिर यह परिवार चुनता, जहां इसे जाना होता था. पुलिस के मुताबिक आरोपी इतना शातिर है कि परिवार जो आपस में बात करता था उसी को पकड़ के यह समझ जाता था कि परिवार में कितने सदस्य हैं.
मामले में जांच जारी: गाजियाबाद पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास और अन्य ठगी की घटनाओं के बारे में जानकारी जुटा रही है.पुलिस की कई टीम अलग अलग जगहों पर भेजी गई है ताकि इस शातिर आरोपी के अब तक के सारे अपराधों का खुलासा हो सके .
ये भी पढ़ें :