नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. गाजियाबाद लोकसभा सीट से कुल 42 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे. शुक्रवार को 42 नामांकन पत्रों की जांच की गई. जांच में कुल 22 नामांकन पत्र विभिन्न खामियों के कारण निरस्त कर दिए गए जबकि जांच में 20 नामांकन पत्र सही पाए गए. 14 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं.
नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2024 है. ऐसे में 8 अप्रैल के बाद साफ हो जाएगा कि गाजियाबाद लोकसभा सीट से कुल कितने उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे. गाजियाबाद में त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला नजर आ रहा है. राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि कांग्रेस ने डॉली शर्मा पर फिर भरोसा जताते हुए चुनावी मैदान में उतारा है. बहुजन समाज पार्टी ने क्षत्रिय कार्ड चला है. बसपा के टिकट पर नंदकिशोर पुंडीर चुनाव लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- सत्ता में आई कांग्रेस तो खत्म करेगी अग्निवीर योजना, मेनिफेस्टो में की बड़ी घोषणा
सही पाए गए नामांकन पत्र
- आनंद कुमार, राष्ट्रीय निर्माण पार्टी
- नमाहा, समाज विकास क्रांति पार्टी
- औरंगजेब, निर्दलीय
- अभिषेक पुंडीर, निर्दलीय
- कविता, निर्दलीय
- डॉली शर्मा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
- अतुल गर्ग, भारतीय जनता पार्टी
- अंशुल गुप्ता, राष्ट्रीय जनकर्मठ पार्टी
- नंदकिशोर पुंडीर, बहुजन समाज पार्टी
- रवि कुमार पांचाल, निर्दलीय
- अवधेश कुमार निर्दलीय
- पूजा, राइट टू रिकॉल पार्टी
- धीरेंद्र सिंह भदोरिया, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी
- नाथू सिंह चौधरी, निर्दलीय
निरस्त हुए नामांकन पत्र
- उदय सिंह, भारतीय जवान किसान पार्टी
- अमित गुप्ता, भारतीय महासंघ पार्टी
- शमशेर राणा, निर्दलीय
- त्रिवेदी शर्मा, नागरिक चेतना पार्टी
- शमशेर अली, निर्दलीय
- आलम, नेशनल जन दल
- सुधीर कुमार, निर्दलीय
- हरिश्चंद्र, राष्ट्रीय समाज पक्ष
- सोनी, निर्दलीय
- जिग्नेश कुमार भारतीय शक्ति चेतना पार्टी
- कुलभूषण त्यागी, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी
- वीरेंद्र कुमार, पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी
- अखिलेश कुमार, निर्दलीय
- कौशल सिंह, निर्दलीय
- ललित मोहन त्यागी, सनातन संस्कृति रक्षा दल
- मोनिका गौतम, राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी
- राम प्रसाद पांडे, निर्दलीय
- अमन कुमार, निर्दलीय
- धर्मेंद्र कुमार, भारतीय जनता दल
- मिथुन जायसवाल, निर्दलीय
- अनिल कुमार, मिहिर सेना
- मोनिका गौतम, राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी (दूसरा नामांकन पत्र)
यह भी पढ़ें- चुनावी रैलियों पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बुलाई बैठक, सुरक्षा इंतजामों के लिए जारी किए दिशा-निर्देश