गाजियाबाद : गाजियाबाद में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव होना है. मतदान में बढ़ोतरी के लिए गाजियाबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने लोगों से वोट करने की अपील की है. उन्होंने गाजियाबाद जनपद के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 26 अप्रैल को लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए अपने निकटतम मतदान केंद्र में जाकर मतदान अवश्य करें.
लोगों से अपील है कि इस बार जनपद को सर्वाधिक मतदान वाले जनपदों की श्रेणी में लाकर खड़ा करना है. आप सभी के प्रयास से हम अवश्य सफल होंगे. सिंह ने कहा कि साल 2019 में गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र का मतदात प्रतिशत कम रहा है, लेकिन इस बार किसी भी आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) क्षेत्र में पिछली बार के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक वोट हुआ तो हम उन्हें सम्मानित करेंगे. हमें उम्मीद है कि जनपद के लोग गाजियाबाद को सर्वाधिक मतदान वाले जनपदों की श्रेणी में लाकर खड़ा करेंगे.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में 26 अप्रैल को मतदान दिवस पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश, आदेश जारी
गाजियाबाद सीट पर वोटरों की संख्या में इजाफा, फिर भी वोट प्रतिशत कमः गाजियाबाद लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीटों में से एक है. गाजियाबाद लोकसभा सीट में पांच विधानसभा सीटें हैं, जिसमें गाजियाबाद, साहिबाबाद, लोनी, मुरादनगर और धौलाना सीट शामिल है. गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल 29 लाख 2 हजार 231 मतदाता हैं. अगर साल 2014 के मुकाबले देखा जाए तो गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 2019 में मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है, फिर भी वोटिंग प्रतिशत कम हुआ है.
आंकड़े के मुताबिक, 2014 में गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 23 लाख 57 हजार 546 मतदाता थे. वहीं, 2019 में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 27 लाख 15 हजार 871 हो गई. इस बीच कुल 3 लाख 58 हजार 325 मतदाता की बढ़ोतरी हुई है. लेकिन मतदान प्रतिशत बढ़ने के बजाय घट गया है. साल 2014 में गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 56.96% वोटिंग हुई थी जबकि 2019 में 55.86 प्रतिशत वोटिंग हुई.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद की 33 हाईराइज सोसायटियों में बनाए गए पोलिंग बूथ, बढ़ेगी वोटिंग प्रतिशत