नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रिजल्ट आ गया है. बीजेपी के संजीव शर्मा जीत गए हैं.
मतगणना के लिए करीब 70 कर्मचारियों की तैनाती की गई. सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने गुरुवार देर रात गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था को परखा और मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया
गाजियाबाद के गोविंदपुरम स्थित नवीन मंडी में मतगणना जारी है. अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात के मुताबिक मतगणना के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 23 नवंबर को सुबह 5:00 से मतगणना पूर्ण होने तक ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.
गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए 20 नवंबर 2024 को मतदान हुआ था. 4.61 लाख मतदाताओं में से केवल 33.30 ने अपनी मताधिकार का प्रयोग किया था. सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिसमें से 10 उम्मीदवार विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि चार उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. फिलहाल नवीन मंडी में बने स्ट्रांग रूम में तीन लेयर की सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है और अब कुछ घंटों में परिणाम स्पष्ट हो जाएगा.
ये भी पढ़ें :