नई दिल्ली/गाजियाबाद: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधान परिषद के सदस्य सुभाष यदुवंश बुधवार को गाजियाबाद पहुंचे और हर-घर तिरंगा अभियान को लेकर पार्टी पदाधिकारी के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने अभियान के बारे में मीडिया से बातचीत की. सुभाष यदुवंश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर साल स्वतंत्रता दिवस पर घर-घर तिरंगा अभियान का संचालित किया जाता है. आगामी स्वतंत्रता दिवस को मद्देनजर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रणनीति तैयार की गई है."
तिरंगा यात्रा का किया जाएगा आयोजनः प्रदेश महामंत्री ने बताया कि 11, 12 और 13 अगस्त को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा गाजियाबाद की सभी विधानसभाओं में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. 13 और 14 अगस्त को शाहिद स्थल, स्मारक और महापुरुषों की मूर्तियां के आसपास स्वच्छता अभियान संचालित किया जाएगा. इसमें पार्टी के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के लिए स्थान निर्धारित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- अमित शाह ने 'हर घर तिरंगा' अभियान में शामिल होने की अपील की
शहीदों की मूर्तियों पर किया जाएगा माल्यार्पणः यदुवंश ने बताया कि 13 और 14 अगस्त को शहीदों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया जाएगा. 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस भी मनाया जाएगा. इसके समानांतर एक अन्य अभियान भी जारी रहेगा. इसके तहत भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर तिरंगे वितरित करेंगे और हर घर पर तिरंगा लगाने का आग्रह करेंगे. हमारा मकसद है कि 15 अगस्त कोई ऐसी जगह ना हो जहां तिरंगा दिखाई ना दे. यही वजह है कि इसे घर-घर तिरंगा अभियान नाम दिया गया है. भाजपा युवा मोर्चा द्वारा 15 अगस्त को विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शनियां भी लगाई जाएगी. जिसमें विभाजन की विभीषिका को प्रदर्शित किया जाएगा.