भोपाल: केरल के भाजपा नेता जॉर्ज कुरियन को मध्य प्रदेश से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है. आज बुधवार को वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन दाखिल करने से पहले जॉर्ज कुरियन भोपाल स्थित सीएम आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे. इसके बाद वह भाजपा कार्यालय के लिए निकल गए. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राज्य सभा प्रत्याशी जॉर्ज कुरियन के प्रस्तावक बने. सीएम ने भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचकर कुरियन के नॉमिनेशन फॉर्म पर हस्ताक्षर किये.
केंद्रीय राज्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश से राज्यसभा प्रत्याशी श्री जॉर्ज कुरियन जी ने निवास कार्यालय पर सौजन्य भेंट की।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 21, 2024
कुरियन जी को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री वी. डी. शर्मा जी भी उपस्थित रहे।@GeorgekurianBjp@vdsharmabjp #DrMohanYadav… pic.twitter.com/CB4flLTE55
आलाकमान की पसंद बने जॉर्ज कुरियन
बता दें कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उनकी राज्यसभा की सीट खाली हो गई थी. इस सीट पर कई उम्मीदवार थे. माना जा रहा था कि पूर्व सांसद केपी यादव और नरोत्तम मिश्रा को राज्यसभा सांसद बनाकर दिल्ली भेजा जा सकता है. वहीं हैदराबाद से भाजपा नेता माधवी लता के नाम की भी चर्चा थी. लेकिन भाजपा ने लंबे विचार मंथन के बाद केरल के सीनियर नेता जॉर्ज कुरियन के नाम पर मुहर लगा दी. आज बुधवार को जॉर्ज कुरियन मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसको लेकर तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. अगर बीजेपी के विधायकों की संख्या को देखा जाए तो कुरियन का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है.
कौन हैं जॉर्ज कुरियन
केरल के कोट्टयम गांव के कनककारी के रहने वाले 64 वर्षीय जॉर्ज कुरियन ईसाई धर्म से आते हैं. वर्तमान में वह मोदी कैबिनेट में मत्स्य पालन, पशुपालन-डेयरी विभाग के राज्य मंत्री हैं. वह राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य नहीं हैं. साल 1980 से पहले वह जनता दल के सदस्य थे. इसके बाद 1980 में जनता दल छोड़कर BJP में शामिल हो गए थे. राज्यसभा के नॉमिनेशन के साथ ही जॉर्ज कुरियन एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. मध्य प्रदेश के पहले ईसाई सांसद होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. जॉर्ज कुरियन मध्य प्रदेश से राज्यसभा जाने वाले दूसरे दक्षिण भारतीय नेता हैं. इससे पहले बीजेपी ने तमिलनाडु से आने वाले एल मुरुगन को भी राज्यसभा भेजा था. जॉर्ज कुरियन का कार्यकाल साल 2026 तक रहेगा.