ETV Bharat / state

राउंड सीट अलॉटमेंट में जनरल कैंडिडेट को 19,603 रैंक पर मिली सरकारी MBBS सीट, जोधपुर एम्स दूसरी पसंद - NEET UG 2024

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी के 15 फीसदी सेंट्रल कोटा के तहत पहले राउंड के सीट अलॉटमेंट में एमबीबीएस कोर्स के लिए जनरल कैटेगरी में 19603, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 23419, ओबीसी कैटेगरी में 20281, एससी में 105676, एसटी में 145207 क्लोजिंग रैंक रही.

ROUND SEAT ALLOTMENT IN NEET
15 फीसदी सेंट्रल कोटा के तहत पहले राउंड के सीट अलॉटमेंट (File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2024, 4:11 PM IST

कोटा: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 की रैंक्स के आधार पर ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा के प्रथम राउंड काउंसलिंग का फाइनल सीट अलॉटमेंट रविवार दोपहर को जारी कर दिया. इसके तहत एमबीबीएस कोर्स के लिए जनरल कैटेगरी में 19603, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 23419, ओबीसी कैटेगरी में 20281, एससी में 105676, एसटी में 1,45,207 क्लोजिंग रैंक रही.

निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय संस्थान एम्स, जिपमेर, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज व ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, अन्य अखिल भारतीय मेडिकल व डेंटल कॉलेज के साथ चुनिंदा केंद्रीय नर्सिंग संस्थानों की काउंसलिंग एक कॉमन पोर्टल (एमसीसी) पर संपन्न हुई है. काउंसलिंग का दूसरा राउंड 5 से 10 सितंबर 2024 के बीच शुरू होगा.

दिल्ली एम्स में AIR 47 तक जनरल कोटे में एडमिशन : पारिजात मिश्रा ने बताया कि आल इंडिया 15 प्रतिशत कोटे में एम्स दिल्ली में जनरल कैटेगरी में 47, ईडब्ल्यूएस में 214, ओबीसी में 186, एससी में 647 व एसटी कैटेगरी में 1150 क्लोजिंग रैंक रही. जबकि अन्य एम्स में जनरल कैटेगरी मे 4531, ईडब्ल्यूएस मे 6186, ओबीसी में 5142, एससी में 31837 व एसटी कैटेगरी में 60451 क्लोजिंग रैंक रही. एआईआईएमएस दिल्ली के बाद राजस्थान का एम्स जोधपुर कैंडिडेट की पसंद रहा है. इसकी जनरल कैटेगरी में 374, ईडब्ल्यूएस में 805, ओबीसी में 695, एससी में 4912 व एसटी कैटेगरी में 10281 क्लोजिंग रैंक रही.

एसएमएस जयपुर भी स्टूडेंट की चॉइस में रहा अव्वल : राजस्थान का प्रमुख सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर भी स्टूडेंट चॉइस के रूप में उभरा है. यहां जनरल कैटेगरी में 1031, ईडब्ल्यूएस में 1637, ओबीसी में 1520, एससी में 14016 व एसटी कैटेगरी में 17958 क्लोजिंग रैंक रही है. पारिजात मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रेणी में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से सम्बद्ध इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज वाराणसी में जनरल कैटेगिरी में 1014, ईडब्ल्यूएस में 1634, ओबीसी में 1585, एससी में 14449 व एसटी कैटेगिरी में 23860 क्लोजिंग रैंक रही.

इसे भी पढ़ें: पहले परीक्षा फिर रिजल्ट, अब डिबार कैंडिडेट्स का मामला, NTA और MCC के बीच कोऑर्डिनेशन की कमी! - NEET UG 2024

इसी प्रकार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में जनरल कैटेगिरी में क्लोजिंग रैंक 3131 व आंतरिक कोटे के अभ्यर्थी की 14663 क्लोजिंग रैंक रही. दिल्ली यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध मेडिकल कॉलेजों जिसमें मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज व यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज की आंतरिक स्टेट कोटे की सीटों के लिए जनरल कैटेगिरी में 5506, ईडब्ल्यूएस में 11490, ओबीसी में 13453, एससी में 74830 व एसटी कैटेगरी में 175786 क्लोजिंग रैंक रही.

बीडीएस और नर्सिंग में यहां देखें क्या रही क्लोजिंग रैंक : एक्सपर्ट मिश्रा ने बताया कि इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज व अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस नई दिल्ली के आंतरिक स्टेट कोटे की सीटों के लिए जनरल कैटेगरी में रैंक 2227, ईडब्ल्यूएस में 5971, ओबीसी में 7152, एससी में 49180 व एसटी कैटेगरी में 168904 क्लोजिंग रैंक रही. इसी प्रकार अन्य केंद्रीय संस्थान, जिप्मेर पांडिचेरी व कराईकल के अखिल भारतीय कोटे में जनरल कैटेगरी में 2949, ईडब्ल्यूएस में 6130, ओबीसी में 4175, एससी में 24789 व एसटी कैटेगरी में 62372 क्लोजिंग रैंक रही.

इसी प्रकार 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे की बीडीएस सीटों में जनरल कैटेगरी में 36972, ईडब्ल्यूएस में 40810, ओबीसी में 40425, एससी में 159726 व एसटी कैटेगरी में 210456 क्लोजिंग रैंक रही. चयनित केंद्रीय संस्थानों में उपलब्ध बीएससी नर्सिंग ऑनर्स कोर्सेज की जनरल कैटेगरी में 95227, ईडब्ल्यूएस में 1179969, ओबीसी में 107570, एससी में 237885 व एसटी कैटेगरी में 319476 क्लोजिंग रैंक रही हैं.

इसे भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मैनेजमेंट व NRI कोटे की सीटों के आवंटन को लेकर अंतिम निर्णय पर लगाई रोक - Rajasthan High Court

कॉलेज रिपोर्ट करने में भी आएगी दिक्कत : पारिजात मिश्रा ने बताया कॉलेज अलॉटेड कैंडिडेट्स को अपना व्यक्तिगत अलॉटमेंट लेटर एमसीसी की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. यह कैंडिडेट पोर्टल पर है. इसके बाद 26 से 29 अगस्त के बीच अपने अलॉटेड कॉलेज पर ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स व फीस के साथ उपस्थित होकर रिपोर्ट करना होगा. यदि स्टूडेंट्स अपने अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ट नहीं है तो वे फ्री एग्जिट भी कर सकते हैं. यदि संतुष्ट है तो अलॉटेड कॉलेज पर जाकर सेकेण्ड राउण्ड काउंसलिंग में कॉलेज अपग्रेडेशन का विकल्प भी चुन सकते हैं. फ्री एग्जिट वाला अभ्यर्थी द्वितीय राउण्ड में दोबारा भाग ले सकता है व अपग्रेड वाला अभ्यर्थी नई च्वाइस भरकर सेकंड राउंड काउंसलिंग में भाग ले सकता है.

दूसरी तरफ कैंडिडेट्स को 26 अगस्त से कॉलेज में रिपोर्ट करना है. ऐसे में ट्रेन में रिजर्वेशन और जन्माष्टमी की छुट्टी की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ये सभी कैंडिडेट्स मंगलवार को ही रिपोर्ट कर पाएंगे. दूसरी तरफ अधिकांश कॉलेज एडमिशन फीस डिमांड ड्राफ्ट के जरिए ही लेते हैं. ऐसे में बैंकों में छुट्टी होने के चलते यह भी नहीं बन पाएंगे. ऐसे में इन विद्यार्थियों को राहत देने के लिए रिपोर्टिंग टाइम बढ़ाना चाहिए.

कोटा: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 की रैंक्स के आधार पर ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा के प्रथम राउंड काउंसलिंग का फाइनल सीट अलॉटमेंट रविवार दोपहर को जारी कर दिया. इसके तहत एमबीबीएस कोर्स के लिए जनरल कैटेगरी में 19603, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 23419, ओबीसी कैटेगरी में 20281, एससी में 105676, एसटी में 1,45,207 क्लोजिंग रैंक रही.

निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय संस्थान एम्स, जिपमेर, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज व ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, अन्य अखिल भारतीय मेडिकल व डेंटल कॉलेज के साथ चुनिंदा केंद्रीय नर्सिंग संस्थानों की काउंसलिंग एक कॉमन पोर्टल (एमसीसी) पर संपन्न हुई है. काउंसलिंग का दूसरा राउंड 5 से 10 सितंबर 2024 के बीच शुरू होगा.

दिल्ली एम्स में AIR 47 तक जनरल कोटे में एडमिशन : पारिजात मिश्रा ने बताया कि आल इंडिया 15 प्रतिशत कोटे में एम्स दिल्ली में जनरल कैटेगरी में 47, ईडब्ल्यूएस में 214, ओबीसी में 186, एससी में 647 व एसटी कैटेगरी में 1150 क्लोजिंग रैंक रही. जबकि अन्य एम्स में जनरल कैटेगरी मे 4531, ईडब्ल्यूएस मे 6186, ओबीसी में 5142, एससी में 31837 व एसटी कैटेगरी में 60451 क्लोजिंग रैंक रही. एआईआईएमएस दिल्ली के बाद राजस्थान का एम्स जोधपुर कैंडिडेट की पसंद रहा है. इसकी जनरल कैटेगरी में 374, ईडब्ल्यूएस में 805, ओबीसी में 695, एससी में 4912 व एसटी कैटेगरी में 10281 क्लोजिंग रैंक रही.

एसएमएस जयपुर भी स्टूडेंट की चॉइस में रहा अव्वल : राजस्थान का प्रमुख सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर भी स्टूडेंट चॉइस के रूप में उभरा है. यहां जनरल कैटेगरी में 1031, ईडब्ल्यूएस में 1637, ओबीसी में 1520, एससी में 14016 व एसटी कैटेगरी में 17958 क्लोजिंग रैंक रही है. पारिजात मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रेणी में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से सम्बद्ध इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज वाराणसी में जनरल कैटेगिरी में 1014, ईडब्ल्यूएस में 1634, ओबीसी में 1585, एससी में 14449 व एसटी कैटेगिरी में 23860 क्लोजिंग रैंक रही.

इसे भी पढ़ें: पहले परीक्षा फिर रिजल्ट, अब डिबार कैंडिडेट्स का मामला, NTA और MCC के बीच कोऑर्डिनेशन की कमी! - NEET UG 2024

इसी प्रकार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में जनरल कैटेगिरी में क्लोजिंग रैंक 3131 व आंतरिक कोटे के अभ्यर्थी की 14663 क्लोजिंग रैंक रही. दिल्ली यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध मेडिकल कॉलेजों जिसमें मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज व यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज की आंतरिक स्टेट कोटे की सीटों के लिए जनरल कैटेगिरी में 5506, ईडब्ल्यूएस में 11490, ओबीसी में 13453, एससी में 74830 व एसटी कैटेगरी में 175786 क्लोजिंग रैंक रही.

बीडीएस और नर्सिंग में यहां देखें क्या रही क्लोजिंग रैंक : एक्सपर्ट मिश्रा ने बताया कि इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज व अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस नई दिल्ली के आंतरिक स्टेट कोटे की सीटों के लिए जनरल कैटेगरी में रैंक 2227, ईडब्ल्यूएस में 5971, ओबीसी में 7152, एससी में 49180 व एसटी कैटेगरी में 168904 क्लोजिंग रैंक रही. इसी प्रकार अन्य केंद्रीय संस्थान, जिप्मेर पांडिचेरी व कराईकल के अखिल भारतीय कोटे में जनरल कैटेगरी में 2949, ईडब्ल्यूएस में 6130, ओबीसी में 4175, एससी में 24789 व एसटी कैटेगरी में 62372 क्लोजिंग रैंक रही.

इसी प्रकार 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे की बीडीएस सीटों में जनरल कैटेगरी में 36972, ईडब्ल्यूएस में 40810, ओबीसी में 40425, एससी में 159726 व एसटी कैटेगरी में 210456 क्लोजिंग रैंक रही. चयनित केंद्रीय संस्थानों में उपलब्ध बीएससी नर्सिंग ऑनर्स कोर्सेज की जनरल कैटेगरी में 95227, ईडब्ल्यूएस में 1179969, ओबीसी में 107570, एससी में 237885 व एसटी कैटेगरी में 319476 क्लोजिंग रैंक रही हैं.

इसे भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मैनेजमेंट व NRI कोटे की सीटों के आवंटन को लेकर अंतिम निर्णय पर लगाई रोक - Rajasthan High Court

कॉलेज रिपोर्ट करने में भी आएगी दिक्कत : पारिजात मिश्रा ने बताया कॉलेज अलॉटेड कैंडिडेट्स को अपना व्यक्तिगत अलॉटमेंट लेटर एमसीसी की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. यह कैंडिडेट पोर्टल पर है. इसके बाद 26 से 29 अगस्त के बीच अपने अलॉटेड कॉलेज पर ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स व फीस के साथ उपस्थित होकर रिपोर्ट करना होगा. यदि स्टूडेंट्स अपने अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ट नहीं है तो वे फ्री एग्जिट भी कर सकते हैं. यदि संतुष्ट है तो अलॉटेड कॉलेज पर जाकर सेकेण्ड राउण्ड काउंसलिंग में कॉलेज अपग्रेडेशन का विकल्प भी चुन सकते हैं. फ्री एग्जिट वाला अभ्यर्थी द्वितीय राउण्ड में दोबारा भाग ले सकता है व अपग्रेड वाला अभ्यर्थी नई च्वाइस भरकर सेकंड राउंड काउंसलिंग में भाग ले सकता है.

दूसरी तरफ कैंडिडेट्स को 26 अगस्त से कॉलेज में रिपोर्ट करना है. ऐसे में ट्रेन में रिजर्वेशन और जन्माष्टमी की छुट्टी की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ये सभी कैंडिडेट्स मंगलवार को ही रिपोर्ट कर पाएंगे. दूसरी तरफ अधिकांश कॉलेज एडमिशन फीस डिमांड ड्राफ्ट के जरिए ही लेते हैं. ऐसे में बैंकों में छुट्टी होने के चलते यह भी नहीं बन पाएंगे. ऐसे में इन विद्यार्थियों को राहत देने के लिए रिपोर्टिंग टाइम बढ़ाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.