ETV Bharat / state

रामगढ़ झील के किनारे बच्चे करेंगे जमकर मस्ती, GDA डेढ़ एकड़ में तैयार कर रहा फन जोन, बॉलिंग वैली-पेंटबाॅल गेम की भी सुविधा - Ramgarh Lake in Gorakhpur

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 6:41 PM IST

गोरखपुर में स्थित रामगढ़ झील के दीदार करने को आने वाले सैलानियों के साथ (Ramgarh Lake in Gorakhpur) ही बच्चों के लिए भी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. गोरखपुर विकास प्राधिकरण इसे बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह के पास लगभग डेढ़ एकड़ जमीन में विकसित कर रहा है.

रामगढ़ झील के किनारे बच्चे करेंगे जमकर मस्ती
रामगढ़ झील के किनारे बच्चे करेंगे जमकर मस्ती (Photo credit: ETV Bharat)
GDA डेढ़ एकड़ में तैयार कर रहा फन जोन (Video credit: ETV Bharat)

गोरखपुर : जिले में रामगढ़ झील पर्यटकों के आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र बन चुकी है. यह अब सिर्फ बड़ों के मनोरजन का केंद्र नहीं रहेगा. परिवार के साथ घूमने आने वालों के बच्चों के लिए भी अब यहां फन जोन विकसित होने जा रहा है. इसमें बच्चों को बॉलिंग वैली और पेंटबाॅल की सुविधा के साथ कई आकर्षक खेल प्वाइंट पीपीपी मॉडल पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण बनाने में जुटा है. जिस कड़ी में गोरखपुर विकास प्राधिकरण पर्यटकों के आकर्षण को लेकर नए-नए प्रयोग कर रहा है. यह परियोजना स्वीकृत होकर बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह के पास लगभग डेढ़ एकड़ जमीन में विकसित की जा रही है, जिसमें बच्चे रोमांच का अनुभव करेंगे. पेंटबाॅल बच्चों का काफी रोमांचकारी खेल है. इसी तरह जिप लाइन और बॉलिंग वैली भी उनका ध्यान खींचता है.

GDA डेढ़ एकड़ में तैयार कर रहा फन जोन
GDA डेढ़ एकड़ में तैयार कर रहा फन जोन (Photo credit: ETV Bharat)

रामगढ़ झील का क्षेत्र पर्यटकों का पसंदीदा जगह बन चुका है. यहां नौकायन पर बोटिंग की सुविधा जहां उपलब्ध है, वहीं झील में क्रूज का भी संचालन हो रहा है और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट भी बनकर तैयार हो चुका है. बड़ों के साथ आने वाले बच्चों के लिए यहां खेलने की कोई अलग से सुविधा नहीं थी, इसलिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने बच्चों की सुविधा के लिए फन जोन बनाने का निर्णय लिया और इस पर काम भी शुरू हो गया. जिसमें पेंटबाॅल और बॉलिंग वैली की सुविधा प्रदान कर बच्चों को आनंद प्रदान किया जाएगा.

रामगढ़ झील के किनारे बच्चे करेंगे जमकर मस्ती
रामगढ़ झील के किनारे बच्चे करेंगे जमकर मस्ती (Photo credit: ETV Bharat)

गोरखपुर विकास प्राधिकरण के वीसी आनंद वर्धन सिंह ने कहा कि इससे बच्चे भी आकर्षित होंगे और लोग परिवार के साथ यहां खिंचे चले आएंगे. इसी तरह जिप लाइन और बॉलिंग बॉल भी उनका ध्यान खींचेगा. इसके अतिरिक्त झूला और जंपिंग प्लेस भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके तैयार हो जाने पर पर्यटक गंभीर नाथ प्रेक्षागृह तक बच्चों को लेकर आनंद के लिए पहुंच सकेंगे.

रामगढ़ झील के किनारे बच्चे करेंगे जमकर मस्ती
रामगढ़ झील के किनारे बच्चे करेंगे जमकर मस्ती (Photo credit: ETV Bharat)

गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बताया कि बच्चों के लिए जो फन जोन बनाया जा रहा है इसमें कई तरह की सुविधा दी जाएंगी. जल्द ही इसका काम भी पूरा हो जाएगा. सब कुछ ठीक रहा तो नये साल से पहले इसका लोकार्पण भी होगा, जिससे रामगढ़ ताल पर क्षेत्र में बड़ों के साथ बच्चों के लिए भी एक बेहतरीन सुविधा उपलब्ध होगी. जिसका दूर दराज से आने वाले पर्यटक भी आनंद उठा सकेंगे.

यह भी पढ़ें : मुंबई और गोवा जैसा आनंद सीएम सिटी में उठा सकेंगे पर्यटक, रामगढ़ झील में चलेगा लग्जरी क्रूज

यह भी पढ़ें : पर्यटकों को भा रहा गोरखपुर का टूरिस्ट प्लेस, लगातार बढ़ रही संख्या

GDA डेढ़ एकड़ में तैयार कर रहा फन जोन (Video credit: ETV Bharat)

गोरखपुर : जिले में रामगढ़ झील पर्यटकों के आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र बन चुकी है. यह अब सिर्फ बड़ों के मनोरजन का केंद्र नहीं रहेगा. परिवार के साथ घूमने आने वालों के बच्चों के लिए भी अब यहां फन जोन विकसित होने जा रहा है. इसमें बच्चों को बॉलिंग वैली और पेंटबाॅल की सुविधा के साथ कई आकर्षक खेल प्वाइंट पीपीपी मॉडल पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण बनाने में जुटा है. जिस कड़ी में गोरखपुर विकास प्राधिकरण पर्यटकों के आकर्षण को लेकर नए-नए प्रयोग कर रहा है. यह परियोजना स्वीकृत होकर बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह के पास लगभग डेढ़ एकड़ जमीन में विकसित की जा रही है, जिसमें बच्चे रोमांच का अनुभव करेंगे. पेंटबाॅल बच्चों का काफी रोमांचकारी खेल है. इसी तरह जिप लाइन और बॉलिंग वैली भी उनका ध्यान खींचता है.

GDA डेढ़ एकड़ में तैयार कर रहा फन जोन
GDA डेढ़ एकड़ में तैयार कर रहा फन जोन (Photo credit: ETV Bharat)

रामगढ़ झील का क्षेत्र पर्यटकों का पसंदीदा जगह बन चुका है. यहां नौकायन पर बोटिंग की सुविधा जहां उपलब्ध है, वहीं झील में क्रूज का भी संचालन हो रहा है और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट भी बनकर तैयार हो चुका है. बड़ों के साथ आने वाले बच्चों के लिए यहां खेलने की कोई अलग से सुविधा नहीं थी, इसलिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने बच्चों की सुविधा के लिए फन जोन बनाने का निर्णय लिया और इस पर काम भी शुरू हो गया. जिसमें पेंटबाॅल और बॉलिंग वैली की सुविधा प्रदान कर बच्चों को आनंद प्रदान किया जाएगा.

रामगढ़ झील के किनारे बच्चे करेंगे जमकर मस्ती
रामगढ़ झील के किनारे बच्चे करेंगे जमकर मस्ती (Photo credit: ETV Bharat)

गोरखपुर विकास प्राधिकरण के वीसी आनंद वर्धन सिंह ने कहा कि इससे बच्चे भी आकर्षित होंगे और लोग परिवार के साथ यहां खिंचे चले आएंगे. इसी तरह जिप लाइन और बॉलिंग बॉल भी उनका ध्यान खींचेगा. इसके अतिरिक्त झूला और जंपिंग प्लेस भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके तैयार हो जाने पर पर्यटक गंभीर नाथ प्रेक्षागृह तक बच्चों को लेकर आनंद के लिए पहुंच सकेंगे.

रामगढ़ झील के किनारे बच्चे करेंगे जमकर मस्ती
रामगढ़ झील के किनारे बच्चे करेंगे जमकर मस्ती (Photo credit: ETV Bharat)

गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बताया कि बच्चों के लिए जो फन जोन बनाया जा रहा है इसमें कई तरह की सुविधा दी जाएंगी. जल्द ही इसका काम भी पूरा हो जाएगा. सब कुछ ठीक रहा तो नये साल से पहले इसका लोकार्पण भी होगा, जिससे रामगढ़ ताल पर क्षेत्र में बड़ों के साथ बच्चों के लिए भी एक बेहतरीन सुविधा उपलब्ध होगी. जिसका दूर दराज से आने वाले पर्यटक भी आनंद उठा सकेंगे.

यह भी पढ़ें : मुंबई और गोवा जैसा आनंद सीएम सिटी में उठा सकेंगे पर्यटक, रामगढ़ झील में चलेगा लग्जरी क्रूज

यह भी पढ़ें : पर्यटकों को भा रहा गोरखपुर का टूरिस्ट प्लेस, लगातार बढ़ रही संख्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.