श्रीनगर: पौड़ी के राजकीय गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में छात्रों ने सर्द मौसम में सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित कराए जाने के फैसले के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. छात्रों ने कॉलेज के मुख्य गेट के बाहर धरना दिया. साथ ही उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (UTU) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से मांग की है कि पहाड़ी क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया जाए.
छात्रों ने क्या कहा? गोविंद बल्लभ पंत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी घुड़दौड़ी (पौड़ी गढ़वाल) के छात्रों का कहना है कि 26 दिसंबर से शुरू होने वाली परीक्षा को फरवरी तक स्थगित किया जाना चाहिए. छात्र उत्कर्ष दुबे ने कहा कि इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आगे अगर बारिश या बर्फबारी हुई तो और भी ठंड पड़ेगी. ऐसे में सर्द मौसम में परीक्षा आयोजित करवाना छात्रों के लिए बेहद मुश्किल है. पहाड़ी क्षेत्रों की परिस्थितियां मैदानों से अलग होती हैं, लेकिन इसे नजर अंदाज कर छात्रों पर अनावश्यक दबाव डाला जा रहा है.
जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज की अन्य छात्रा आंचल का कहना है कि छात्र हितों को नजर अंदाज कर निर्णय लिया गया है. इस मौसम में यात्रा करना और परीक्षा की तैयारी करना काफी कठिन है. उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को पहाड़ी क्षेत्रों की जमीनी हकीकत को समझते हुए फैसला लेना चाहिए. कड़ाके की ठंड में परीक्षाओं की तैयारी करना छात्रों के लिए मुश्किल होता है.
मामले को लेकर उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से बातचीत की है. कोशिश की जा रही है कि छात्रों की समस्याओं को हल करते हुए उनकी परीक्षा की तिथियों में उचित बदलाव किया जाए. - यतेंद्र कुमार, प्रभारी निदेशक, जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज
ये भी पढ़ें-