ETV Bharat / state

गया से अपहृत बालक को पुलिस ने 30 घंटे में किया बरामद, पुरानी दुश्मनी में पड़ोसी ने किया था अगवा - सिटी एसपी प्रेरणा कुमार

गया के बाराचट्टी थाना क्षेत्र से पुरानी दुश्मनी में बबलू कुमार का उसके ही पड़ोसी ने अपहरण कर लिया था. गया पुलिस ने 30 घंटे के अंदर औरंगाबाद से बरामद कर लिया. सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पढ़ें, विस्तार से.

गया
गया
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 29, 2024, 9:58 PM IST

गया: बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र से अपहृत बालक बबलू कुमार को पुलिस ने 30 घंटे के अंदर पड़ोसी जिला औरंगाबाद से बरामद कर लिया. कांड में लिप्त 3 अपराधियों को गया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया गया है. फरार अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

इनकी हुई गिरफ्तारीः पकडे़ गये अपहर्ताओं में बोधगया थाना क्षेत्र का विकास कुमार व मनीष कुमार के अलावा गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र का अजय कुमार शामिल है. अपहरणकर्ताओं के पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया स्कॉर्पियो और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. पूछताछ में आरोपी अजय कुमार ने बताया कि बबलू की उसके पड़ोसी कल्लू उर्फ अरविंद कुमार से पुरानी दुश्मनी थी. इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया था.

क्या है मामलाः बबलू का अपहरण कर राजगीर ले जाया गया. वहां से अपहरणकर्ताओं ने व्हाट्सएप काॅल कर परिजनों से 5 लाख रुपए फिरौती मांगी थी. बबलू की परिजनों से मोबाइल पर बात भी कराई थी. उसके बाद बबलू के भाई प्रमोद कुमार ने बाराचट्टी थाना में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस को बताया कि बुधवार को पड़ोस के रहनेवाले कल्लू उर्फ अरविंद के साथ बाइक पर भाई बबलू गया था. देर शाम व्हाट्सएप काॅल आया और बोला बबलू का अपहरण कर लिए हैं. पांच लाख दो, तब छोड़ देगे, नहीं तो जान मार देगे.

"विशेष टीम गठित कर 30 घंटे के भीतर औरंगाबाद से बबलू को सकुशल बरामद कर लिया गया. वारदात में शामिल तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया. घटना में इस्तेमाल किया गया वाहन और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपी अजय कुमार ने बताया कि कल्लू उर्फ अरविंद कुमार से पुरानी दुश्मनी थी. इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया."- प्रेरणा कुमार, सिटी एसपी, गया

इसे भी पढ़ेंः गया से अगवा छात्र को पुलिस ने झारखंड से किया बरामद, फोन पर अपराधियों ने मांगी थी 5 लाख की फिरौती

इसे भी पढ़ेंः रिमांड होम में हुई दोस्ती, फिर अपहरण कर हत्या, शव को ठिकाने लगाने के बाद भी 30 लाख की डिमांड

गया: बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र से अपहृत बालक बबलू कुमार को पुलिस ने 30 घंटे के अंदर पड़ोसी जिला औरंगाबाद से बरामद कर लिया. कांड में लिप्त 3 अपराधियों को गया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया गया है. फरार अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

इनकी हुई गिरफ्तारीः पकडे़ गये अपहर्ताओं में बोधगया थाना क्षेत्र का विकास कुमार व मनीष कुमार के अलावा गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र का अजय कुमार शामिल है. अपहरणकर्ताओं के पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया स्कॉर्पियो और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. पूछताछ में आरोपी अजय कुमार ने बताया कि बबलू की उसके पड़ोसी कल्लू उर्फ अरविंद कुमार से पुरानी दुश्मनी थी. इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया था.

क्या है मामलाः बबलू का अपहरण कर राजगीर ले जाया गया. वहां से अपहरणकर्ताओं ने व्हाट्सएप काॅल कर परिजनों से 5 लाख रुपए फिरौती मांगी थी. बबलू की परिजनों से मोबाइल पर बात भी कराई थी. उसके बाद बबलू के भाई प्रमोद कुमार ने बाराचट्टी थाना में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस को बताया कि बुधवार को पड़ोस के रहनेवाले कल्लू उर्फ अरविंद के साथ बाइक पर भाई बबलू गया था. देर शाम व्हाट्सएप काॅल आया और बोला बबलू का अपहरण कर लिए हैं. पांच लाख दो, तब छोड़ देगे, नहीं तो जान मार देगे.

"विशेष टीम गठित कर 30 घंटे के भीतर औरंगाबाद से बबलू को सकुशल बरामद कर लिया गया. वारदात में शामिल तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया. घटना में इस्तेमाल किया गया वाहन और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपी अजय कुमार ने बताया कि कल्लू उर्फ अरविंद कुमार से पुरानी दुश्मनी थी. इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया."- प्रेरणा कुमार, सिटी एसपी, गया

इसे भी पढ़ेंः गया से अगवा छात्र को पुलिस ने झारखंड से किया बरामद, फोन पर अपराधियों ने मांगी थी 5 लाख की फिरौती

इसे भी पढ़ेंः रिमांड होम में हुई दोस्ती, फिर अपहरण कर हत्या, शव को ठिकाने लगाने के बाद भी 30 लाख की डिमांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.