गया: बिहार के गया में ड्यूटी के समय मोबाइल चलाना दो पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया. दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. दूसरी ओर वजीरगंज थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा को लाइन क्लोज किया गया है. मुन्ना कुमार वर्मा पर विभागीय कार्रवाई लंबित है. इसे लेकर एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. उनके स्थान पर नए थानेदार की पोस्टिंग की गई है.
"ड्यूटी के दौरान मोबाइल चलाने वाले दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जा रही है. वजीरगंज थानाध्यक्ष रहे मुन्ना कुमार वर्मा को वापस पुलिस केंद्र बुला लिया गया है. इनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई लंबित है. वजीरगंज थाना में वेंकटेश्वर ओझा को कमान दी गई है." -आशीष भारती, एसएसपी गया
दिनांक 19.08.24 को रक्षा बंधन के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतरी थाना के सशस्त्र बल के सिपाही-2931/अम्बुज कुमार और सिपाही-2912/प्रशांत कुमार को टेउसा बाजार में तैनात किया गया था। रक्षा बंधन के कारण टेउसा बाजार में भीड़-भाड़ बढ़ने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
— GAYA POLICE (गया (बिहार) पुलिस ) (@GAYAPOLICEBIHAR) August 26, 2024
ड्यूटी के बदले चला रहे थे मोबाइलः पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन इन्हे विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतरी थाना क्षेत्र में तैनात किया गया था. ड्यूटी करने के बजाय कुछ पुलिसकर्मी मोबाइल चला रहे थे. इसको लेकर एसएसपी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है.
वरीय पुलिस अधीक्षक गया को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि उस समय तैनात सशस्त्र बल के सिपाही अपने कर्तव्य का पालन न करते हुए सड़क किनारे खड़े होकर मोबाइल चला रहे थे। उक्त मामले की जांच हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक गया द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीमचक बथानी को निर्देशित किया गया था।
— GAYA POLICE (गया (बिहार) पुलिस ) (@GAYAPOLICEBIHAR) August 26, 2024
सड़क किनारे चला रहे थे मोबाइलः बताया जा रहा है कि अतरी थाना के सिपाही अंबुज कुमार और सिपाही प्रशांत कुमार को टेउसा बाजार में तैनात किया गया था. टेउसा बाजार में भीड़-भाड़ की स्थिति के बीच विधि व्यवस्था को बहाल रखने के लिए एसएसपी ने सख्त निर्देशित किया था लेकिन एसएसपी को सूचना मिली कि उक्त दोनों जवान अपने कर्तव्य का पालन न करते हुए सड़क किनारे खड़े होकर मोबाइल चला रहे थे.
जांचोपरांत प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया के द्वारा उक्त सशस्त्र बल के सिपाही को अपने कर्तव्य के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अनुशासनिक कारवाई प्रारंभ की जा रही है।
— GAYA POLICE (गया (बिहार) पुलिस ) (@GAYAPOLICEBIHAR) August 26, 2024
दोषी पाने पर निलंबितः इस मामले की जांच एसएसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीमचगक बथानी से कराई. जिसमें यह मामला सही पाया गया. जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया गया है. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि मुन्ना कुमार वर्मा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई लंबित था. जिसे लेकर उन्हें लाइन वापस बुला लिया गया है.
यह भी पढ़ेंः गया से दोनाली राइफल के साथ 2 हथियार तस्कर गिरफ्तार, बिहार STF का बड़ा एक्शन - BIHAR STF