गया : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गया में ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया. गया के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती ने संयुक्त रूप से ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया. इस दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधि मौजूद थे.
गया में लोकसभा चुनाव की तैयारी : निरीक्षण के दौरान ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस की पूर्ण सुरक्षा 24×7 रखने के निर्देश दिए गए. इसके अलावे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी रखने एवं अन्य कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए. इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी गया भी मौजूद थे. वहीं, कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए स्वीप कोषांग का गठन किया गया है.
कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र में जागरूकता अभियान : जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराज एसएम के निर्देश पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में विकास मित्र के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कोशिश है कि इलाकों में कम मतदान प्रतिशत को में बढ़ोतरी की जाए.
''समाहरणालय स्थित ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के दौरान कई आवश्यक निर्देश दिए गए हैं एवं ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस की पूर्ण सुरक्षा रखने और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी होने के निर्देश दिए गए हैं.''- डॉक्टर त्यागराजन एसएम, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, गया
ये भी पढ़ें :-
मसौढ़ी में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एसडीएम ने की बैठक, मतदान केंद्र वेरिफिकेशन को दिये निर्देश