ETV Bharat / state

राजा कर्ण तीरंदाजी में 9 गोल्ड जीतकर चैंपियन बनी गया की टीम, नन्हे तीरंदाजों का ढोल बाजे के साथ स्वागत - Raja Karna archery competition - RAJA KARNA ARCHERY COMPETITION

पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 6 से 8 अगस्त तक तृतीय राजा कर्ण राज्य स्तरीय तीरंदाजी की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में गया की तीरंदाजी की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी. चैंपियन बनने के बाद गया की टीम जब वापस लौटी, तो गया स्टेशन पर उनके ट्रेन से उतरने पर भव्य स्वागत किया गया. पढ़ें, विस्तार से.

गया में बच्चों का स्वागत.
गया में बच्चों का स्वागत. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 9, 2024, 6:08 PM IST

गया: बिहार के गया के नन्हे तीरंदाजों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा दिखाई. अपनी प्रतिभा के बलबूते पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित तृतीय राजा कर्ण राज्य स्तरीय तीरंदाजी की प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन बना. गया के तीरंदाज ने 9 गोल्ड जीते. वहीं 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते. चैंपियन बनकर तीरंदाजी की टीम आज गया लौटी, तो उनका भव्य स्वागत हुआ. इसके पूर्व भी गया के तीरंदाजों ने कई मेडल हासिल किए हैं.

गया की तीरंदाजी टीम.
गया की तीरंदाजी टीम. (ETV Bharat)

"बच्चों की प्रतिभा को तराश रहे हैं. बच्चे राज्य और देश स्तर पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी कोशिश यह हो रही है, कि बच्चों को ओलंपिक में खेलने के लायक तैयार किया जाए."- जयप्रकाश, कोच तीरंदाजी

गया में बच्चों का किया गया स्वागत.
गया में बच्चों का किया गया स्वागत. (ETV Bharat)
विजेता टीम.
विजेता टीम. (ETV Bharat)

ढोल बाजे के साथ स्वागतः चैंपियन बनने के बाद शुक्रवार की सुबह को ट्रेन से तीरंदाजों की टीम पटना से गया पहुंची. गया स्टेशन पर इन तीरंदाजों का भव्य स्वागत किया गया. गया के खेल प्रेमियों ने गया जंक्शन पहुंचकर सभी तीरंदाजों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया. वहीं, इस दौरान ढोल बाजे की व्यवस्था थी. ढोल बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया. ढोल बाजे के बीच स्वागत से बच्चों में काफी खुशी दिख रही थी. स्टेशन से लेकर स्टेशन परिसर के बाहर तक ढोल बाजे के साथ तीरंदाजों का स्वागत हुआ.

गया में बच्चों का किया गया स्वागत.
गया में बच्चों का किया गया स्वागत. (ETV Bharat)
गया में बच्चों का किया गया स्वागत.
गया में बच्चों का स्वागत. (ETV Bharat)

देश का नाम करेंगे रोशन: खेल प्रेमी आशुतोष कुमार उर्फ बड़े ने बताया कि हमें काफी खुशी है, कि जिले के छोटे-छोटे बच्चे जो तीरंदाजी में काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और मेडल जीतकर ला रहे हैं. उनके गया लौटने की जानकारी मिलने के बाद हम सभी खेल प्रेमी ने मिलकर उनका भव्य स्वागत किया है. हमें विश्वास है, कि यह बच्चे आगे चलकर जिले का नाम राज्य, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे.

ट्रेन से गया पहुंचे विजेता टीम के सदस्य.
ट्रेन से गया पहुंचे विजेता टीम के सदस्य. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः 35000 रोजगार.. प्रतिदिन करोड़ों का कारोबार, दूसरे देश तक में निर्यात होता है बिहार के इस गांव का बना कपड़ा - NATIONAL HANDLOOM DAY 2024

इसे भी पढ़ेंः हिंदू बुनकर बुनाई तो मुस्लिम परिवार करते हैं सिलाई, तीर्थयात्रियों के लिए महाकाल की तर्ज पर गया में विष्णु चरण चिह्न का वस्त्र तैयार - Shri Vishnupad Temple

गया: बिहार के गया के नन्हे तीरंदाजों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा दिखाई. अपनी प्रतिभा के बलबूते पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित तृतीय राजा कर्ण राज्य स्तरीय तीरंदाजी की प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन बना. गया के तीरंदाज ने 9 गोल्ड जीते. वहीं 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते. चैंपियन बनकर तीरंदाजी की टीम आज गया लौटी, तो उनका भव्य स्वागत हुआ. इसके पूर्व भी गया के तीरंदाजों ने कई मेडल हासिल किए हैं.

गया की तीरंदाजी टीम.
गया की तीरंदाजी टीम. (ETV Bharat)

"बच्चों की प्रतिभा को तराश रहे हैं. बच्चे राज्य और देश स्तर पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी कोशिश यह हो रही है, कि बच्चों को ओलंपिक में खेलने के लायक तैयार किया जाए."- जयप्रकाश, कोच तीरंदाजी

गया में बच्चों का किया गया स्वागत.
गया में बच्चों का किया गया स्वागत. (ETV Bharat)
विजेता टीम.
विजेता टीम. (ETV Bharat)

ढोल बाजे के साथ स्वागतः चैंपियन बनने के बाद शुक्रवार की सुबह को ट्रेन से तीरंदाजों की टीम पटना से गया पहुंची. गया स्टेशन पर इन तीरंदाजों का भव्य स्वागत किया गया. गया के खेल प्रेमियों ने गया जंक्शन पहुंचकर सभी तीरंदाजों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया. वहीं, इस दौरान ढोल बाजे की व्यवस्था थी. ढोल बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया. ढोल बाजे के बीच स्वागत से बच्चों में काफी खुशी दिख रही थी. स्टेशन से लेकर स्टेशन परिसर के बाहर तक ढोल बाजे के साथ तीरंदाजों का स्वागत हुआ.

गया में बच्चों का किया गया स्वागत.
गया में बच्चों का किया गया स्वागत. (ETV Bharat)
गया में बच्चों का किया गया स्वागत.
गया में बच्चों का स्वागत. (ETV Bharat)

देश का नाम करेंगे रोशन: खेल प्रेमी आशुतोष कुमार उर्फ बड़े ने बताया कि हमें काफी खुशी है, कि जिले के छोटे-छोटे बच्चे जो तीरंदाजी में काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और मेडल जीतकर ला रहे हैं. उनके गया लौटने की जानकारी मिलने के बाद हम सभी खेल प्रेमी ने मिलकर उनका भव्य स्वागत किया है. हमें विश्वास है, कि यह बच्चे आगे चलकर जिले का नाम राज्य, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे.

ट्रेन से गया पहुंचे विजेता टीम के सदस्य.
ट्रेन से गया पहुंचे विजेता टीम के सदस्य. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः 35000 रोजगार.. प्रतिदिन करोड़ों का कारोबार, दूसरे देश तक में निर्यात होता है बिहार के इस गांव का बना कपड़ा - NATIONAL HANDLOOM DAY 2024

इसे भी पढ़ेंः हिंदू बुनकर बुनाई तो मुस्लिम परिवार करते हैं सिलाई, तीर्थयात्रियों के लिए महाकाल की तर्ज पर गया में विष्णु चरण चिह्न का वस्त्र तैयार - Shri Vishnupad Temple

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.