रतलाम। जिले के जावरा में शुक्रवार को गणेश प्रतिमा के सामने गोवंश के अंग मिलने से स्थिति तनाव पूर्ण हो गई. क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैलने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. कमल टॉकीज क्षेत्र स्थित गणेश मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने गोवंश के अंग फेंक दिए. सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो मंदिर का दृश्य देखकर अन्य लोगों को सूचना दी. इसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और जावरा शहर बंद करवाने निकल पड़े. आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित भीड़ सड़क पर उतर आई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को अश्रु गैस के गोले भी छोड़ने पड़े है.
रतलाम में मिला कटा हुआ गोवंश
यह पूरा घटनाक्रम जावरा के कमल टॉकीज क्षेत्र का है. जहां स्थित गणेश मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने गोवंश का कटा हुआ सिर फेंक दिया. सुबह पुजारी ने यह सब देखा तो स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचना दी गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ मौके पर जमा होने लगी और आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जावरा शहर बंद करने का प्रयास किया. घटना की सूचना पर जिले और आसपास का पुलिस बल जावरा में तैनात कर दिया गया है.
यहां पढ़ें... जनार्दन मिश्रा को मुस्लिम बहनों ने बांधी राखी, BJP सांसद ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद, वीडियो वायरल |
शहर में तनावपूर्ण स्थिति
बहरहाल स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में है. पुलिस के अधिकारी लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जावरा पुलिस आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी जांच रही है. पुलिस ने आरोपी को चिन्हित कर उसके अवैध मकान को जमींदोज कर दिया है. शहर में माहौल बिगड़ने की यह पहली बड़ी घटना है. जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है.