ETV Bharat / state

रतलाम के जावरा में मिले गोवंश के अंग, शहर में तनावपूर्ण स्थिति, बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात - Gauvansh Pieces Found In Ratlam

रतलाम में कटा हुआ गोवंश मिलने से हिंदू संगठन आक्रोशित हो गए हैं. शहर में तनावपूर्ण स्थिति देखते हुए प्रशासन में तुरंत पुलिस बल तैनात कर दिया है.

GAUVANSH PIECES FOUND IN RATLAM
रतलाम के जावरा में मिले गोवंश के अंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 3:34 PM IST

रतलाम। जिले के जावरा में शुक्रवार को गणेश प्रतिमा के सामने गोवंश के अंग मिलने से स्थिति तनाव पूर्ण हो गई. क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैलने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. कमल टॉकीज क्षेत्र स्थित गणेश मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने गोवंश के अंग फेंक दिए. सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो मंदिर का दृश्य देखकर अन्य लोगों को सूचना दी. इसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और जावरा शहर बंद करवाने निकल पड़े. आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित भीड़ सड़क पर उतर आई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को अश्रु गैस के गोले भी छोड़ने पड़े है.

रतलाम के जावरा में मिले गोवंश के अंग (ETV Bharat)

रतलाम में मिला कटा हुआ गोवंश

यह पूरा घटनाक्रम जावरा के कमल टॉकीज क्षेत्र का है. जहां स्थित गणेश मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने गोवंश का कटा हुआ सिर फेंक दिया. सुबह पुजारी ने यह सब देखा तो स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचना दी गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ मौके पर जमा होने लगी और आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जावरा शहर बंद करने का प्रयास किया. घटना की सूचना पर जिले और आसपास का पुलिस बल जावरा में तैनात कर दिया गया है.

यहां पढ़ें...

जबलपुर में ईद मिलाद-उन-नबी के दिन जुलूस-ए-मोहम्मदी में लगे 'सर तन से जुदा के नारे', हिंदूवादी संगठनों ने घेरा थाना

जनार्दन मिश्रा को मुस्लिम बहनों ने बांधी राखी, BJP सांसद ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद, वीडियो वायरल

शहर में तनावपूर्ण स्थिति

बहरहाल स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में है. पुलिस के अधिकारी लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जावरा पुलिस आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी जांच रही है. पुलिस ने आरोपी को चिन्हित कर उसके अवैध मकान को जमींदोज कर दिया है. शहर में माहौल बिगड़ने की यह पहली बड़ी घटना है. जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है.

रतलाम। जिले के जावरा में शुक्रवार को गणेश प्रतिमा के सामने गोवंश के अंग मिलने से स्थिति तनाव पूर्ण हो गई. क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैलने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. कमल टॉकीज क्षेत्र स्थित गणेश मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने गोवंश के अंग फेंक दिए. सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो मंदिर का दृश्य देखकर अन्य लोगों को सूचना दी. इसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और जावरा शहर बंद करवाने निकल पड़े. आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित भीड़ सड़क पर उतर आई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को अश्रु गैस के गोले भी छोड़ने पड़े है.

रतलाम के जावरा में मिले गोवंश के अंग (ETV Bharat)

रतलाम में मिला कटा हुआ गोवंश

यह पूरा घटनाक्रम जावरा के कमल टॉकीज क्षेत्र का है. जहां स्थित गणेश मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने गोवंश का कटा हुआ सिर फेंक दिया. सुबह पुजारी ने यह सब देखा तो स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचना दी गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ मौके पर जमा होने लगी और आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जावरा शहर बंद करने का प्रयास किया. घटना की सूचना पर जिले और आसपास का पुलिस बल जावरा में तैनात कर दिया गया है.

यहां पढ़ें...

जबलपुर में ईद मिलाद-उन-नबी के दिन जुलूस-ए-मोहम्मदी में लगे 'सर तन से जुदा के नारे', हिंदूवादी संगठनों ने घेरा थाना

जनार्दन मिश्रा को मुस्लिम बहनों ने बांधी राखी, BJP सांसद ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद, वीडियो वायरल

शहर में तनावपूर्ण स्थिति

बहरहाल स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में है. पुलिस के अधिकारी लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जावरा पुलिस आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी जांच रही है. पुलिस ने आरोपी को चिन्हित कर उसके अवैध मकान को जमींदोज कर दिया है. शहर में माहौल बिगड़ने की यह पहली बड़ी घटना है. जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.