नई दिल्ली/नोएडा: सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब ईवीएम मशीनों में बंद प्रत्याशियों के किस्मत के फैसले की घड़ी नजदीक आ गई है. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के मतों की गणना नोएडा फेज दो स्थित फूल मंडी और बुलंदशहर में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी. पुलिस प्रशासन ने मतगणना के लिए तैयारी पूरी कर ली हैं. कल सुबह 8 बजे सील बंद स्ट्रांग रूम से ईवीएम को निकाला जाएगी. प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम की सील को खोला जाएगा. इसके बाद ईवीएम को मतगणना के लिए टेबल पर ले जाया जाएगा. इसके लिए अलग से कारिडोर बनाया जाएगा
26 अप्रैल को हुई थी वोटिंग: गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा, गठबंधन प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नागर, बसपा उम्मीदवार राजेंद्र सिंह सोलंकी समेत कुल 15 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतदाताओं ने किया था. गौतमबुद्ध नगर सीट पर 53.66 प्रतिशत मतदान हुआ था.
नोएडा-दादरी के लिए 21-21 टेबल व जेवर के लिए 14 पर होगी गणना: जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि मतगणना के लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं. नोएडा और दादरी में बूथों की संख्या बहुत ज्यादा है इसलिए वहां पर 21-21 टेबल लगाई जाएगी. जेवर में 14 टेबल लगाई गई है. खुर्जा और सिकंदराबाद में भी 14-14 टेबल लगाई गई है. मतगणना कार्मिकों की ट्रेनिंग हमने दी है कि उन्हें किन-किन बातों का ध्यान रखना है.
यह भी पढ़ें- एग्जिट पोल के अनुमान में मोदी सरकार की हैट्रिक, जानें यूपी समेत सभी राज्यों में कौन किस पर भारी
सुरक्षा की त्रिस्तरीय व्यवस्था: काउंटिंग हॉल में किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. काउंटिंग हॉल पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से लैस रहेगा. एक एक चीज की रिकॉर्डिंग की जाएगी, जिसका लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा. टेबल पर पोस्टल बैलट की काउंटिंग की व्यवस्था की गई है, सबसे पहले पोस्टल बैलट की काउंटिंग होगी. हीट वेब को देखते हुए पीने का पानी, डॉक्टर की टीम और एंबुलेंस भी मौके पर रहेगी.
शुरुआती एक घंटे में आएगा पहला रुझानः फूल मंडी मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए अलग-अलग गेट निर्धारित किए गए हैं. गेट नंबर पांच से प्रत्याशी व उनके एजेंट को प्रवेश मिलेगा. मतगणना कर्मी व मीडिया कर्मी को गेट नंबर दो से प्रवेश मिलेगा. मतगणना स्थल के सौ मीटर के दायरे में बैरिकेड लगाए गए हैं. इस दायरे में केवल अनुमति प्राप्त लोगों को ही प्रवेश का अधिकार होगा.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में नहीं चला केजरीवाल का 'इमोशनल कार्ड', Exit Poll ने साफ कर दिया पूरा पॉलिटिकल सीन