वाराणसी: ग्रेजुएट एप्टीट्यू़ड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी गेट की परीक्षा का परिणाम आ गया है. इस परीक्षा परिणाम में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के तीन छात्र टॉपर बने हैं. तीनों छात्रों ने भू-विज्ञान संस्थान के भू-भौतिकी विभाग से एमएससी टेक की परीक्षा पास की है. खास बात ये है कि ऑल इंडिया रैंकिंग में शुरुआती तीन नाम बीएचयू के इन तीन छात्रों के हैं. वहीं टॉप रैंकिंग में नाम आने को लेकर ये छात्र काफी खुश हैं. इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी इनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. भू-भौतिकी विभाग के प्रोफेसर्स ने भी इनकी सफलता में खुशी जाहिर की है.
आईआईटी में एडमिशन पाने के लिए ग्रेजुएट एप्टीट्यू़ड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी गेट की परीक्षा कराई जाती है. शनिवार देर शाम इस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. गेट की परीक्षा की जिम्मेदारी इस बार IIMC बंगलुरू के पास थी. इसी साल फरवरी में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. छात्रों को इसके परिणाम का इंतजार था. जब परिणाम आया तो वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खुशी का दिन लेकर आया. ऑल इंडिया रैंकिंग के टॉप रैंकिंग में यहां के तीन छात्रों शिवम, सार्थक और अभिनव का नाम था. ये तीनों ही छात्र बीएचयू के विज्ञान संस्थान के छात्र हैं.
तीनों छात्रों ने बीएचयू से की है पढ़ाई: ऑल इंडिया रैंकिंग में पहले स्थान पर बीएचयू के छात्र शिवम हैं. गोरखपुर के रहने वाले शिवम ने गेट 2024 की परीक्षा में 75.33 प्रतिशत अंक हासिल किया है. शिवम ने बीएचयू से बीएससी मैथमेटिक्स ऑनर्स किया है. इसके बाद यहीं से भूभौतिकी विभाग से एमएससी टेक की परीक्षा पास की है. वहीं दूसरे स्थान पर सार्थक हैं. उत्तराखंड के रहने वाले सार्थक ने पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद इसी साल बीएचयू के भूभौतिकी विभाग से एमएससी टेक किया है. फिलहाल वह भूकंप विज्ञान में शोध कर रहे हैं. वहीं तीसरे स्थान पर रहे अभिनव बीएचयू से भौतिक विज्ञान में बीएससी ऑनर्स किया. इसके बाद भूभौतिकी विज्ञान से एमएससी टेक की परीक्षा पास की है.
परिजनों और शिक्षकों का रहा योगदान: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों का नाम टॉप रैंक में आने पर विभाग के शिक्षक भी काफी खुश हैं. भूभौतिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. ज्ञान प्रकाश सिंह और प्रो. मनोज श्रीवास्तव के साथ ही छात्रों ने अन्य शिक्षकों को इस सफलता का श्रेय दिया है. छात्रों का कहना है कि हमारी लगन और शिक्षकों के प्रयास से ही हमें ये सफलता मिल सकी है. बता दें कि इन तीनों ही छात्रों ने भूभौतिकी विभाग से एमसएससी टेक की परीक्षा पास की है. शिवम के पिता एलआईसी एजेंट का काम करते हैं. वहीं सार्थक के पिता किसानी का काम करते हैं और अभिनव के पिता भी किसान हैं. सभी छात्रों ने अपने परिजनों को भी इस सफलता में श्रेय दिया है.
ये भी पढ़ें- जयंत चौधरी को बड़ा झटका, रालोद के राष्ट्रीय महासचिव अकीलुर्रहमान खां सपा में शामिल