गुरुग्राम : हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम के कादीपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री से गैस लीक होने से हड़कंप मच गया. दरअसल जिला प्रशासन को सुबह 11 बजे ख़बर मिली थी कि फैक्ट्री से गैस लीक हो रही है. अचानक हुए गैस लीकेज के बाद लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन होने लगी. जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ को इसकी ख़बर दी गई.
NDRF ने संभाला मोर्चा : मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर तकरीबन 1 बजे एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया. इस दौरान एहतियात के तौर पर फैक्ट्री के साथ-साथ पूरे इलाके को खाली करा दिया गया. मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड, NDRF की टीम ने मोर्चा संभाला.
अमोनिया के रिसाव की दी गई थी ख़बर : इसके साथ ही लोगों के आने-जाने पर रोक भी लगा दी गई. हालांकि शुरुआती सूचना ये थी कि फैक्ट्री से अमोनिया गैस लीक हो रही है, लेकिन जांच करने के बाद पता चला कि अमोनिया का नहीं बल्कि हाइड्रोजन सल्फाइड और क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ था. एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया कि फैक्ट्री के अंदर से गैस का रिसाव हो रहा है. हालांकि टीम ने सैंपल को जांच के लिए लैब में भेज दिया है. फिलहाल हालात पूरी तरह से काबू में है और जान माल के नुकसान की कोई ख़बर नहीं है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा,दिल्ली NCR में जबर्दस्त बारिश, सड़कें हुई लबालब, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
ये भी पढ़ें : हरियाणा में फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 8 IAS और 4 HCS अफसरों का तबादला
ये भी पढ़ें : पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतकर देश लौटे सरबजोत सिंह, दिल्ली में ग्रैंड वेलकम, हरियाणा CM ने की वीडियो कॉलिंग