छपरा: बिहार के छपरा-वाराणसी रेल खंड के गौतम स्थान स्टेशन पर आज डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस की दो बोगियों के बीच जॉइंट में आग लग गई. इसे देखते ही यात्रियों ने हो हल्ला करना शुरू कर दिया. जिसके बाद तत्काल गार्ड और ड्राइवर ने ट्रेन को गौतम स्थान स्टेशन पर रोक दिया. मौके पर रेलवे कर्मी जमा हो गए और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद रेल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.
बोगियों के बीच जॉइंट से उठा धुआं: आग लगने के बाद ट्रेन को काफी देर तक गौतम स्थान स्टेशन पर रोका गया. बता दें कि यह ट्रेन जब गौतम स्थान स्टेशन पार कर रही थी तभी लोगों ने दो बोगियों के बीच जॉइंट से धुआं उठते हुए देखा. उसके बाद लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. बाद में स्टेशन कर्मचारियों के द्वारा गार्ड और ड्राइवर को ट्रेन रोकने को कहा गया. सूचना मिलते ही गार्ड ड्राइवर ने इस ट्रेन को गौतम स्थान स्टेशन पर रोका. जिसके बाद ट्रेन में रखे फायरफाइटर के सहारे आग को काबू करने का प्रयास किया गया और काफी मशक्कत के बाद ट्रेन में लगी आग पर काबू पाया गया.
रेल यात्रियों की सतर्कता से टली बड़ी घटना: गौरतलब हो कि यह एक बड़ी घटना थी लेकिन समय रहते रेल कर्मचारियों की सतर्कता और स्थानीय लोगों के प्रयास से इस आग पर काबू पाया जा सका है. रेल यात्रियों और रेल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के बाद राहत की सांस ली है. वहीं छपरा स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि ट्रेन को छपरा लाया गया और इसकी मरम्मत की गई है. इसके बाद आगे के लिए इसे रवाना कर दिया गया है.
"दो बोगियों के बीच जॉइंट में आग लग गई. इसे देखते ही यात्रियों ने हो हल्ला करना शुरू कर दिया. जिसके बाद तत्काल गार्ड और ड्राइवर ने ट्रेन को गौतम स्थान स्टेशन पर रोका दिया गया. आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन की छपरा में मरम्मत की गई और फिर रवाना किया गया."- राजन कुमार, स्टेशन प्रबंधक, छपरा