गढ़वा/ पलामूःगढ़वा पुलिस ने करोड़ों की लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने एक इंटरस्टेट लुटेरा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से लूट का साढ़े तीन किलो सोना और हथियार बरामद किया है. गिरफ्तार लुटेरा झारखंड और छत्तीसगढ़ में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
13 फरवरी को ओम अलंकार ज्वेलर्स दुकान में हुई थी लूट
दरअसल, गढ़वा बाजार में 13 फरवरी की शाम बाइक सवार अपराधियों ने ओम अलंकार ज्वेलर्स नामक दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की थी. पूरे मामले में गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडे के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई थी.
नगवा इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने अपराधी को धर दबोचा
एसआईटी पिछले कई दिनों से लगातार पलामू, गढ़वा और छत्तीसगढ़ की इलाके में छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली थी छत्तीसगढ़ जेल से बाहर निकलने के बाद दीपक डोम नामक अपराधी ने अपने गिरोह के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया. दीपक डोम गढ़वा के नगवा के इलाके का रहने वाला. एसआईटी को सूचना मिली थी कि दीपक इलाके में ठिकाना बनाए हुए है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने नगवा में छापेमारी कर दीपक को गिरफ्तार कर लिया.
लूट का सोना और हथियार बरामद
आरोपी दीपक के पास से पुलिस ने लूट का साढ़े तीन किलो सोना, दो देसी पिस्तौल, 16 गोली समेत कई सामग्री बरामद की है. पुलिस ने सोने के सभी जेवर बरामद कर लिया है. लूट की घटना में शामिल बुकी सोनी जो पलामू के चैनपुर का रहने वाला है और अजीत साव अब तक फरार हैं. गढ़वा पुलिस के अनुसार दीपक छत्तीसगढ़ में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
पहले भी कई लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है आरोपी
छत्तीसगढ़ में रायपुर जेल से बाहर निकालने के बाद दीपक गढ़वा के इलाके में बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आया था. इसी क्रम में अलंकार ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया था. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने सोने के जेवर को अरहर की खेत में छुपा दिया था.
ये भी पढ़ें-
गढ़वा में ज्वेलरी दुकान से डेढ़ करोड़ की लूट, ग्राहक बनकर आए अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
ज्वेलरी दुकान में लूट के चार आरोपी गिरफ्तार, बिहार-झारखंड में कई घटनाओं को दिया था अंजाम