ETV Bharat / state

गढ़ाकोटा में देर रात घर पहुंचा पति, तो संदिग्ध हालत में मिला परिवार, पत्नी-बेटे की मौत - Garhakota Woman Son Died

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 3:42 PM IST

गढ़ाकोटा में संदिग्ध हालत में महिला और उसके बेटे की मौत हो गई. जबकि बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें जब पति घर पहुंचा तो पत्नी का शव पड़ा हुआ था और दोनों बच्चे बिस्तर पर बेसुध लेटे हुए थे. तीनों को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने दो को मृत घोषित किया.

GARHAKOTA WOMAN SON DIED
गढ़ाकोटा पत्नी-बेटे की मौत (ETV Bharat)

सागर: गढ़ाकोटा के राम वार्ड में सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला रीना पटेल ने बीती रात अपने घर में मृत मिली. वहीं बिस्तर पर उसका 10 साल का बेटा और डेढ़ साल की बेटी बेसुध अवस्था में मिले. देर रात रीना पटेल का पति घर पहुंचा तो ये नजारा देखकर होश उड़ गए. उसने दरवाजा तोड़ा और तीनों को अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां डॉक्टर ने महिला और 10 साल के बेटे को मृत घोषित कर दिया. डेढ़ साल की बेटी की स्थिति गंभीर है, उसे सागर रेफर किया है.

वहीं महिला के मायके पक्ष ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि यह वारदात क्यों और कैसे हुई.

संदिग्ध हालत में मिला परिवार (ETV Bharat)

क्या है मामला

गढ़ाकोटा थाना के मुताबिक राम वार्ड के लोकेन्द्र पटेल ने सुबह थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके भाई देवीप्रसाद पटेल रात में जब घर पहुंचे, तो बहुत देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद उनकी पत्नी रीना पटेल (31) ने दरवाजा नहीं खोला. काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो देवीप्रसाद ने खिड़की से जाकर देखा, तो उसकी पत्नी रीना मृत पड़ी हुई थी. जिसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा, तो रीना का शव पड़ा था, और उसके दोनों बच्चे पास के बिस्तर में संदिग्ध हालत में बेसुध पड़े हुए थे.

परिजन तत्काल उन्हें अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद रीना पटेल और दस साल के बेटे नीरज पटेल को मृत घोषित कर दिया. जबकि डेढ़ साल की बच्ची परी पटेल को सागर रेफर किया. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं महिला के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

यहां पढ़ें...

नर्मदापुरम में उजड़ गया परिवार, पति-पत्नी ने बच्चे के साथ किया सुसाइड, यहां मिले शव

पत्नी ने किया चरित्र पर संदेह तो पति ने की आत्महत्या, बाद में पत्नी ने भी किया सुसाइड अटेम्प्ट

क्या कहना है पुलिस का

थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि 'मामले की जांच की जा रही है. एफएसएल टीम द्वारा जांच की गई है. किस कारण से ये घटना घटी, पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल दोनों मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं.

सागर: गढ़ाकोटा के राम वार्ड में सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला रीना पटेल ने बीती रात अपने घर में मृत मिली. वहीं बिस्तर पर उसका 10 साल का बेटा और डेढ़ साल की बेटी बेसुध अवस्था में मिले. देर रात रीना पटेल का पति घर पहुंचा तो ये नजारा देखकर होश उड़ गए. उसने दरवाजा तोड़ा और तीनों को अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां डॉक्टर ने महिला और 10 साल के बेटे को मृत घोषित कर दिया. डेढ़ साल की बेटी की स्थिति गंभीर है, उसे सागर रेफर किया है.

वहीं महिला के मायके पक्ष ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि यह वारदात क्यों और कैसे हुई.

संदिग्ध हालत में मिला परिवार (ETV Bharat)

क्या है मामला

गढ़ाकोटा थाना के मुताबिक राम वार्ड के लोकेन्द्र पटेल ने सुबह थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके भाई देवीप्रसाद पटेल रात में जब घर पहुंचे, तो बहुत देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद उनकी पत्नी रीना पटेल (31) ने दरवाजा नहीं खोला. काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो देवीप्रसाद ने खिड़की से जाकर देखा, तो उसकी पत्नी रीना मृत पड़ी हुई थी. जिसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा, तो रीना का शव पड़ा था, और उसके दोनों बच्चे पास के बिस्तर में संदिग्ध हालत में बेसुध पड़े हुए थे.

परिजन तत्काल उन्हें अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद रीना पटेल और दस साल के बेटे नीरज पटेल को मृत घोषित कर दिया. जबकि डेढ़ साल की बच्ची परी पटेल को सागर रेफर किया. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं महिला के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

यहां पढ़ें...

नर्मदापुरम में उजड़ गया परिवार, पति-पत्नी ने बच्चे के साथ किया सुसाइड, यहां मिले शव

पत्नी ने किया चरित्र पर संदेह तो पति ने की आत्महत्या, बाद में पत्नी ने भी किया सुसाइड अटेम्प्ट

क्या कहना है पुलिस का

थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि 'मामले की जांच की जा रही है. एफएसएल टीम द्वारा जांच की गई है. किस कारण से ये घटना घटी, पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल दोनों मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.