पटनाः बिहार के पटना में गांजा तस्कर उपमुखिया को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई धनरुआ थाना के नदवां बाजार स्थित रेलवे स्टेशन के पास छापेमारी कर की. नदवां पंचायत के उपमुखिया श्यामू राम को गांजा बेचते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.
अन्य दुकानदार भी इसमें शामिलः पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना मिल रही थी कि नदवां बाजार में उपमुखिया समेत कुछ अन्य दुकानदार चोरी छुपे गांजा बेचने का धंधा कर रहे हैं. इधर पुलिस उसे दबोचने के लिए मौके की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने छापेमारी कर मौके से नदवां पंचायत के उपमुखिया सह नदवां नई हवेली निवासी श्यामू राम और एक अन्य दुकानदार बहरामपुर के हरखित प्रसाद का पुत्र वृज कुमार को 110 ग्राम गांजा के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया था.
चर्चाओं का दौर जारीः बताया जाता है उक्त धंधेबाजों के द्वारा दस दस ग्राम का पुड़िया बनाकर उसमें गांजा भरकर ग्राहकों को बेचते थे. इधर उपमुखिया की इस मामले में गिरफ्रतारी होने के बाद पूरे पंचायत में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था. लोग कह रहे हैं कि उपमुखिया ने गांव में कोई विकास कर्य नहीं किया और आज गांजा के साथ पकड़ा गया.
पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ाः दरअसल बताया जाता है कि उप मुखिया श्यामू राम अन्यत्र जगह से गंजा इकट्ठा कर उसे छोटे-छोटे पुड़िया बनाकर रखते थे और उसे मार्केट में सेल कर रहे थे. जिसकी भनक पुलिस को लगी थी लेकिन पंचायत के उप मुखिया होने के नाते सीधे तौर पर उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही थी. मौके में तलाश में लगी पुलिस ने आज रंगे हाथ दबोच लिया.
"गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी मिली थी कि नदवां पंचायत के उप मुखिया श्यामू राम गांजा बेचते हैं. एक जनप्रतिनिधि के नाते सीधे तौर पर गिरफ्तार करना आसान नहीं था. पहले उसके पीछे सादे लिबास में पुलिस कर्मियों को लगाया गया और उसके बाद मौका देख रंगे हाथ गांजा की पुड़िया के साथ उन्हें गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -ललित विजय, थानाध्यक्ष धनरूआ