दुर्ग: दुर्ग जिले में इन दिनों अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, पुलिस विभाग भी लगातार अपराधियों पर नकेल कसती नजर आ रहा है. जिले में अलग-अलग अपराधों में 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिले के कोसानाला टोल प्लाजा में चाकू दिखा कर लूट मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.वहीं, सुपेला में नौकरी के नाम पर ठगी के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार हुए हैं. इसके अलावा सुपेला में 40 किलो गांजा के साथ एक शख्स गिरफ्तार हुआ है.
चाकू के नोख पर लूट: जिले के सुपेला थाना के कोसानाला टोल प्लाजा पर शनिवार रात एक ट्रक चालक से चाकू की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये बदमाश आधीरात को ट्रक रुकवा कर चालक को चाकू दिखाकर 3000 रुपए और मोबाइल लूट लिए. इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की और दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लूट के 1740 रुपए और मोबाइल बरामद किया गया. आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.
महाराष्ट्र निवासी विक्की देवीदास उईके ने सुपेला थाना में शिकायत दर्ज कराई कि वह ट्रक लेकर मुंबई जा रहा था. शनिवार आधीरात लगभग 1:30 बजे कोसानाला टोलप्लाजा के पास दो बदमाशों ने चाकू की नोंक पर उसके जेब में रखे 3000 नगदी और मोबाइल को लूट कर भाग गए. सुपेला पुलिस ने शिकायत के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. दोनों ने अपराध कबूल कर लिया. दोनों आदतन अपराधी हैं. -सुखविंदर राठौर, एएसपी
नौकरी के नाम पर ठगी: नौकरी लगाने के नाम से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये चारों ग्रामीण क्षेत्र के भोले-भाले पढ़े-लिखे नवयुवको को मंत्रालय और अन्य विभागों में नौकरी लगाने के नाम 71 लाख रुपये की धोखाधड़ी किए थे. आरोपियों ने अब तक 15-20 से भी अधिक लोगों को नौकरी का झांसा देकर ठगी किया है. सुपेला थाने में तिवेन्द्र कुमार सिन्हा और अन्य पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाशी शुरू की. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया है. फिलहाल मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
40 किलो गांजा जब्त: जिले में लोकसभा चुनाव को देखते हुए वाहनों की चेकिंग सरहदी इलाकों में तेज कर दी गई है. इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक शख्स बैग में नशे का सामान लेकर बेच रहा है. सूचना पाकर पुलिस ने घेराबंदी कर शख्स को हिरासत में लिया. शख्स के पास से 40 किलो गांजा जब्त किया गया. जब्त गांजे की कीमत 8 लाख बताई जा रही है.