गया: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में पुलिस द्वारा लगातार विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान गया में पुलिस ने एक तस्कर को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को जिले के पंचायती अखाड़ा के समीप से मिली. पुलिस को विशेष चेेकिंग अभियान में 7.9 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. जिसे तस्कर द्वारा पैकेट में डालकर तस्करी किया जा रहा था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है.
विशेष जांच अभियान चलाया गया: दरअसल, लोकसभा से पूर्व अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर गया पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान कोतवाली थाना अंतर्गत पंचायती अखाड़ा के समीप चलाया जा रहा था. इसी क्रम में सूचना मिली कि एक व्यक्ति बैग में गांजा लेकर जा रहा है. सूचना के बाद कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक के पास रहे बैग में गांजा भरा था.
बैग से गांजा के कई पैकेट बरामद: बरामद बैग में रहे गांजा के कई पैकेट बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है, कि गिरफ्तार तस्कर बबलू कुमार का एक बड़ा गिरोह है, जो इस तरह की तस्करी कर रहा है. फिलहाल पुलिस की टीम सिविल लाइन थाना अंतर्गत शाहमीर तक्या के रहने वाले बबलू कुमार से पूछताछ कर रही है और आगे कार्रवाई में जुटी है. पुलिस इसके गिरोह को खंगाल रही है.
"पूर्ण नशाबंदी, अपराधियों की गिरफ्तारी और लोकसभा चुनाव को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में हमे सूचना मिली कि पंचायती अखाड़ा के पास एक व्यक्ति द्वारा गांजा की तस्करी कर रहा है, वह बैग में गांजा लेकर जा रहा है. जिसके बाद हमने मौके पर पहुंचकर छापेेमारी करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पहले तो पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसे खदेड़ कर दबोच लिया गया. उसके पास से 7.9 किलोग्राम गांंजा बरामद किया गया है." - आशीष भारती, एसएसपी गया.
इसे भी पढ़े- कैमूर में किराए के मकान में रहकर करते थे गांजा की तस्करी, छापेमारी की भनक मिलते ही तस्कर फरार