ETV Bharat / state

गैंगस्टर सुखप्रीत बुड्ढा और भुप्पी राणा की पंचकूला कोर्ट में पेशी, जानें पूरा मामला - Illegal Weapons Smuggling Case - ILLEGAL WEAPONS SMUGGLING CASE

Illegal Weapons Smuggling Case: पंचकूला पुलिस ने गैंगस्टर सुखप्रीत बुड्ढा और भुप्पी राणा को कोर्ट में पेश किया है. दोनों को पंचकूला क्राइम ब्रांच 19 की टीम पंजाब की कपूरथला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पंचकूला लाई थी.

Illegal Weapons Smuggling Case
Illegal Weapons Smuggling Case (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 11, 2024, 9:38 AM IST

पंचकूला: वीरवार को कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर सुखप्रीत बुड्ढा और भुप्पी राणा को पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया. पंचकूला क्राइम ब्रांच 19 की टीम दोनों गैंगस्टरों को पंजाब की कपूरथला जेल से लेकर आई थी. दोनों गैंगस्टरों को पूछताछ के बाद वापस जेल भेज दिया गया. पहले कोर्ट ने सुखप्रीत बुड्ढा को 10 दिन और भुप्पी राणा को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था. अब पंचकूला कोर्ट ने दोनों गैंगस्टरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

गैंगस्टरों की कोर्ट में पेशी: गैंगस्टर भुप्पी राणा अवैध हथियारों की तस्करी मामले में पंजाब की कपूरथला जेल से प्रोडक्शन प्लांट पर लाया था. गैंगस्टर सुखप्रीत बुड्ढा को भी प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था. पंचकूला कोर्ट में पेश करने से पहले दोनों गैंगस्टर का सेक्टर 6 अस्पताल में मेडिकल हुआ. इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी मरीजों को अंदर जाने दिया, बाकियों को सुरक्षाकर्मियों ने बाहर ही रोक कर रखा. पूरे अस्पताल में सुरक्षा कर्मी घेराबंदी करके खड़े थे.

अवैध हथियारों की सप्लाई का मामला: भुप्पी राणा के गुर्गे को 6 देसी अवैध पिस्तौल व 6 मैगजीन के साथ कुछ दिन पहले क्राइम ब्रांच 19 ने पकड़ा था. इस मामले को लेकर दोनों आरोपियों से पूछताछ करनी थी. क्राइम ब्रांच 19 की टीम ने 23 जून 2024 को गुरप्रीत सिंह उर्फ अर्जुन (19 साल) को गिरफ्तार किया था. जो पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला था. पुलिस ने आरोपी के पास से 6 देसी पिस्टल बरामद की थी. उसी से मिलकी जानकारी पर दोनों गैंगस्टरों से पूछताछ की गई है.

गैंगस्टरों को पंजाब से पंचकूला लाई थी पुलिस: आरोपी ने क्राइम ब्रांच 19 की टीम को बताया था कि ये सभी अवैध पिस्तौल उसने गैंगस्टर सुखप्रीत बुड्ढा के कहने पर मंगवाए. उसी की पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों आरोपियों से पूछताछ करनी थी. क्राइम ब्रांच 19 जांच पड़ताल कर रही है. अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार करने के लिए लगातार क्राइम ब्रांच के द्वारा कार्रवाई चल रही है.

ये भी पढ़ें- जेजेपी नेता की हत्या मामला: मृतक रविंद्र सैनी का सुरक्षाकर्मी सस्पेंड, सीएम बोले- कार्रवाई ऐसी करो कि अराधियों में डर पैदा हो - JJP Leader Ravindra Saini Murder

पंचकूला: वीरवार को कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर सुखप्रीत बुड्ढा और भुप्पी राणा को पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया. पंचकूला क्राइम ब्रांच 19 की टीम दोनों गैंगस्टरों को पंजाब की कपूरथला जेल से लेकर आई थी. दोनों गैंगस्टरों को पूछताछ के बाद वापस जेल भेज दिया गया. पहले कोर्ट ने सुखप्रीत बुड्ढा को 10 दिन और भुप्पी राणा को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था. अब पंचकूला कोर्ट ने दोनों गैंगस्टरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

गैंगस्टरों की कोर्ट में पेशी: गैंगस्टर भुप्पी राणा अवैध हथियारों की तस्करी मामले में पंजाब की कपूरथला जेल से प्रोडक्शन प्लांट पर लाया था. गैंगस्टर सुखप्रीत बुड्ढा को भी प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था. पंचकूला कोर्ट में पेश करने से पहले दोनों गैंगस्टर का सेक्टर 6 अस्पताल में मेडिकल हुआ. इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी मरीजों को अंदर जाने दिया, बाकियों को सुरक्षाकर्मियों ने बाहर ही रोक कर रखा. पूरे अस्पताल में सुरक्षा कर्मी घेराबंदी करके खड़े थे.

अवैध हथियारों की सप्लाई का मामला: भुप्पी राणा के गुर्गे को 6 देसी अवैध पिस्तौल व 6 मैगजीन के साथ कुछ दिन पहले क्राइम ब्रांच 19 ने पकड़ा था. इस मामले को लेकर दोनों आरोपियों से पूछताछ करनी थी. क्राइम ब्रांच 19 की टीम ने 23 जून 2024 को गुरप्रीत सिंह उर्फ अर्जुन (19 साल) को गिरफ्तार किया था. जो पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला था. पुलिस ने आरोपी के पास से 6 देसी पिस्टल बरामद की थी. उसी से मिलकी जानकारी पर दोनों गैंगस्टरों से पूछताछ की गई है.

गैंगस्टरों को पंजाब से पंचकूला लाई थी पुलिस: आरोपी ने क्राइम ब्रांच 19 की टीम को बताया था कि ये सभी अवैध पिस्तौल उसने गैंगस्टर सुखप्रीत बुड्ढा के कहने पर मंगवाए. उसी की पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों आरोपियों से पूछताछ करनी थी. क्राइम ब्रांच 19 जांच पड़ताल कर रही है. अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार करने के लिए लगातार क्राइम ब्रांच के द्वारा कार्रवाई चल रही है.

ये भी पढ़ें- जेजेपी नेता की हत्या मामला: मृतक रविंद्र सैनी का सुरक्षाकर्मी सस्पेंड, सीएम बोले- कार्रवाई ऐसी करो कि अराधियों में डर पैदा हो - JJP Leader Ravindra Saini Murder

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.