ETV Bharat / state

गंगरेल डैम के खोले गए 14 गेट, भारी बारिश से बांध में भरा 85 प्रतिशत से ज्यादा पानी - Gangrel Dam - GANGREL DAM

Gangrel Dam धमतरी में लगातार बारिश के बाद गंगरेल डैम में पानी लबालब भर गया. जिसके बाद आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना को देखते हुए शुक्रवार को गंगरेल बांध के 14 गेट खोले गए. इस खूबसूरत नजारे को देखने काफी संख्या में लोग डैम देखने पहुंचे. Dhamtari Gangrel Dam News

Gangrel Dam
गंगरेल डैम के खोले गए गेट (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 3, 2024, 7:12 AM IST

Updated : Aug 3, 2024, 8:04 AM IST

धमतरी: शुक्रवार की शाम धमतरी के गंगरेल बांध के 14 गेट ट्रायल के लिए खोले गए. पानी को रुद्री बैराज में रोका गया. बताया गया कि आपात स्थिति में बांध के गेट किस तरह काम करेंगे यह जांचने के लिए गेट खोले गए है. गंगरेल बांध में 85 फीसदी पानी भर चुका है.खोले गए गेट का नजारा देखने बड़ी संख्या में पर्यटक भी पहुंचे.

गंगरेल डैम के खोले गए गेट (ETV Bharat Chhattisgarh)

गंगरेल डैम के 14 गेट खोले: जुलाई महीने में अच्छी बारिश के बाद छत्तीसगढ़ के दूसरे बड़े डैम गंगरेल बांध में पानी अच्छी खासी मात्रा में भर चुका है. डैम में पानी ज्यादा होने के कारण पहले से ही गेट खोले जाने के निर्देश अधिकारियों ने दे दिए थे. 2 अगस्त शाम करीब 5:30 बजे गंगरेल के 14 गेट खोले गए. इस दुर्लभ और बेहद खूबसूरत नजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी पहुंचे. जिला प्रशासन के कई अधिकारी भी यहां पर आए. खुद धमतरी कलेक्टर ने भी इस नजारे को अपनी आंखों से देखा.

Gangrel Dam
गंगरेल डैम के खोले गए गेट (ETV Bharat Chhattisgarh)

गंगरेल 84 परसेंट कैपिसिटी तक पहुंच गया है. ट्रायल किया जा रहा है कि जब 95 प्रतिशत कैपिसिटी पानी डैम में भरेंगे तो डैम के गेट ठीक से काम कर रहे हैं कि नहीं ये देखने के लिए डैम के गेट खोले गए. पानी रुद्री बैराज में रोका जा रहा है. नदी में नहीं छोड़ा जा रहा है. - नम्रता गांधी, कलेक्टर धमतरी

Gangrel Dam
गंगरेल डैम का नजारा देखने लोगों की भीड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

रुद्री बैराज में छोड़ा जा रहा गंगरेल का पानी: महत्वपूर्ण जानकारी यह भी है कि छोड़ा गया पानी महानदी में नहीं जा रहा है. बल्कि रुद्री बैराज में ही रोक लिया जा रहा है. करीब 45 मिनट पानी छोड़ने के बाद सभी गेट वापस बंद कर दिए गए लेकिन इस नजारे को देखने के लिए काफी संख्या में लोग आए.

छत्तीसगढ़ में बारिश से लबालब हुए डैम, लाइफलाइन गंगरेल बांध में डेडलाइन से पार हुआ पानी - Gangrel Dam Above Deadline
10 दिनों की बारिश में लबालब गंगरेल डैम, कभी भी खोला जा सकता है बांध का गेट - Gangrel Dam
स्कूल बस ड्राइवर की बड़ी लापरवही, जान जोखिम में डाल उफनते नाले को किया पार - Jashpur school bus

धमतरी: शुक्रवार की शाम धमतरी के गंगरेल बांध के 14 गेट ट्रायल के लिए खोले गए. पानी को रुद्री बैराज में रोका गया. बताया गया कि आपात स्थिति में बांध के गेट किस तरह काम करेंगे यह जांचने के लिए गेट खोले गए है. गंगरेल बांध में 85 फीसदी पानी भर चुका है.खोले गए गेट का नजारा देखने बड़ी संख्या में पर्यटक भी पहुंचे.

गंगरेल डैम के खोले गए गेट (ETV Bharat Chhattisgarh)

गंगरेल डैम के 14 गेट खोले: जुलाई महीने में अच्छी बारिश के बाद छत्तीसगढ़ के दूसरे बड़े डैम गंगरेल बांध में पानी अच्छी खासी मात्रा में भर चुका है. डैम में पानी ज्यादा होने के कारण पहले से ही गेट खोले जाने के निर्देश अधिकारियों ने दे दिए थे. 2 अगस्त शाम करीब 5:30 बजे गंगरेल के 14 गेट खोले गए. इस दुर्लभ और बेहद खूबसूरत नजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी पहुंचे. जिला प्रशासन के कई अधिकारी भी यहां पर आए. खुद धमतरी कलेक्टर ने भी इस नजारे को अपनी आंखों से देखा.

Gangrel Dam
गंगरेल डैम के खोले गए गेट (ETV Bharat Chhattisgarh)

गंगरेल 84 परसेंट कैपिसिटी तक पहुंच गया है. ट्रायल किया जा रहा है कि जब 95 प्रतिशत कैपिसिटी पानी डैम में भरेंगे तो डैम के गेट ठीक से काम कर रहे हैं कि नहीं ये देखने के लिए डैम के गेट खोले गए. पानी रुद्री बैराज में रोका जा रहा है. नदी में नहीं छोड़ा जा रहा है. - नम्रता गांधी, कलेक्टर धमतरी

Gangrel Dam
गंगरेल डैम का नजारा देखने लोगों की भीड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

रुद्री बैराज में छोड़ा जा रहा गंगरेल का पानी: महत्वपूर्ण जानकारी यह भी है कि छोड़ा गया पानी महानदी में नहीं जा रहा है. बल्कि रुद्री बैराज में ही रोक लिया जा रहा है. करीब 45 मिनट पानी छोड़ने के बाद सभी गेट वापस बंद कर दिए गए लेकिन इस नजारे को देखने के लिए काफी संख्या में लोग आए.

छत्तीसगढ़ में बारिश से लबालब हुए डैम, लाइफलाइन गंगरेल बांध में डेडलाइन से पार हुआ पानी - Gangrel Dam Above Deadline
10 दिनों की बारिश में लबालब गंगरेल डैम, कभी भी खोला जा सकता है बांध का गेट - Gangrel Dam
स्कूल बस ड्राइवर की बड़ी लापरवही, जान जोखिम में डाल उफनते नाले को किया पार - Jashpur school bus
Last Updated : Aug 3, 2024, 8:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.