ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में नाबालिग से 'हैवानियत', पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी को दबोचा - pithoragarh police arrested accused - PITHORAGARH POLICE ARRESTED ACCUSED

Pithoragarh Police Action पिथौरागढ़ की गंगोलीहाट पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Pithoragarh Police Action
रेप का आरोपी गिरफ्तार (PHOTO- ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 21, 2024, 6:42 PM IST

पिथौरागढ़: जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र में एक युवक द्वारा नाबालिग लड़की को भागकर उसके साथ दुराचार करने का मामला आया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के 2 घंटे बाद ही किशोरी को बरामद किया. इसके बाद चंद घंटों में घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.

20 जुलाई को थाना गंगोलीहाट क्षेत्र के अंतर्गत निवासी एक व्यक्ति ने थाने में सूचना दी कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री घर से स्कूल के लिए निकली थी. लेकिन स्कूल नहीं पहुंची. काफी तलाश की लेकिन किशोरी कहीं नहीं मिली. सूचना पर थाना गंगोलीहाट में धारा 140(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष गंगोलीहाट द्वारा पुलिस टीम के गुमशुदा की तलाश शुरू की गई.

सूचना मिलने के 2 घंटे के भीतर ही पुलिस टीम ने उक्त गुमशुदा को उसके गांव के पास के जंगल से बरामद किया. बरामद बालिका द्वारा बताया गया कि पवन कुमार पुत्र हरीश राम द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया. जिस आधार पर उक्त मुकदमे में धारा 137(2)/87/65(1) बीएनएस और 3/4 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई. पुलिस ने आरोपी को सर्विलांस सेल की मदद से पीड़िता के गांव से ही गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.

हरियाणा से वारंटी गिरफ्त्तार: पिथौरागढ़ पुलिस की वारंटियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. थानाध्यक्ष गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गैर जमानती वारंट के अनुपालन में वारंटी आरोपी जतिन मलिक पुत्र जगवीर मलिक निवासी गान्द्रा थाना सापला जिला रोहतक हरियाणा को को सर्विलांस सेल की मदद से दबिश देकर हरियाणा से गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए नाम बदलकर रह रहा था. आरोपी शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ेंः महिला को 2 लाख से ज्यादा का चूना लगाने वाला ठग राजस्थान से गिरफ्तार, लोगों को ऐसे बनाता था निशाना

पिथौरागढ़: जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र में एक युवक द्वारा नाबालिग लड़की को भागकर उसके साथ दुराचार करने का मामला आया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के 2 घंटे बाद ही किशोरी को बरामद किया. इसके बाद चंद घंटों में घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.

20 जुलाई को थाना गंगोलीहाट क्षेत्र के अंतर्गत निवासी एक व्यक्ति ने थाने में सूचना दी कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री घर से स्कूल के लिए निकली थी. लेकिन स्कूल नहीं पहुंची. काफी तलाश की लेकिन किशोरी कहीं नहीं मिली. सूचना पर थाना गंगोलीहाट में धारा 140(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष गंगोलीहाट द्वारा पुलिस टीम के गुमशुदा की तलाश शुरू की गई.

सूचना मिलने के 2 घंटे के भीतर ही पुलिस टीम ने उक्त गुमशुदा को उसके गांव के पास के जंगल से बरामद किया. बरामद बालिका द्वारा बताया गया कि पवन कुमार पुत्र हरीश राम द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया. जिस आधार पर उक्त मुकदमे में धारा 137(2)/87/65(1) बीएनएस और 3/4 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई. पुलिस ने आरोपी को सर्विलांस सेल की मदद से पीड़िता के गांव से ही गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.

हरियाणा से वारंटी गिरफ्त्तार: पिथौरागढ़ पुलिस की वारंटियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. थानाध्यक्ष गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गैर जमानती वारंट के अनुपालन में वारंटी आरोपी जतिन मलिक पुत्र जगवीर मलिक निवासी गान्द्रा थाना सापला जिला रोहतक हरियाणा को को सर्विलांस सेल की मदद से दबिश देकर हरियाणा से गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए नाम बदलकर रह रहा था. आरोपी शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ेंः महिला को 2 लाख से ज्यादा का चूना लगाने वाला ठग राजस्थान से गिरफ्तार, लोगों को ऐसे बनाता था निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.