ETV Bharat / state

साहिबगंज में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, दियारा क्षेत्र में बाढ़ का प्रकोप - Ganga River Flood in Sahibganj

Continuous rain in Sahibganj. साहिबगंज में लगातार बारिश हो रही है, जिस वजह से वहां बाढ़ जैसे हालात हैं. गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

ganga-river-high-level-flood-situation-heavy-rain-increase-water-sahibganj
बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते विधायक (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 26, 2024, 4:55 PM IST

साहिबगंज: जिले में दो दिन से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों में 52 एमएम बारिश हुई है. लगातार बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. लगातार बारिश से गंगा नदी के जलस्तर में फिर वृद्धि होने की संभावना है. अभी गंगा नदी खतरे के निशान 27.25 मीटर से एक मीटर ऊपर बह रही है.

गंगा नदी में पानी प्रति घंटा एक सेमी की रफ्तार से घट रहा है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवार्ती तूफान का असर बिहार, झारखंड में दिखने लगा है. पिछले 24 घंटा से रूक रूककर हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बक्सर, पटना, हाथीदाह, मुंगेर, भागलपुर, कहलगांव गेज स्थल से गंगा में पानी की बढ़ोतरी हुई तो निश्चित रुप से साहिबगंज में गंगा नदी बढ़ने लगेगी. साहिबगंज से बंगाल के फरक्का तक पानी में बढ़ोतरी हो जाएगी.

लगातार बारिश से जिले के तीन प्रखंड में बाढ़ जैसी स्थिति (ईटीवी भारत)
विधायक ने प्रशासन और राज्य सरकार को कोसा

इधर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने दियारा क्षेत्र का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्द सामग्री का वितरण किया. कई क्षेत्र में रिलीफ नहीं मिलने से विधायक नाराज दिखे. जिला प्रशासन व राज्य सरकार को भी आड़े हाथ लिया. कहा हेमंत सोरन जी आंखें खोलिए, यहां बाढ़ जैसी विभीषिका से लोग परेशान हैं. सदर प्रखंड, राजमहल अनुमंडल, उधवा और तालाझारी का कुछ भाग प्रभावित हो चुका है. इस बाढ़ से करीब 50 हजार लोग प्रभावित हैं. बाढ़ और बारिश से किसान परेशान हैं.

ganga-river-high-level-flood-situation-heavy-rain-increase-water-sahibganj
विधायक अनंत ओझा लोगों को खाद्द सामग्री वितरण करते हुए (ईटीवी भारत)

क्या कहा किसानों ने
एक तरफ खेत में लगे धान के फसल डूब रहे हैं. बाढ़ का पानी खेत से सरकने लगा तो किसान को राहत मिली, लेकिन मूसलाधार बारिश से खेत में पानी फिर जमने लगा है. ऐसी स्थिति में किसानों की चिंता बढ़ गई है. किसान का कहना है कि हर हाल में प्राकृतिक आपदा से किसान को ही परेशानी होती है. बाढ़ से दियारा क्षेत्र में लगे सारे फसल डूब गए है. वहीं धान भी प्रभावित होने लगा है. तूफान की वजह से फसल गिरने लगे हैं. जिला प्रशासन को इस दिशा में ध्यान देने की जरूरत है.

ganga-river-high-level-flood-situation-heavy-rain-increase-water-sahibganj
लगातार बारिश से किसानों की खेत में घुसा पानी (ईटीवी भारत)
ये भी पढ़ें- साहिबगंज में बाढ़ की विभीषिका: स्कूलों में घुसा पानी, तिरपाल के नीचे हो रहा पठन-पाठन - Flood In Sahibganj

साहिबगंज में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, कई गांव में घुसा पानी - Danger of flood

साहिबगंज में उफान पर गंगा, पानी में समाये एक दर्जन से अधिक घर - Ganga River Flood in Sahibganj

साहिबगंज: जिले में दो दिन से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों में 52 एमएम बारिश हुई है. लगातार बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. लगातार बारिश से गंगा नदी के जलस्तर में फिर वृद्धि होने की संभावना है. अभी गंगा नदी खतरे के निशान 27.25 मीटर से एक मीटर ऊपर बह रही है.

गंगा नदी में पानी प्रति घंटा एक सेमी की रफ्तार से घट रहा है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवार्ती तूफान का असर बिहार, झारखंड में दिखने लगा है. पिछले 24 घंटा से रूक रूककर हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बक्सर, पटना, हाथीदाह, मुंगेर, भागलपुर, कहलगांव गेज स्थल से गंगा में पानी की बढ़ोतरी हुई तो निश्चित रुप से साहिबगंज में गंगा नदी बढ़ने लगेगी. साहिबगंज से बंगाल के फरक्का तक पानी में बढ़ोतरी हो जाएगी.

लगातार बारिश से जिले के तीन प्रखंड में बाढ़ जैसी स्थिति (ईटीवी भारत)
विधायक ने प्रशासन और राज्य सरकार को कोसा

इधर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने दियारा क्षेत्र का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्द सामग्री का वितरण किया. कई क्षेत्र में रिलीफ नहीं मिलने से विधायक नाराज दिखे. जिला प्रशासन व राज्य सरकार को भी आड़े हाथ लिया. कहा हेमंत सोरन जी आंखें खोलिए, यहां बाढ़ जैसी विभीषिका से लोग परेशान हैं. सदर प्रखंड, राजमहल अनुमंडल, उधवा और तालाझारी का कुछ भाग प्रभावित हो चुका है. इस बाढ़ से करीब 50 हजार लोग प्रभावित हैं. बाढ़ और बारिश से किसान परेशान हैं.

ganga-river-high-level-flood-situation-heavy-rain-increase-water-sahibganj
विधायक अनंत ओझा लोगों को खाद्द सामग्री वितरण करते हुए (ईटीवी भारत)

क्या कहा किसानों ने
एक तरफ खेत में लगे धान के फसल डूब रहे हैं. बाढ़ का पानी खेत से सरकने लगा तो किसान को राहत मिली, लेकिन मूसलाधार बारिश से खेत में पानी फिर जमने लगा है. ऐसी स्थिति में किसानों की चिंता बढ़ गई है. किसान का कहना है कि हर हाल में प्राकृतिक आपदा से किसान को ही परेशानी होती है. बाढ़ से दियारा क्षेत्र में लगे सारे फसल डूब गए है. वहीं धान भी प्रभावित होने लगा है. तूफान की वजह से फसल गिरने लगे हैं. जिला प्रशासन को इस दिशा में ध्यान देने की जरूरत है.

ganga-river-high-level-flood-situation-heavy-rain-increase-water-sahibganj
लगातार बारिश से किसानों की खेत में घुसा पानी (ईटीवी भारत)
ये भी पढ़ें- साहिबगंज में बाढ़ की विभीषिका: स्कूलों में घुसा पानी, तिरपाल के नीचे हो रहा पठन-पाठन - Flood In Sahibganj

साहिबगंज में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, कई गांव में घुसा पानी - Danger of flood

साहिबगंज में उफान पर गंगा, पानी में समाये एक दर्जन से अधिक घर - Ganga River Flood in Sahibganj

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.