सतना। प्रदेश की सतना लोकसभा सीट में आखरी 16 राउंड की मतगणना पूरी हुई. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह ने करीब 82576 मतों से जीत दर्ज की. गणेश सिंह की जीत के बाद शहर में भाजपाइयों में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ताओं ने सांसद गणेश सिंह को फूल माला पहनाकर मिठाईयां खिलाई और नारेबाजी की. गणेश सिंह ने सतना लोकसभा सीट से पांचवी बार जीत हासिल की है.
सतना से पांचवी बार जीते गणेश सिंह
सतना से भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह पांचवी बार सांसद चुने गए. गणेश सिंह ने करीब 80 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है. जीत के ऐलान के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. कार्यकर्ताओं ने बैंड-बाजे के साथ एक-दूसरे को मीठा खिलाकर जीत का जश्न मनाया. इस दौरान गणेश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए सतना जिले की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि देश सहित प्रदेश की जनता को धन्यवाद देना चाहूंगा कि एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा एनडीए के साथ सरकार बनाएगी.
यहां पढ़ें... इंदौर सीट पर बना देश का कभी ना टूटने वाला रिकॉर्ड, भाजपा के शंकर लालवानी पर जमकर बरसे वोट जबलपुर सीट से BJP के आशीष दुबे ने 5 लाख वोटों से जीत का परचम फहराया |
एमपी में बीजेपी करेगी क्लीन स्वीप
बता दें सतना से गणेश सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाह को हराया है. इसके साथ गणेश सिंह पांचवी बार सतना से सांसद बनेंगे. वहीं एमपी में बीजेपी 29 लोकसभा सीटों पर क्लीन स्वीप करने जा रही है. बता दें पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी 29 में से 28 सीटों पर जीत हासिल की थी. जिसमें एक छिंदवाड़ा सीट पर बीजेपी को जीत हासिल नहीं हुई थी. हालांकि इस बार पार्टी ने छिंदवाड़ा सीट पर भी जीत हासिल कर ली है. प्रदेश में बीजेपी की जीत से खुशी की लहर है.