देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति में इन दिनों गणेश गोदियाल का बयान छाया हुआ है. गणेश गोदियाल ने भाजपा के लिए काम करने वाले कुछ नेताओं के कांग्रेस में होने की बात कही. इसके बाद पार्टी के भीतर ही इन स्थितियों पर बहस शुरू हो गई है. वहीं, इस पर भाजपा नेता भी जमकर चुटकी ले रहे हैं.
कांग्रेस में दल-बदल को लेकर हमेशा हंगामा मचा रहता है, लेकिन इस बार बात भाजपा में निष्ठा रखने वाले नेताओं के कांग्रेस में होने से जुड़ी है. कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने पिछले दिनों पार्टी के भीतर भाजपा की मदद करने वाले नेताओं की मौजूदगी की बात कही थी. इसके बाद से ही इस बात पर बहस शुरू हो गई है. अब इस मामले में कांग्रेस के ही पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने भी सहमति जताते हुए कांग्रेस संगठन को इस बात को गंभीरता से लिए जाने की मांग की है.हीरा सिंह बिष्ट ने कहा पार्टी के सीनियर नेता ने जो बात कही है वह बेहद गंभीर है. जिस पर कांग्रेस संगठन को गौर करना चाहिए. उन्होंने कहा अगर ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी को भारी नुकसान होगा.
हरक सिंह की ओर इशारे के रूप में बयान: पार्टी के बीच नेताओं में इस बयान पर काफी ज्यादा चर्चाएं हो रही हैं. साथ ही पार्टी के नेता खुद से इस बात का भी आकलन करने में जुटे हैं कि आखिरकार इस बयान के जरिए किन नेताओं को निशाना बनाया गया है. हालांकि बताया जा रहा है कि गणेश गोदियाल का ये बयान हरक सिंह रावत समेत पार्टी के कुछ बड़े नेताओं की तरफ इशारे के रूप में किया जा रहा है.
हरीश धामी भी लगा चुके हैं गंभीर आरोप: वहीं, कुछ दिन पहले धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने भी पार्टी के बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाये थे. हरीश धामी ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पर मित्र विपक्ष की भूमिका निभाने का आरोप लगाया था. हरीश धामी ने कहा वे इस मामले की शिकायत राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से करेंगे.
बीजेपी ने ली चुटकी, बताया अंदरूनी कलह: उधर दूसरी तरफ भाजपा को भी इस बयान के बहाने बैठे बिठाये चुटकी लेने का मौका मिल गया है. भाजपा के नेता इस बयान को कांग्रेस के भीतर की गुटबाजी मान रहे हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र भसीन कहते हैं जिस तरह का बयान पार्टी के वरिष्ठ नेता ने दिया है उससे यह साफ है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. भाजपा नेता कहते हैं कि पार्टी को कांग्रेस में किसी को भेजने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस को आरोप लगाने के बजाय अपने परिवार को संभालना चाहिए.