ETV Bharat / state

गणेश गोदियाल ने मांगा विधानसभा अध्यक्ष का इस्तीफा, ऋतु खंडूड़ी के साथ बीजेपी पर जमकर बोला हमला - Ritu Khanduri resignation Demand - RITU KHANDURI RESIGNATION DEMAND

Ganesh Godiyal on Ritu Khanduri, Ritu Khanduri in Baluni road show कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी पर जमकर भड़के. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के इस्तीफे की मांग की. संवैधानिक पद पर रहते हुए बीजेपी कैंडिडेट अनिल बलूनी के लिए प्रचार करने पर कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष का इस्तीफा मांगा है.

Etv Bharat
गणेश गोदियाल ने की विधानसभा अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 21, 2024, 4:44 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 5:09 PM IST

गणेश गोदियाल ने की विधानसभा अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग

श्रीनगर: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव का प्रचार चरम पर है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने पांचों लोकसभा सीटों पर बंपर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. चुनाव प्रचार के साथ ही प्रदेश की पॉलिटिक्स में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने बीजेपी के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी पर जमकर हमला बोला.

गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कहा बीजेपी चुनाव जीतने के लिए धर्म और कर्म को ताक पर रख सकती है. गणेश गोदियाल ने कहा विधानसभा अध्यक्ष अनिल बलूनी के रोड शो में शिरकत कर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है. गणेश गोदियाल ने कहा बीजेपी ने नैतिकता की मर्यादा को तार तार किया है. उन्होंने कहा विधानसभा अध्यक्ष अगर वाकई में लोकतंत्र पर विश्वास करती हैं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. गणेश गोदियाल ने कहा अगर विधानसभा अध्यक्ष अपने पद से इस्तीफा नहीं देती हैं तो राज्यपाल, राष्ट्रपति को इस मामले का संज्ञान लेकर उन्हें बर्खास्त करना चाहिए.

बता दें बीते दिनों कोटद्वार में बीजेपी कैंडिडेट अनिल बलूनी ने कोटद्वार में रोड शो किया. इस रोड शो में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भी शामिल हुई. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बीजेपी की टोपी लगाई थी. इसके साथ ही उन्होंने अनिल बलूनी के पक्ष में वोट करने की अपील की. विधानसभा अध्यक्ष के संवैंधानिक पद पर बैठी ऋतु खंडूड़ी के पार्टी के प्रचार पर कांग्रेस ने हमला शुरू किया. कांग्रेस के तमाम नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की. अब खुद इस मामले में गणेश गोदियाल ने भी मोर्चा संभाला है.

पढ़ें-अनिल बलूनी का श्रीनगर में रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन, रोजगार और पलायन पर बताई प्राथमिकता, कांग्रेस पर कसा तंज

पढे़ं- प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत! गोपेश्वर में गणेश गोदियाल ने किया रोड शो, कोटद्वार में अनिल बलूनी का डोर टू डोर कैंपेन

गणेश गोदियाल ने की विधानसभा अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग

श्रीनगर: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव का प्रचार चरम पर है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने पांचों लोकसभा सीटों पर बंपर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. चुनाव प्रचार के साथ ही प्रदेश की पॉलिटिक्स में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने बीजेपी के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी पर जमकर हमला बोला.

गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कहा बीजेपी चुनाव जीतने के लिए धर्म और कर्म को ताक पर रख सकती है. गणेश गोदियाल ने कहा विधानसभा अध्यक्ष अनिल बलूनी के रोड शो में शिरकत कर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है. गणेश गोदियाल ने कहा बीजेपी ने नैतिकता की मर्यादा को तार तार किया है. उन्होंने कहा विधानसभा अध्यक्ष अगर वाकई में लोकतंत्र पर विश्वास करती हैं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. गणेश गोदियाल ने कहा अगर विधानसभा अध्यक्ष अपने पद से इस्तीफा नहीं देती हैं तो राज्यपाल, राष्ट्रपति को इस मामले का संज्ञान लेकर उन्हें बर्खास्त करना चाहिए.

बता दें बीते दिनों कोटद्वार में बीजेपी कैंडिडेट अनिल बलूनी ने कोटद्वार में रोड शो किया. इस रोड शो में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भी शामिल हुई. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बीजेपी की टोपी लगाई थी. इसके साथ ही उन्होंने अनिल बलूनी के पक्ष में वोट करने की अपील की. विधानसभा अध्यक्ष के संवैंधानिक पद पर बैठी ऋतु खंडूड़ी के पार्टी के प्रचार पर कांग्रेस ने हमला शुरू किया. कांग्रेस के तमाम नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की. अब खुद इस मामले में गणेश गोदियाल ने भी मोर्चा संभाला है.

पढ़ें-अनिल बलूनी का श्रीनगर में रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन, रोजगार और पलायन पर बताई प्राथमिकता, कांग्रेस पर कसा तंज

पढे़ं- प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत! गोपेश्वर में गणेश गोदियाल ने किया रोड शो, कोटद्वार में अनिल बलूनी का डोर टू डोर कैंपेन

Last Updated : Mar 21, 2024, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.