GANESH CHATURTHI 2024: गणेश चतुर्थी का पर्व मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी का यह पर्व भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन मनाया जाएगा. इस साल ये तिथि स्थापना 7 सितंबर को पड़ रही है. इस दिन भक्त लोग अपने घरों और पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना करेंगे और 11 दिनों तक बड़े ही विधि-विधान से भगवान की पूजा अर्चना की जाएगी. 11 दिनों के भगवान गणेश की प्रतिमा का धूमधाम के साथ विसर्जन किया जाएगा.
मिट्टी से निर्मित गणेश करें स्थापित
सनातन धर्म ग्रंथों के अनुसार, भगवान गणेश का अवतरण भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को हुआ था. इसलिए भक्तगण हर साल इस तिथि को गणेश जी प्रतिमा को स्थापित कर पूजा अर्चना करते हैं. इस साल यह पर्व 7 सितंबर शनिवार के दिन पड़ रहा है. इस दिन गणेश की स्थापना दोपहर के समय की जाती है. मिट्टी से भगवान गणेश की प्रतिमा बनाकर उसे स्थापित करते हैं. यह स्थापना डोल ग्यारस तक या अनंत चतुर्दशी तक भक्तों द्वारा की जाती है.
27 सालों बाद बन रहा ऐसा योग
पुरोहित पंडित संजय ने बताया कि "इस बार विशिष्ट मुहूर्त के साथ गणेश स्थापना होगी. रवि योग सर्वार्थ सिद्धि योग एवं अभिजीत मुहूर्त में भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की जाएगा. इस प्रकार का योग लगभग 27 वर्ष बाद बन रहा है. चित्र एवं स्वाति नक्षत्र के अभिजीत मुहूर्त के समय संधि काल में होने से इस बार के गणेश वैभव, संतान और सुख संपत्ति देने वाले रहेंगे."
यहां पढ़ें... |
गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त
भगवान गणेश की स्थापना का मुहूर्त जो है वह प्रातः 7:30 से 9:00 बजे तक और दोपहर में अभिजीत मुहूर्त में 11:40 से 12:20 के बीच में अति उत्तम है.
इसके उपरांत व्यापारियों को 12 से 1:30 तक और लाभ लेने वाले लोगों को 1:30 से 3:00 बजे तक गणेश जी को स्थापित करना चाहिए. वहीं विद्यार्थियों के लिए 3 से 04:30 तक गणेश की स्थापना करना अत्यंत शुभ रहेगा.