ETV Bharat / state

'गणपति बप्पा मोरया...' के जयकारों से गूंज उठी छोटी काशी, भगवान के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु - Ganesh Chaturthi 2024 - GANESH CHATURTHI 2024

Ganesh Temples in Jaipur : राजस्थान सहित पूरे देश में आज गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जा रही है. जयपुर के गणेश मंदिरों में भी सुबह से भक्तों का तांता लगा है. श्रद्धालु गणपति के जयकारे लगाते हुए प्रथम पूज्य के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

गणेश चतुर्थी 2024
गणेश चतुर्थी 2024 (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 7, 2024, 12:52 PM IST

छोटी काशी में गणेश चतुर्थी की धूम (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : रवि, सर्वार्थसिद्धि, ब्रह्म और स्वाति योग में शनिवार को देश भर में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है. छोटी काशी जयपुर के भी सभी प्रमुख गणेश मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. जयपुर की बसावट से पहले के गढ़ गणेश मंदिर में बारिश के बीच भक्त 365 सीढ़ियां चढ़कर भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचे. इसी तरह जयपुर के प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश मंदिर और प्राचीन नहर की गणेश मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रथम पूज्य के दर्शन करने के लिए आतुर नजर आए.

गणपति के जयकारों के बीच भक्तों का उत्साह : छोटी काशी शनिवार को गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गुंजायमान हो उठी. सुबह 5 बजे से ही गणेश मंदिरों के बाहर भक्तों की लंबी कतार लग गई. रिमझिम फुहार और गणपति के जयकारों के बीच भक्तों का उत्साह देखते ही बना. मोती डूंगरी (शंकरगढ़ी) की तलहटी में विराजमान भगवान गणेश को हीरे जड़े, स्वर्ण मुकुट और नौलखा हार धारण कराया गया और चांदी के सिंहासन पर विराजमान कराया गया. भगवान के दर्शन करने के लिए जेएलएन रोड से ही भक्तों की कतार लगी रही. यहां बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई, ताकि श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन करने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

गणेश मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता
गणेश मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें. जयपुर और परकोटे की बसावट, यहां बिना सूंड वाले गणेश हैं तो भस्म से तैयार हुए गणपति भी मौजूद

भक्तों को वितरित किया गया विशेष चूरमा प्रसाद : इसी तरह की व्यवस्था प्राचीन नहर के गणेश मंदिर में की गई, जहां माउंट रोड पर बैरिकेडिंग करते हुए भक्तों को मंदिर परिसर में प्रवेश किया गया. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भगवान के दर्शन किए और भोग अर्पित किया. दक्षिणावर्ती सूंड और दक्षिणाभिमुख भगवान गणपति को राजशाही पोशाक धारण कराई गई. विशेष रूप से तैयार स्वर्ण मुकुट और स्वर्ण कर्ण भी प्रथम पूज्य को धारण कराए गए. वहीं, जयपुर की नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर विराजमान गढ़ गणेश मंदिर में लोग 365 सीढ़ियां चढ़ते हुए बाल स्वरूप भगवान विनायक के दर्शन करने के लिए पहुंचे. मंदिर प्रशासन की ओर से तैयार कराया गया विशेष चूरमा प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया.

परकोटे वाले गणेश जी
परकोटे वाले गणेश जी (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें. Ganesh Chaturthi 2024 : भगवान गणेश ने यहां भूतों को बनवाया था कोट, मगर रह गया अधूरा, जानिए क्या है रोचक कथा

गणपति पूजन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त : बता दें कि भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी (गणेश चतुर्थी) पर मध्यान्हकाल में घर-घर गणपति बप्पा की पूजा अर्चना होगी. शास्त्रानुसार प्रथम पूज्य का जन्म वृश्चिक लग्न के दौरान मध्यान्ह काल में हुआ था. इस बार मध्यान्ह काल सुबह 11.11 से दोपहर 1.40 बजे तक और वृश्चिक लग्न सुबह 11.28 से दोपहर 1.40 बजे तक रहेगा. गणपति पूजन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त वृश्चिक लग्न में रहेगा. तब जयपुर वासी अपने घरों के दरवाजों पर विराजमान भगवान गणेश की पूजा-अराधना करेंगे. भगवान का अभिषेक कर, सिंदूर का चोला चढ़ाकर, पोशाक और जनेऊ धारण कराएंगे. दूर्वा, पाटा अर्पित करेंगे. भगवान के समक्ष डंके बजाए जाएंगे और फिर गुड़धानी, मोतीचूर के लड्डू, चूरमा का भोग लगाया जाएगा.

छोटी काशी में गणेश चतुर्थी की धूम (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : रवि, सर्वार्थसिद्धि, ब्रह्म और स्वाति योग में शनिवार को देश भर में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है. छोटी काशी जयपुर के भी सभी प्रमुख गणेश मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. जयपुर की बसावट से पहले के गढ़ गणेश मंदिर में बारिश के बीच भक्त 365 सीढ़ियां चढ़कर भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचे. इसी तरह जयपुर के प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश मंदिर और प्राचीन नहर की गणेश मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रथम पूज्य के दर्शन करने के लिए आतुर नजर आए.

गणपति के जयकारों के बीच भक्तों का उत्साह : छोटी काशी शनिवार को गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गुंजायमान हो उठी. सुबह 5 बजे से ही गणेश मंदिरों के बाहर भक्तों की लंबी कतार लग गई. रिमझिम फुहार और गणपति के जयकारों के बीच भक्तों का उत्साह देखते ही बना. मोती डूंगरी (शंकरगढ़ी) की तलहटी में विराजमान भगवान गणेश को हीरे जड़े, स्वर्ण मुकुट और नौलखा हार धारण कराया गया और चांदी के सिंहासन पर विराजमान कराया गया. भगवान के दर्शन करने के लिए जेएलएन रोड से ही भक्तों की कतार लगी रही. यहां बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई, ताकि श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन करने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

गणेश मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता
गणेश मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें. जयपुर और परकोटे की बसावट, यहां बिना सूंड वाले गणेश हैं तो भस्म से तैयार हुए गणपति भी मौजूद

भक्तों को वितरित किया गया विशेष चूरमा प्रसाद : इसी तरह की व्यवस्था प्राचीन नहर के गणेश मंदिर में की गई, जहां माउंट रोड पर बैरिकेडिंग करते हुए भक्तों को मंदिर परिसर में प्रवेश किया गया. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भगवान के दर्शन किए और भोग अर्पित किया. दक्षिणावर्ती सूंड और दक्षिणाभिमुख भगवान गणपति को राजशाही पोशाक धारण कराई गई. विशेष रूप से तैयार स्वर्ण मुकुट और स्वर्ण कर्ण भी प्रथम पूज्य को धारण कराए गए. वहीं, जयपुर की नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर विराजमान गढ़ गणेश मंदिर में लोग 365 सीढ़ियां चढ़ते हुए बाल स्वरूप भगवान विनायक के दर्शन करने के लिए पहुंचे. मंदिर प्रशासन की ओर से तैयार कराया गया विशेष चूरमा प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया.

परकोटे वाले गणेश जी
परकोटे वाले गणेश जी (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें. Ganesh Chaturthi 2024 : भगवान गणेश ने यहां भूतों को बनवाया था कोट, मगर रह गया अधूरा, जानिए क्या है रोचक कथा

गणपति पूजन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त : बता दें कि भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी (गणेश चतुर्थी) पर मध्यान्हकाल में घर-घर गणपति बप्पा की पूजा अर्चना होगी. शास्त्रानुसार प्रथम पूज्य का जन्म वृश्चिक लग्न के दौरान मध्यान्ह काल में हुआ था. इस बार मध्यान्ह काल सुबह 11.11 से दोपहर 1.40 बजे तक और वृश्चिक लग्न सुबह 11.28 से दोपहर 1.40 बजे तक रहेगा. गणपति पूजन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त वृश्चिक लग्न में रहेगा. तब जयपुर वासी अपने घरों के दरवाजों पर विराजमान भगवान गणेश की पूजा-अराधना करेंगे. भगवान का अभिषेक कर, सिंदूर का चोला चढ़ाकर, पोशाक और जनेऊ धारण कराएंगे. दूर्वा, पाटा अर्पित करेंगे. भगवान के समक्ष डंके बजाए जाएंगे और फिर गुड़धानी, मोतीचूर के लड्डू, चूरमा का भोग लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.