ETV Bharat / state

भगवान गणेश का अनोखा भक्त: आंखे बंद कर कुछ सेकेंड में तैयार करते बप्पा की पेंटिंग - Ganesh Chaturthi 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 1:05 PM IST

महादेव की नगरी काशी में भगवान गणेश का एक ऐसा भक्त है, जो आंखो पर पट्टी बांधकर महज 30 से 40 सेकंड में गजानन की तस्वीर को कैनवास पर उतार देता है. इस भक्त ने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज कराये है.

etv bharat
भगवान गणेश का अनोखा भक्त (photo credit- Etv Bharat)

वाराणसी: गणेश उत्सव की तैयारी चल रही है. महादेव की नगरी काशी में भी गणेश उत्सव की धूम नजर आ रही है. आज हम आपको काशी में महादेव के पुत्र भगवान गणेश के एक अनोखे भक्त से मिलने जा रहे हैं. जो आंखों पर पट्टी बांधकर महज 30 से 40 सेकंड में गजानन की तस्वीर को कैनवास पर उकेरते हैं. उन्हें बचपन से ही भगवान गणेश की साधना मिली है. अब तक वह साढ़े पांच लाख से ज्यादा तस्वीर बना चुके हैं.

भगवान गणेश का अनोखा भक्त, आंखे बंद कर तैयार करते है स्वरूप (video credit- Etv Bharat)



पलक झपकते ही तैयार करते है भगवान गणेश की पेंटिंग: यह अनोखे भक्त अस्सी में रहने वाले विजय मूर्तिकार है. जिनका पुश्तैनी कारोबार मूर्ति कला है. लेकिन, वह बचपन से ही भगवान गणेश की भक्ति में लीन होकर उनके चित्र को बनाने का अभ्यास करते हैं. उनके नाम कई सारे रिकॉर्ड दर्ज है. लोग इन्हें विजय मूर्तिकार के नाम से भी जानते हैं, जो आंखें बंद कर भगवान गणेश के अलग-अलग स्वरूपों की पेंटिंग को पलक झपकते तैयार कर देते हैं. इस बारे में विजय बताते हैं कि, उन्हें इसकी प्रेरणा मां अन्नपूर्णा से मिली.

ETV BHARAT
महज 30 से 40 सेकंड में गजानन की तस्वीर कैनवास पर (PHOTO CREDIT- ETV BHARAT)

विजय मूर्तिकार कहते है, कि काशी को मां अन्नपूर्णा का शहर माना जाता है. मैंने मां को प्रेरणा मानकर भगवान गणेश की आराधना शुरू कर दी .वो कहते हैं कि, बचपन से वह सुनते आए हैं कि गजानन सबसे पहले देवता होते हैं, जिनकी पूजा की जाती है. इसलिए हमने बप्पा की ही साधना शुरू कर दी. हम हर दिन बप्पा की 13 से 14 पेंटिंग तैयार करते है.

etv bharat
भगवान गणेश की पेंटिंगस (photo credit- Etv Bharat)
ETV BHARAT
हर दिन तैयार करते है 13 से 14 पेंटिंग (PHOTO CREDIT- ETV BHARAT)
ETV BHARAT
महज 30 से 40 सेकंड में गजानन की तस्वीर कैनवास पर (Photo Credit-Etv Bharat)

इसे भी पढ़े-20 साल से बप्पा की प्रतिमा बना रहे कानपुर के ये कलाकार, विदेश से भी आ चुकी डिमांड - ganesh chaturthi 2024


कई सारे है रिकॉर्ड: उन्होंने बताया कि, अब तक उन्होंने पांच लाख से ज्यादा पेंटिंग तैयार कर लिया, जिसमें बप्पा के अलग-अलग रूप है. वो बताते हैं कि, गणपति महोत्सव का मौका है, वो इस मौके पर बप्पा के अलग-अलग स्वरूप को तैयार करेंगे, जिसमें गजानन अलग-अलग नजर आएंगे. वो कहते हैं कि हर तस्वीर को बनाने से पहले वह गणपति की आराधना करते हैं और मंत्र के साथ उनकी पेंटिंग को बनाते हैं. 30 सेकंड में लंबोदर की पेंटिंग बनाने का उनका रिकॉर्ड भी है.उन्होंने आंख बंद करके 26 घंटे बनारस में और 51 घंटे मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश के चित्र को कैनवास पर तैयार किया था. जिसके बाद इनका नाम लिम्का बुक में भी दर्ज किया गया है.



यह भी पढ़े-गणेश उत्सव में बाधा: गंगा-यमुना के बढ़े जलस्तर से मूर्ति कारीगर परेशान - Ganesh festival in Prayagraj

वाराणसी: गणेश उत्सव की तैयारी चल रही है. महादेव की नगरी काशी में भी गणेश उत्सव की धूम नजर आ रही है. आज हम आपको काशी में महादेव के पुत्र भगवान गणेश के एक अनोखे भक्त से मिलने जा रहे हैं. जो आंखों पर पट्टी बांधकर महज 30 से 40 सेकंड में गजानन की तस्वीर को कैनवास पर उकेरते हैं. उन्हें बचपन से ही भगवान गणेश की साधना मिली है. अब तक वह साढ़े पांच लाख से ज्यादा तस्वीर बना चुके हैं.

भगवान गणेश का अनोखा भक्त, आंखे बंद कर तैयार करते है स्वरूप (video credit- Etv Bharat)



पलक झपकते ही तैयार करते है भगवान गणेश की पेंटिंग: यह अनोखे भक्त अस्सी में रहने वाले विजय मूर्तिकार है. जिनका पुश्तैनी कारोबार मूर्ति कला है. लेकिन, वह बचपन से ही भगवान गणेश की भक्ति में लीन होकर उनके चित्र को बनाने का अभ्यास करते हैं. उनके नाम कई सारे रिकॉर्ड दर्ज है. लोग इन्हें विजय मूर्तिकार के नाम से भी जानते हैं, जो आंखें बंद कर भगवान गणेश के अलग-अलग स्वरूपों की पेंटिंग को पलक झपकते तैयार कर देते हैं. इस बारे में विजय बताते हैं कि, उन्हें इसकी प्रेरणा मां अन्नपूर्णा से मिली.

ETV BHARAT
महज 30 से 40 सेकंड में गजानन की तस्वीर कैनवास पर (PHOTO CREDIT- ETV BHARAT)

विजय मूर्तिकार कहते है, कि काशी को मां अन्नपूर्णा का शहर माना जाता है. मैंने मां को प्रेरणा मानकर भगवान गणेश की आराधना शुरू कर दी .वो कहते हैं कि, बचपन से वह सुनते आए हैं कि गजानन सबसे पहले देवता होते हैं, जिनकी पूजा की जाती है. इसलिए हमने बप्पा की ही साधना शुरू कर दी. हम हर दिन बप्पा की 13 से 14 पेंटिंग तैयार करते है.

etv bharat
भगवान गणेश की पेंटिंगस (photo credit- Etv Bharat)
ETV BHARAT
हर दिन तैयार करते है 13 से 14 पेंटिंग (PHOTO CREDIT- ETV BHARAT)
ETV BHARAT
महज 30 से 40 सेकंड में गजानन की तस्वीर कैनवास पर (Photo Credit-Etv Bharat)

इसे भी पढ़े-20 साल से बप्पा की प्रतिमा बना रहे कानपुर के ये कलाकार, विदेश से भी आ चुकी डिमांड - ganesh chaturthi 2024


कई सारे है रिकॉर्ड: उन्होंने बताया कि, अब तक उन्होंने पांच लाख से ज्यादा पेंटिंग तैयार कर लिया, जिसमें बप्पा के अलग-अलग रूप है. वो बताते हैं कि, गणपति महोत्सव का मौका है, वो इस मौके पर बप्पा के अलग-अलग स्वरूप को तैयार करेंगे, जिसमें गजानन अलग-अलग नजर आएंगे. वो कहते हैं कि हर तस्वीर को बनाने से पहले वह गणपति की आराधना करते हैं और मंत्र के साथ उनकी पेंटिंग को बनाते हैं. 30 सेकंड में लंबोदर की पेंटिंग बनाने का उनका रिकॉर्ड भी है.उन्होंने आंख बंद करके 26 घंटे बनारस में और 51 घंटे मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश के चित्र को कैनवास पर तैयार किया था. जिसके बाद इनका नाम लिम्का बुक में भी दर्ज किया गया है.



यह भी पढ़े-गणेश उत्सव में बाधा: गंगा-यमुना के बढ़े जलस्तर से मूर्ति कारीगर परेशान - Ganesh festival in Prayagraj

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.