फिरोजाबाद : सुहागनगरी के नाम से देश और विदेश में विख्यात फिरोजाबाद शहर के लिए एक अच्छी खबर है. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार यहां फ्यूचरिस्टिक टाउनशिप विकसित करने जा रही है. इसका खाका भी खींच लिया गया है. शहर के समीपवर्ती गांव पचवान के पास जमीन की तलाश की जा रही है. इस टाउनशिप से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.
फ्यूचरिस्टिक टाउनशिप में स्टार होटल, गेस्ट हाउस, खुले और हरे भरे स्थान जल से लबालब तालाब, कुटीर उद्योगों के लिए गोदाम और वाणिज्य स्थल होंगे. टाउनशिप को सस्टेनेबल मॉडल पर विकसित किया जाएगा जो तनाव, प्रदूषण और शोर से मुक्त होगा. इस टाउनशिप की योजना का मुख्य उद्देश्य फिरोजाबाद शहर में आने वाली अस्थायी आबादी को एक हिस्से को समायोजित करना है.
पांच मिनट सिटी कांसेप्ट के आधार पर इस टाउनशिप का विकास किया जाएगा. इसका सीधा सा मतलब यह है कि पांच मिनट के अंतराल में सेक्टर में मौजूद सुविधाओं तक पहुंचा जा सकेगा. टाउनशिप में नर्सरी से लेकर माध्यमिक तक के स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, डाक सेवाएं, पुलिस स्टेशन, कंट्रोल रूम, ई-सुविधा केंद्र, खेल क्लब, ईवी फास्ट चार्जिंग स्टेशनों की व्यवस्था की जाएगी. इससे ई व्हीकल्स चार्ज हो सकेंगे.
इस टाउनशिप में मुख्य सड़क के दोनों तरफ दो विशेष ईवी लेन का निर्माण कराया जाएगा. यहां पार्किंग जैसी सुविधाएं भी विकसित की जाएगी. स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा काफी समय से इस तरह की एक सिटी को विकसित किए जाने की मांग काफी समय से की जा रही थी. नगर विधायक मनीष असीजा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा था.
फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा. इस संबंध में विकास प्राधिकरण के सचिव और नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह ने बताया कि शहरी विकास योजनांतर्गत इस तरह की एक सिटी डेवलेप करने का एक प्रस्ताव विकास प्राधिकरण द्वारा भेजा गया था. फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण गांव पचवान के पास जमीन की तलाश कर रहा है.
यह भी पढ़ें : वाराणसी का अनोखा शिवलिंग; रसेश्वर महादेव मंदिर में मिठाई की जगह लगता है दवाओं का भोग, पढ़िए डिटेल