ETV Bharat / state

1.04 करोड़ से कानपुर में बना पहला फुटसल ग्राउंड, 26 जनवरी को होगा पहला मैच

कानपुर में पहला फुटसल ग्राऊंड (Futsal Ground in Kanpur ) बनाया गया है. फीफा के मानकों को ध्यान में रखकर इस अनोखे मैदान को तैयार किया गया है. 26 जनवरी को इस ग्राउंड में पहला मैच खेला जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 10:35 PM IST


कानपुर: अभी तक कानपुर में क्रिकेट के लिए जहां ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम था, तो वहीं इसके बाद शहर को 22 इंडोर खेलों वाला द स्पोर्ट्स हब मिला. हालांकि, खेलों के लिए ही नगर निगम अफसरों ने भी कदम बढ़ाया है. अब पहली बार कानपुर को पहला फुटसल ग्राउंड मिल गया है. 1.04 करोड़ रुपये की लागत से बने इस मैदान में 26 जनवरी को पहला मैच होगा. इस दौरा मेयर प्रमिला पांडेय, विधायक सुरेंद्र मैथानी, डीएम विशाख जी मौजूद रहेंगे. इसके बाद इस मैदान को जनता के लिए सौंपा जाएगा.

फुटसल से जुड़े टूर्नामेंट होंगे: आगामी दिनों में अब यहां फुटसल से जुड़े टूर्नामेंट हो सकेंगे. नगर निगम अफसरों का दावा है कि इस खूबसूरत हरी घास वाले मैदान को फीफा के अंतरराष्ट्रीय मानकों पर ही तैयार किया गया है. 24 जनवरी से इस मैदान पर फुटसल मैच के ट्रायल शुरू हो जाएंगे. नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने कहा कि शहर के जोन-6 स्थित शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क मैदान के अंदर ही हमने विशेषज्ञों की देखरेख में फुटसल मैदान को तैयार कराया है. अब खिलाड़ी इस इंडोर खेल का भी लुत्फ उठा सकेंगे.

इसे भी पढ़े-अनोखा पार्क! सड़कें, एयरपोर्ट और मल्टीप्लेक्स भी मौजूद, घूमते-घूमते मिलेगी ट्रैफिक रूल की जानकारी


पांच खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच होता है मैच: नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि फुटसल मैदान पर जो मैच होते हैं. उनमें पांच खिलाड़ियों की दो टीमें आपस में भिड़ती हैं. यह 25 गुणा 42 मीटर का मैदान है. इसमें एक खिलाड़ी गोलकीपर के तौर पर मौजूद रहता है. वहीं, पूरे खेल की कुल अवधि 40 मिनट की होती है. जिसमें 20-20 मिनट के दो सेट होते हैं. इस मैदान पर जो पिच होती है, वह फुटबॉल पिच की तुलना में छोटी होती है.

यह भी पढ़े-अब फाइव स्टार होटल नहीं, ग्रीनपार्क स्टेडियम के आधुनिक सुविधाओं वाले हॉस्टल में रुकेंगे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी


कानपुर: अभी तक कानपुर में क्रिकेट के लिए जहां ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम था, तो वहीं इसके बाद शहर को 22 इंडोर खेलों वाला द स्पोर्ट्स हब मिला. हालांकि, खेलों के लिए ही नगर निगम अफसरों ने भी कदम बढ़ाया है. अब पहली बार कानपुर को पहला फुटसल ग्राउंड मिल गया है. 1.04 करोड़ रुपये की लागत से बने इस मैदान में 26 जनवरी को पहला मैच होगा. इस दौरा मेयर प्रमिला पांडेय, विधायक सुरेंद्र मैथानी, डीएम विशाख जी मौजूद रहेंगे. इसके बाद इस मैदान को जनता के लिए सौंपा जाएगा.

फुटसल से जुड़े टूर्नामेंट होंगे: आगामी दिनों में अब यहां फुटसल से जुड़े टूर्नामेंट हो सकेंगे. नगर निगम अफसरों का दावा है कि इस खूबसूरत हरी घास वाले मैदान को फीफा के अंतरराष्ट्रीय मानकों पर ही तैयार किया गया है. 24 जनवरी से इस मैदान पर फुटसल मैच के ट्रायल शुरू हो जाएंगे. नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने कहा कि शहर के जोन-6 स्थित शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क मैदान के अंदर ही हमने विशेषज्ञों की देखरेख में फुटसल मैदान को तैयार कराया है. अब खिलाड़ी इस इंडोर खेल का भी लुत्फ उठा सकेंगे.

इसे भी पढ़े-अनोखा पार्क! सड़कें, एयरपोर्ट और मल्टीप्लेक्स भी मौजूद, घूमते-घूमते मिलेगी ट्रैफिक रूल की जानकारी


पांच खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच होता है मैच: नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि फुटसल मैदान पर जो मैच होते हैं. उनमें पांच खिलाड़ियों की दो टीमें आपस में भिड़ती हैं. यह 25 गुणा 42 मीटर का मैदान है. इसमें एक खिलाड़ी गोलकीपर के तौर पर मौजूद रहता है. वहीं, पूरे खेल की कुल अवधि 40 मिनट की होती है. जिसमें 20-20 मिनट के दो सेट होते हैं. इस मैदान पर जो पिच होती है, वह फुटबॉल पिच की तुलना में छोटी होती है.

यह भी पढ़े-अब फाइव स्टार होटल नहीं, ग्रीनपार्क स्टेडियम के आधुनिक सुविधाओं वाले हॉस्टल में रुकेंगे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.