धनबाद: मधुलिका, गोविंदा और बॉम्बे स्वीट्स के बाद अब कॉर्पोरेट संस्थान सुधा डेयरी के बूथ में भी फंगस वाली मिठाइयां मिलने लगी है. एक ग्राहक की शिकायत पर फूड इंस्पेक्टर ने सुधा डेयरी बूथ में छापेमारी की. जिसमें पेड़ा समेत अन्य उत्पादकों में फंगस लगा हुआ पाया गया. फूड सप्लाई इंस्पेक्टर राज कुमार ने बताया कि बूथ संचालक पर जुर्माना के साथ कार्रवाई भी की जाएगी. साथ ही सख्त निर्देश दिया कि आगे से अगर फंगस लगी हुई मिठाई मिली तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अभी तक धनबाद के सबसे प्रतिष्ठित और विश्वसनीय दुकान मधुलिका, गोविंदा और बॉम्बे स्वीट्स, जहां ग्राहक आंखें बंद कर भरोसा करते थे कि यहां ताजी मिठाइयां और अन्य खाद्य सामग्री मिलेगी. ग्राहकों का भरोसा उस समय टूटकर बिखर गया, जब फूड सेफ्टी विभाग के पदाधिकारियों ने जांच के दौरान एक्सपायरी सामग्री जब्त किए. कई के सैंपल भी जब्त किए गए. इस मामले को हुए 15 दिन ही बीते थे कि 29 अगस्त को सरकारी दुकान सुधा डेयरी बूथ में फंगस लगी हुई मिठाइयां मिली.
सुधा डेयरी बूथ पर छापेमारी
शहर के जय प्रकाश नगर गली नंबर चार के रहने वाले ग्राहक प्रभात कुमार की शिकायत पर फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर राज कुमार ने सुधा डेयरी बूथ में छापेमारी की. इस दौरान कई पैकेट में फंगस लगा हुआ पेड़ा मिला. हैरानी की बात है कि पैकेट के ऊपर मैन्युफैक्चरिंग डेट 26 अगस्त और एक्सपायरी डेट 30 अगस्त लिखा हुआ था.
प्रभात कुमार ने बताया कि 26 अगस्त को सुधा डेयरी की काउंटर नंबर 120 बूथ से पेड़ा खरीदा था और उसका एक्सपायरी डेट 30 अगस्त था. जब घर में मिठाई खोली तो उसमे फंगस लगा हुआ था. जब उस पेड़ा को वापस करने के लिए ग्राहक सुधा डेयरी बूथ गया तो संचालक ने वापस करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद ग्राहक ने बूथ के खिलाफ फूड सप्लाई इंस्पेक्टर और सीएस से शिकायत की. टीम गठित कर गुरुवार को छापेमारी की गई तो एक नहीं बल्कि कई डिब्बे मिठाई खराब मिले.
मधुलिका, गोविंदा और बॉम्बे स्वीट्स में एक्सपायरी प्रोडक्ट
बता दें कि 15 दिन पहले ही कोयलांचल के मधुलिका, गोविंदा और बॉम्बे स्वीट्स में एक्सपायरी खाद्य पदार्थ मिला था. तीनों दुकान धनबाद के सबसे प्रतिष्ठित दुकान है. जहां से रोजाना सैकड़ों ग्राहक मिठाई से लेकर अन्य खाद्य पदार्थ खरीदते हैं. इसके बावजूद वहां से एक्सपायरी खाद्य पदार्थ मिला था. लोगों का कहना है कि मधुलिका, गोविंदा और बॉम्बे स्वीट्स के बाद देश का नंबर वन भरोसेमंद सुधा डेयरी बूथ में भी गड़बड़ी देखने को मिल रही है. विभाग के अनुसार बॉम्बे स्वीट्स, मेमको मोड़ स्थित मधुलिका फेस्ट और सरायढेला स्थित गोविंदा स्वीट्स में एक्सपायरी खाद्य पदार्थ जब्त किया गया था.
ये भी पढ़ें: झारखंड के आदिवासियों का खान-पान बनाता है उन्हें औरों से अलग! जानें, क्या है खास