ETV Bharat / state

अलवर में गंदे पानी से होकर निकाली शव यात्रा, ग्रामीणों में रोष - Funeral procession through dirty water - FUNERAL PROCESSION THROUGH DIRTY WATER

अलवर में बुधवार को एक खेड़ी रोड इलाके में एक 65 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. उसकी शव यात्रा को गंदे पानी से होकर निकालना पड़ा.

Funeral procession taken out through dirty water
गंदे पानी से होकर निकाली शव यात्रा (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 5, 2024, 7:21 PM IST

अलवर. जिले में झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बुधवार को अंतिम संस्कार के लिए शव यात्रा को गंदे पानी से होकर निकालना पड़ा. जिसकी हर कोई निंदा कर रहा है. मामला जिले की रामगढ़ नगर पालिका के खेड़ी रोड का है. मुख्य मार्ग पर गंदा पानी भरा होने के कारण यहां आए दिन ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

कस्बा निवासी तूही राम चौधरी पुत्र मटोली राम उम्र 65 साल की भीषण गर्मी के कारण अटैक आने से मौत हो गई थी. उसकी शव यात्रा गंदे पानी में से होकर ले जानी पड़ी. मामले को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. अंतिम संस्कार में शामिल लोगों को गंदे व दुर्गंध भरे पानी से होकर गुजरना पड़ा. ग्रामीण लखन चौधरी ने बताया कि खेड़ी गांव में करीबन 5 साल पहले गौरव पथ योजना से सीसी रोड बनाया गया था. लेकिन गांव के कुछ लोगों ने घर के बाहर बने चबूतरे को हटाने का विरोध कर दिया था.

पढ़ें: अंतिम यात्रा में भी मशक्कत, यहां बड़ी मुश्किल से पहुंच रहे हैं लोग मोक्ष धाम...

सीसी रोड के दोनों तरफ विरोध के चलते नालियों को नहीं बनने दिया गया. इसी कारण रोड पर घरों का गंदा पानी इकट्ठा हो जाता है. जिससे रात में कई बार हादसे हो जाते हैं. इस समस्या के बारे में ग्रामीण जन प्रतिनिधियों व एसडीएम, कलेक्टर सभी को ज्ञापन देकर अवगत करा चुके हैं. लेकिन प्रशासन ने आज तक कोई सुध नहीं ली. चुनाव के टाइम नेता वोट बटोरने के लिए के आ जाते हैं, लेकिन गांव की समस्याओं की तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं देते. आज गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसकी शव यात्रा इस गंदे पानी में से होकर निकाली, तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया.

पढ़ें: पूनिया का राहुल से तीसरा सवाल, पूछा- राजस्थान में गंदे पानी से मौतों का सिलसिला कब रुकेगा ?

ग्रामीणों का कहना है खेड़ी गांव को नगर पालिका से जोड़ने का क्या फायदा हुआ. कई वर्षों से नगर पालिका रोड पर बहते गंदे पानी की समस्या का समाधान नहीं कर पाई. इससे बढ़िया तो ग्राम पंचायत थी, जिसने गौरव पथ योजना से रोड को बनाया. लेकिन गांव के कुछ लोगों की वजह से यह समस्या बन गई.

अलवर. जिले में झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बुधवार को अंतिम संस्कार के लिए शव यात्रा को गंदे पानी से होकर निकालना पड़ा. जिसकी हर कोई निंदा कर रहा है. मामला जिले की रामगढ़ नगर पालिका के खेड़ी रोड का है. मुख्य मार्ग पर गंदा पानी भरा होने के कारण यहां आए दिन ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

कस्बा निवासी तूही राम चौधरी पुत्र मटोली राम उम्र 65 साल की भीषण गर्मी के कारण अटैक आने से मौत हो गई थी. उसकी शव यात्रा गंदे पानी में से होकर ले जानी पड़ी. मामले को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. अंतिम संस्कार में शामिल लोगों को गंदे व दुर्गंध भरे पानी से होकर गुजरना पड़ा. ग्रामीण लखन चौधरी ने बताया कि खेड़ी गांव में करीबन 5 साल पहले गौरव पथ योजना से सीसी रोड बनाया गया था. लेकिन गांव के कुछ लोगों ने घर के बाहर बने चबूतरे को हटाने का विरोध कर दिया था.

पढ़ें: अंतिम यात्रा में भी मशक्कत, यहां बड़ी मुश्किल से पहुंच रहे हैं लोग मोक्ष धाम...

सीसी रोड के दोनों तरफ विरोध के चलते नालियों को नहीं बनने दिया गया. इसी कारण रोड पर घरों का गंदा पानी इकट्ठा हो जाता है. जिससे रात में कई बार हादसे हो जाते हैं. इस समस्या के बारे में ग्रामीण जन प्रतिनिधियों व एसडीएम, कलेक्टर सभी को ज्ञापन देकर अवगत करा चुके हैं. लेकिन प्रशासन ने आज तक कोई सुध नहीं ली. चुनाव के टाइम नेता वोट बटोरने के लिए के आ जाते हैं, लेकिन गांव की समस्याओं की तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं देते. आज गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसकी शव यात्रा इस गंदे पानी में से होकर निकाली, तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया.

पढ़ें: पूनिया का राहुल से तीसरा सवाल, पूछा- राजस्थान में गंदे पानी से मौतों का सिलसिला कब रुकेगा ?

ग्रामीणों का कहना है खेड़ी गांव को नगर पालिका से जोड़ने का क्या फायदा हुआ. कई वर्षों से नगर पालिका रोड पर बहते गंदे पानी की समस्या का समाधान नहीं कर पाई. इससे बढ़िया तो ग्राम पंचायत थी, जिसने गौरव पथ योजना से रोड को बनाया. लेकिन गांव के कुछ लोगों की वजह से यह समस्या बन गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.