ETV Bharat / state

ज्योतिर्मठ के पगनों गांव के लिए राहत भरी खबर, पुनर्वास और विस्थापन के लिए धनराशि स्वीकृत

एक करोड़ बयानबे लाख पच्चास हजार की धनराशि स्वीकृत, जल्द शुरू होगा पुनर्वास

LANDSLIDE IN PAGANO VILLAGE
पगनों गांव-बडगिंडा तोक के 43 परिवारों का होगा पुनर्वास (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

Updated : 21 minutes ago

चमोली: ज्योतिर्मठ तहसील के पगनों और बडगिण्डा तोक के लिए राहत भरी खबर है. यहां के 43 परिवारों के पुनर्वास और विस्थापन को लेकर बड़ा फैसला हुआ है. इसके लिए धनराशि स्वीकृत कर दी गई है.इसके बाद अब जल्द ही काम कर दिया गया है.

ज्योतिर्मठ तहसील के अंतर्गत भूस्खलन प्रभावित पगनों गांव के 40 परिवारों और ग्राम उर्गम के तल्ला बडगिंडा तोक के 3 प्रभावित परिवारों सहित कुल 43 प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं विस्थापन के लिए एक करोड़ बयानबे लाख पच्चास हजार (192.50 लाख) की धनराशि स्वीकृत की गई है. आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन एवं पुनर्वास को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय पुनर्वास समिति ने इसकी स्वीकृति प्रदान की. पगनों गांव के अवशेष प्रभावित परिवारों के विस्थापन एवं पुनर्वास के लिए तहसील स्तर से अभी भूमि चयन की प्रक्रिया जारी है.

जिलाधिकारी ने तहसील ज्योतिर्मठ के उप जिलाधिकारी को विस्थापन एवं पुनर्वास के लिए आवंटित धनराशि को नियमानुसार शीघ्र प्रभावित परिवारों में वितरण करने और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास वाले स्थानों पर मूलभूत सुविधाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया तहसील ज्योतिर्मठ के अंतर्गत ग्राम पगनों में 40 प्रभावित परिवारों और ग्राम उर्गम का तल्ला बडगिण्डा तोक के 3 प्रभावित परिवारों के विस्थापन एवं पुनर्वास के लिए शासन से एक करोड़ बयानबे लाख पच्चास हजार धनराशि आवंटित की गई है. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय पुनर्वास समिति ने शासन से आवंटित धनराशि प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं विस्थापन हेतु तहसील प्रशासन को अवमुक्त कर दिया गया है. इसके बाद अब जल्द ही काम कर दिया गया है.

पढ़ें-Watch Video: जोशीमठ में धड़ाम से गिरा मकान, लैंडस्लाइड से जीना हुआ मुहाल

चमोली: ज्योतिर्मठ तहसील के पगनों और बडगिण्डा तोक के लिए राहत भरी खबर है. यहां के 43 परिवारों के पुनर्वास और विस्थापन को लेकर बड़ा फैसला हुआ है. इसके लिए धनराशि स्वीकृत कर दी गई है.इसके बाद अब जल्द ही काम कर दिया गया है.

ज्योतिर्मठ तहसील के अंतर्गत भूस्खलन प्रभावित पगनों गांव के 40 परिवारों और ग्राम उर्गम के तल्ला बडगिंडा तोक के 3 प्रभावित परिवारों सहित कुल 43 प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं विस्थापन के लिए एक करोड़ बयानबे लाख पच्चास हजार (192.50 लाख) की धनराशि स्वीकृत की गई है. आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन एवं पुनर्वास को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय पुनर्वास समिति ने इसकी स्वीकृति प्रदान की. पगनों गांव के अवशेष प्रभावित परिवारों के विस्थापन एवं पुनर्वास के लिए तहसील स्तर से अभी भूमि चयन की प्रक्रिया जारी है.

जिलाधिकारी ने तहसील ज्योतिर्मठ के उप जिलाधिकारी को विस्थापन एवं पुनर्वास के लिए आवंटित धनराशि को नियमानुसार शीघ्र प्रभावित परिवारों में वितरण करने और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास वाले स्थानों पर मूलभूत सुविधाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया तहसील ज्योतिर्मठ के अंतर्गत ग्राम पगनों में 40 प्रभावित परिवारों और ग्राम उर्गम का तल्ला बडगिण्डा तोक के 3 प्रभावित परिवारों के विस्थापन एवं पुनर्वास के लिए शासन से एक करोड़ बयानबे लाख पच्चास हजार धनराशि आवंटित की गई है. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय पुनर्वास समिति ने शासन से आवंटित धनराशि प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं विस्थापन हेतु तहसील प्रशासन को अवमुक्त कर दिया गया है. इसके बाद अब जल्द ही काम कर दिया गया है.

पढ़ें-Watch Video: जोशीमठ में धड़ाम से गिरा मकान, लैंडस्लाइड से जीना हुआ मुहाल

Last Updated : 21 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.