चित्तौड़गढ़. जिले में शराब के नशे में एक युवक से अप्राकृतिक तरीके से संबंध बनाने और मारपीट करने का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद पुलिस ने मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है. साथ ही बताया गया कि नए कानून में अप्राकृतिक शारीरिक संबंध को लेकर कार्रवाई का कोई प्रावधान नहीं है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
दरअसल, यह घटना बीते 9 जुलाई की है. 11 जुलाई को भादसोड़ा के एक युवक ने थाना अधिकारी अर्जुन सिंह की मौजूदगी में परिवाद पेश किया था. पीड़ित युवक का आरोप था कि 9 जुलाई को उसके दो दोस्त उसे अपने साथ मजदूरी के बहाने एक होटल में ले गए, जहां पर दोनों ने पहले जमकर शराब पी और फिर उसे भी शराब पिलाकर उसके साथ अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाया.
इसे भी पढ़ें - दुष्कर्म का वांछित आरोपी गिरफ्तार, 14 साल की उम्र से धमका कर रहा था गलत काम - Rajakheda Rape Case
इतना ही नहीं पीड़ित युवक ने रिपोर्ट में आगे बताया कि दोनों आरोपियों ने पहले तो उसके साथ मारपीट और फिर जबरन अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाने का अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो बना लिया. उसके बाद आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर वो इसके बारे में किसी से कुछ कहता है तो फिर वो वीडियो को वायरल कर देंगे. वहीं, मारपीट के दौरान उसकी आंखों में चोट आई. पहले उसने अस्पताल में इलाज कराया और हालात में सुधार होने के बाद थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
इधर, थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित युवक द्वारा रिपोर्ट दी गई है, जिसमें मारपीट के साथ ही अप्राकृतिक तरीके के शारीरिक संबंध बनाने की शिकायत की गई है, लेकिन नए कानून में इसको लेकर कोई प्रावधान नहीं है. यही वजह है कि पुलिस ने मारपीट का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.