ETV Bharat / state

शराब पिलाकर युवक के साथ दोस्तों ने बनाया अप्राकृतिक संबंध, नए कानून में प्रावधान नहीं होने पर पुलिस ने मारपीट का दर्ज किया मामला - Unnatural Sex Case

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 15, 2024, 11:08 PM IST

Chittorgarh Unnatural Sex Case, चित्तौड़गढ़ में शराब पिलाकर युवक के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है. वहीं, नए कानून में प्रावधान नहीं होने की दुहाई देते हुए पुलिस ने मारपीट का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Chittorgarh Unnatural Sex Case
दोस्तों ने बनाया अप्राकृतिक संबंध (ETV BHARAT Chittorgarh)

चित्तौड़गढ़. जिले में शराब के नशे में एक युवक से अप्राकृतिक तरीके से संबंध बनाने और मारपीट करने का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद पुलिस ने मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है. साथ ही बताया गया कि नए कानून में अप्राकृतिक शारीरिक संबंध को लेकर कार्रवाई का कोई प्रावधान नहीं है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

दरअसल, यह घटना बीते 9 जुलाई की है. 11 जुलाई को भादसोड़ा के एक युवक ने थाना अधिकारी अर्जुन सिंह की मौजूदगी में परिवाद पेश किया था. पीड़ित युवक का आरोप था कि 9 जुलाई को उसके दो दोस्त उसे अपने साथ मजदूरी के बहाने एक होटल में ले गए, जहां पर दोनों ने पहले जमकर शराब पी और फिर उसे भी शराब पिलाकर उसके साथ अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाया.

इसे भी पढ़ें - दुष्कर्म का वांछित आरोपी गिरफ्तार, 14 साल की उम्र से धमका कर रहा था गलत काम - Rajakheda Rape Case

इतना ही नहीं पीड़ित युवक ने रिपोर्ट में आगे बताया कि दोनों आरोपियों ने पहले तो उसके साथ मारपीट और फिर जबरन अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाने का अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो बना लिया. उसके बाद आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर वो इसके बारे में किसी से कुछ कहता है तो फिर वो वीडियो को वायरल कर देंगे. वहीं, मारपीट के दौरान उसकी आंखों में चोट आई. पहले उसने अस्पताल में इलाज कराया और हालात में सुधार होने के बाद थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

इधर, थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित युवक द्वारा रिपोर्ट दी गई है, जिसमें मारपीट के साथ ही अप्राकृतिक तरीके के शारीरिक संबंध बनाने की शिकायत की गई है, लेकिन नए कानून में इसको लेकर कोई प्रावधान नहीं है. यही वजह है कि पुलिस ने मारपीट का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

चित्तौड़गढ़. जिले में शराब के नशे में एक युवक से अप्राकृतिक तरीके से संबंध बनाने और मारपीट करने का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद पुलिस ने मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है. साथ ही बताया गया कि नए कानून में अप्राकृतिक शारीरिक संबंध को लेकर कार्रवाई का कोई प्रावधान नहीं है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

दरअसल, यह घटना बीते 9 जुलाई की है. 11 जुलाई को भादसोड़ा के एक युवक ने थाना अधिकारी अर्जुन सिंह की मौजूदगी में परिवाद पेश किया था. पीड़ित युवक का आरोप था कि 9 जुलाई को उसके दो दोस्त उसे अपने साथ मजदूरी के बहाने एक होटल में ले गए, जहां पर दोनों ने पहले जमकर शराब पी और फिर उसे भी शराब पिलाकर उसके साथ अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाया.

इसे भी पढ़ें - दुष्कर्म का वांछित आरोपी गिरफ्तार, 14 साल की उम्र से धमका कर रहा था गलत काम - Rajakheda Rape Case

इतना ही नहीं पीड़ित युवक ने रिपोर्ट में आगे बताया कि दोनों आरोपियों ने पहले तो उसके साथ मारपीट और फिर जबरन अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाने का अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो बना लिया. उसके बाद आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर वो इसके बारे में किसी से कुछ कहता है तो फिर वो वीडियो को वायरल कर देंगे. वहीं, मारपीट के दौरान उसकी आंखों में चोट आई. पहले उसने अस्पताल में इलाज कराया और हालात में सुधार होने के बाद थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

इधर, थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित युवक द्वारा रिपोर्ट दी गई है, जिसमें मारपीट के साथ ही अप्राकृतिक तरीके के शारीरिक संबंध बनाने की शिकायत की गई है, लेकिन नए कानून में इसको लेकर कोई प्रावधान नहीं है. यही वजह है कि पुलिस ने मारपीट का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.