ETV Bharat / state

'मेरे दोस्त ने ग्लास में कुछ जहरीला पदार्थ मिलाकर मुझे पिला दिया', मरने से पहले युवक का बयान - Murder In Begusarai - MURDER IN BEGUSARAI

Youth Murdered In Begusarai: बेगूसराय में जहरीले पदार्थ पिलाकर एक युवक की हत्या कर दी गई है. इस हत्या का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि परिजनों ने युवक के दोस्त पर ही लगाया है. आगे पढे़ं पूरी खबर.

बेगूसराय में युवक की हत्या
बेगूसराय में युवक की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 5, 2024, 12:41 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. मामले में परिजनों ने दोस्त पर ही जहरीले पदार्थ पिलाकर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि युवक की बीती रात संदेहास्पद अवस्था में इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कारवाई में जुट गई है.

'दोस्त ने पिलाया जहरीला पदार्थ': घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा की है. युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा बहुर्बन्ना टोला वार्ड नंबर छह निवासी शालिग्राम सिंह के 30 वर्षीय पुत्र मोहन कुमार के रूप में की गई है. मृतक के भाई राजीव सिंह ने बताया कि उसका भाई शनिवार को शाम में घर से निकला था, जिसके बाद शनिवार की दोपहर घर पहुंचा तो उसकी तबीयत काफी खराब थी. मोहन कुमार ने भाई को बताया कि उसके दोस्त ने उसे ग्लास में कुछ जहरीला प्रदार्थ मिलाकर पिला दिया है, जिससे सब कुछ सफेद दिखाई दे रहा है और उसके सर में भी काफी तेज दर्द है.

कैसे हुई युवक की मौत: युवक की बिगड़ती तबीयत को देखकर उसे इलाज के लिए एक निजी डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर के द्वारा दबा देने के बाद हालत में सुधार हुआ. युवक का भाई जब उसे घर ले जाने लगा तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद उसे फिर से डॉक्टर के पास लाया गया तो डॉक्टर ने उसका आंत गल जाने की बात कहते हुए उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद से ही परिजन मृतक के दोस्त को फोन करने लगें लेकिन उसने मोबाइल बंद कर लिया. वहीं रात में ही मोहन के मौत की सूचना पुलिस को दी गई.

"मेरे भाई ने बताया कि उसके दोस्त ने उसे कुछ जहरीला प्रदार्थ पिला दिया है, जिससे उसके सर में काफी तेज दर्द है. उसे लागातार उल्टी हो रही थी. उसकी बिगड़ती तबीयत को देख उसे इलाज के लिए एक निजी डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर के द्वारा दबा दी गई तो उसकी हालत में सुधार हुआ. हालांकि जब मैं अपने भाई को घर लेकर घर आने लगा तो उसकी रास्ते में ही मौत हो गई."-राजीव सिंह, मृतक का भाई

दोस्त पर लगा हत्या का आरोप: वहीं पुलिस ने मोहन कुमार के शव को अपने कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. भाई ने आरोप लगाया है कि उसके दोस्त ने उसे जहरीले पदार्थ पिलाकर उसकी हत्या की है. भाई का कहना है कि अगर उसका भाई शराब पिए होता तो उसके दोस्त की भी तबीयत खराब होती लेकिन जान बूझकर उसे जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया और उसकी हत्या की गई है. इस संबंध में मटिहानी थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुमार से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

पढ़ें-Gaya Crime: युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, मां ने उसके दो दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. मामले में परिजनों ने दोस्त पर ही जहरीले पदार्थ पिलाकर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि युवक की बीती रात संदेहास्पद अवस्था में इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कारवाई में जुट गई है.

'दोस्त ने पिलाया जहरीला पदार्थ': घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा की है. युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा बहुर्बन्ना टोला वार्ड नंबर छह निवासी शालिग्राम सिंह के 30 वर्षीय पुत्र मोहन कुमार के रूप में की गई है. मृतक के भाई राजीव सिंह ने बताया कि उसका भाई शनिवार को शाम में घर से निकला था, जिसके बाद शनिवार की दोपहर घर पहुंचा तो उसकी तबीयत काफी खराब थी. मोहन कुमार ने भाई को बताया कि उसके दोस्त ने उसे ग्लास में कुछ जहरीला प्रदार्थ मिलाकर पिला दिया है, जिससे सब कुछ सफेद दिखाई दे रहा है और उसके सर में भी काफी तेज दर्द है.

कैसे हुई युवक की मौत: युवक की बिगड़ती तबीयत को देखकर उसे इलाज के लिए एक निजी डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर के द्वारा दबा देने के बाद हालत में सुधार हुआ. युवक का भाई जब उसे घर ले जाने लगा तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद उसे फिर से डॉक्टर के पास लाया गया तो डॉक्टर ने उसका आंत गल जाने की बात कहते हुए उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद से ही परिजन मृतक के दोस्त को फोन करने लगें लेकिन उसने मोबाइल बंद कर लिया. वहीं रात में ही मोहन के मौत की सूचना पुलिस को दी गई.

"मेरे भाई ने बताया कि उसके दोस्त ने उसे कुछ जहरीला प्रदार्थ पिला दिया है, जिससे उसके सर में काफी तेज दर्द है. उसे लागातार उल्टी हो रही थी. उसकी बिगड़ती तबीयत को देख उसे इलाज के लिए एक निजी डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर के द्वारा दबा दी गई तो उसकी हालत में सुधार हुआ. हालांकि जब मैं अपने भाई को घर लेकर घर आने लगा तो उसकी रास्ते में ही मौत हो गई."-राजीव सिंह, मृतक का भाई

दोस्त पर लगा हत्या का आरोप: वहीं पुलिस ने मोहन कुमार के शव को अपने कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. भाई ने आरोप लगाया है कि उसके दोस्त ने उसे जहरीले पदार्थ पिलाकर उसकी हत्या की है. भाई का कहना है कि अगर उसका भाई शराब पिए होता तो उसके दोस्त की भी तबीयत खराब होती लेकिन जान बूझकर उसे जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया और उसकी हत्या की गई है. इस संबंध में मटिहानी थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुमार से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

पढ़ें-Gaya Crime: युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, मां ने उसके दो दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.