ETV Bharat / state

50 रुपए के लिए हत्या, उधारी के पैसे नहीं दिए तो चाकू से गले पर किया वार

Roorkee murder case उत्तराखंड के रूड़की में कबाड़ी का काम करने वाले व्यक्ति ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यहां 50 रुपए के लिए मजदूर ने अपने साथी मजदूर की हत्या कर दी. मरने वाले व्यक्ति का नाम जाकिर है, जो असम का रहने वाला था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 2, 2024, 8:13 PM IST

Updated : Feb 2, 2024, 10:24 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां 50 रुपए के लिए एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 45 साल का जाकिर पिछले 12 सालों से अपनी परिवार के साथ रूड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहीमपुर गांव में झुग्गी झोपड़ी में रह रहा था. जाकिर मूल रूप से असम का रहने वाला था.
पढ़ें- डिप्रेशन में अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलकित! डॉक्टरों ने किया हायर सेंटर रेफर

पुलिस ने बताया कि जाकिर का पूरा परिवार कबाड़ बीनने का काम करता है. जाकिर ने झुग्गी के पास ही बने कबाड़ गोदाम में मजदूरी करने वाले राजेंद्र से 50 रुपये उधार लिए हुए थे. शुक्रवार शाम को पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि राजेंद्र ने जाकिर के गले पर चाकू से हमला कर दिया और इस हमले में जाकिर की मौत हो गई.

इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी राजेंद्र मौके से फरार हो गया. वारदात की जानकारी मिलते ही गंगनहर कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. वहीं पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेंद्र कौनसी जगह का रहने वाला है. इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है.
पढ़ें- अमीन-अनुसेवक दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई

गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है, तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाई अमल में लाई जाएगी.

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां 50 रुपए के लिए एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 45 साल का जाकिर पिछले 12 सालों से अपनी परिवार के साथ रूड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहीमपुर गांव में झुग्गी झोपड़ी में रह रहा था. जाकिर मूल रूप से असम का रहने वाला था.
पढ़ें- डिप्रेशन में अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलकित! डॉक्टरों ने किया हायर सेंटर रेफर

पुलिस ने बताया कि जाकिर का पूरा परिवार कबाड़ बीनने का काम करता है. जाकिर ने झुग्गी के पास ही बने कबाड़ गोदाम में मजदूरी करने वाले राजेंद्र से 50 रुपये उधार लिए हुए थे. शुक्रवार शाम को पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि राजेंद्र ने जाकिर के गले पर चाकू से हमला कर दिया और इस हमले में जाकिर की मौत हो गई.

इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी राजेंद्र मौके से फरार हो गया. वारदात की जानकारी मिलते ही गंगनहर कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. वहीं पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेंद्र कौनसी जगह का रहने वाला है. इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है.
पढ़ें- अमीन-अनुसेवक दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई

गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है, तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Feb 2, 2024, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.