ETV Bharat / state

पानीपत में बम ब्लास्ट की तरह धमाके से फटा 30 साल पुराना फ्रिज, जानें क्यों फटता है फ्रिज कैसे हो सकता है बचाव - Fridge Blast in Panipat - FRIDGE BLAST IN PANIPAT

Fridge Blast in Panipat: पानीपत के विकास नगर में किराने की दुकान पर फ्रिज में ब्लास्ट हो गया. हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि फ्रिज करीब 30 साल पुराना था.

Fridge Blast in Panipat
Fridge Blast in Panipat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 21, 2024, 3:45 PM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. खबर है कि विकास नगर में एक किराने की दुकान पर रखा हुआ फ्रिज अचानक फट गया. फ्रिज के फटने की आवाज इतनी जोरदार थी कि सभी कॉलोनी के लोग घरों से बाहर निकल आए. इधर दुकान में रखा सारा सामान दूर-दूर तक बिखर गया. जिस समय हादसा हुआ दुकानदार भी दुकान के ही अंदर था. गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गया. कॉलोनी वासियों की मदद से बिखरे हुए सामान को समेटा गया.

जानकारी देते हुए दुकानदार के भाई सुरेंद्र ने बताया कि उनकी विकास में राधे-राधे करियाना के नाम से दुकान है. यह दुकान उनकी बहुत पुरानी है. कभी उनके पिता इस दुकान पर बैठते थे और इस समय से दुकान में एक छोटा फ्रिज रखा हुआ था. आज सुबह इस फ्रिज में पहले स्पार्क हुआ फिर अचानक देखते ही देखते जोर से धमाका हुआ इतना जबरदस्त था कि फ्रिज के छोटे-छोटे टुकड़े हो गए और गनीमत यह रही कि दुकान में उस समय उसका भाई ही था कोई ग्राहक भी नहीं आया था.

सावधान रहें, सुरक्षित रहें: फ्रिज फटने की घटनाएं अक्सर सामने आती रही हैं. फ्रिज आसानी से वैसे इस तरह से फटते नहीं है, लेकिन फिर भी यदि घर में 10 साल से अधिक पुराना फ्रिज रखा हो और उसे इस्तेमाल नहीं किया जा रहा हो तो सावधान रहने की जरूरत है. फ्रिज जितना ज्यादा पुराना होता है, उतना ही विस्फोट होने का खतरा भी ज्यादा बढ़ जाता है. पुराने फ्रिज को सावधानी के साथ इस्तेमाल करना चाहिए.

फ्रिज को फटने से बचाएं: फ्रिज न फटे इसके लिए भी आपको ध्यान रखना होगा. अगर सभी चीजों को दुरुस्त रखा तो फ्रिज कभी भी नहीं फटेगा और किसी तरह की कोई घटना भी नहीं होगी. ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है. यदि फ्रिज की आवाज एक समान आ रही है तो फ्रिज सेफ है. यदि कंप्रेसर अत्यधिक जोर की आवाज कर रहा है या फिर उसमें से बिलकुल भी आवाज नहीं आ रही तो सावधान हो जाइए. फ्रिज यदि 10 साल से पुराना है तो समय-समय पर उसकी जांच कराते रहें. यदि फ्रिज अच्छे से चीजों को कूल नहीं करता तो भी जांच करवानी चाहिए. यदि फ्रिज में चीजें हर चीज को बर्फ की तरह जमा देती है तो भी फ्रिज की जांच जरूर करवानी चाहिए. फ्रिज को कभी भी दीवार के साथ सटा कर नहीं रखना चाहिए. ज्यादा पुराने फ्रिज के इस्तेमाल से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें: चरित्र पर था शक तो पत्नी की चाकू गोदकर हत्या, गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार - Woman Murder In Gurugram

ये भी पढ़ें: सोनीपत में किसान की हत्या, सिसाना गांव के खेत में मिले शव पर चोट के निशान - Farmer murder in Sonipat

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. खबर है कि विकास नगर में एक किराने की दुकान पर रखा हुआ फ्रिज अचानक फट गया. फ्रिज के फटने की आवाज इतनी जोरदार थी कि सभी कॉलोनी के लोग घरों से बाहर निकल आए. इधर दुकान में रखा सारा सामान दूर-दूर तक बिखर गया. जिस समय हादसा हुआ दुकानदार भी दुकान के ही अंदर था. गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गया. कॉलोनी वासियों की मदद से बिखरे हुए सामान को समेटा गया.

जानकारी देते हुए दुकानदार के भाई सुरेंद्र ने बताया कि उनकी विकास में राधे-राधे करियाना के नाम से दुकान है. यह दुकान उनकी बहुत पुरानी है. कभी उनके पिता इस दुकान पर बैठते थे और इस समय से दुकान में एक छोटा फ्रिज रखा हुआ था. आज सुबह इस फ्रिज में पहले स्पार्क हुआ फिर अचानक देखते ही देखते जोर से धमाका हुआ इतना जबरदस्त था कि फ्रिज के छोटे-छोटे टुकड़े हो गए और गनीमत यह रही कि दुकान में उस समय उसका भाई ही था कोई ग्राहक भी नहीं आया था.

सावधान रहें, सुरक्षित रहें: फ्रिज फटने की घटनाएं अक्सर सामने आती रही हैं. फ्रिज आसानी से वैसे इस तरह से फटते नहीं है, लेकिन फिर भी यदि घर में 10 साल से अधिक पुराना फ्रिज रखा हो और उसे इस्तेमाल नहीं किया जा रहा हो तो सावधान रहने की जरूरत है. फ्रिज जितना ज्यादा पुराना होता है, उतना ही विस्फोट होने का खतरा भी ज्यादा बढ़ जाता है. पुराने फ्रिज को सावधानी के साथ इस्तेमाल करना चाहिए.

फ्रिज को फटने से बचाएं: फ्रिज न फटे इसके लिए भी आपको ध्यान रखना होगा. अगर सभी चीजों को दुरुस्त रखा तो फ्रिज कभी भी नहीं फटेगा और किसी तरह की कोई घटना भी नहीं होगी. ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है. यदि फ्रिज की आवाज एक समान आ रही है तो फ्रिज सेफ है. यदि कंप्रेसर अत्यधिक जोर की आवाज कर रहा है या फिर उसमें से बिलकुल भी आवाज नहीं आ रही तो सावधान हो जाइए. फ्रिज यदि 10 साल से पुराना है तो समय-समय पर उसकी जांच कराते रहें. यदि फ्रिज अच्छे से चीजों को कूल नहीं करता तो भी जांच करवानी चाहिए. यदि फ्रिज में चीजें हर चीज को बर्फ की तरह जमा देती है तो भी फ्रिज की जांच जरूर करवानी चाहिए. फ्रिज को कभी भी दीवार के साथ सटा कर नहीं रखना चाहिए. ज्यादा पुराने फ्रिज के इस्तेमाल से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें: चरित्र पर था शक तो पत्नी की चाकू गोदकर हत्या, गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार - Woman Murder In Gurugram

ये भी पढ़ें: सोनीपत में किसान की हत्या, सिसाना गांव के खेत में मिले शव पर चोट के निशान - Farmer murder in Sonipat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.