ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! मुंबई सेंट्रल-बरौनी और वाराणसी-लखनऊ एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाए गए, देखें पूरा शेड्यूल - RAILWAY NEWS

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 7:42 PM IST

रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए दो स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का फैसला लिया है. समर स्पेशल मुंबई सेंट्रल-बरौनी और वाराणसी-लखनऊ एक्सप्रेस का नया शेड्यूल जारी हुआ है.

दो ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ी.
दो ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ी. (Etv Bharat)

लखनऊ: उत्तर रेलवे ने लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन के संचालन के फेरों में वृद्धि करने का फैसला लिया है. ट्रेन 04217 वाराणसी-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल (अयोध्या धाम के रास्ते) अभी तक 21 जुलाई तक तक चली थी. जिसे बढ़ाकर 22 सितंबर तक कर दिया गया है. इसी तरह मुम्बई आवागमन करने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने 22 जुलाई से स्पेशल ट्रेन (09145/09146) मुंबई सेंट्रल-बरौनी जं. साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का निर्णय लिया है.

ट्रेन 09145 मुंबई सेंट्रल से 22, 29 जुलाई, पांच, 12, 19, व 26 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार सुबह 10:30 बजे चलेगी. बोरीवली, वापी, सूरत, भरुच जं., वडोदरा जं., रतलाम जं., उज्जैन जं., दूसरे दिन संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना जं., वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जं., कानपुर सेंट्रल होते हुए लखनऊ दोपहर 2:20 बजे पहुंचकर पांच मिनट के ठहराव के बाद गोंडा जं., मनकापुर जं., बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर जं., देवरिया सदर, सीवान जं., छपरा जं., तीसरे दिन हाजीपुर जं., मुजफ़्फरपुर जं., समस्तीपुर जं. होकर बरौनी तड़के 4 बजे पहुंचेगी. वापसी में 09146 बरौनी जं. से 25 जुलाई, 01, 08, 15, 22 व 29 अगस्त तक प्रत्यके गुरुवार बरौनी जं. से देर रात्रि एक बजे रवाना होगी. जो लखनऊ में शाम चार बजे चार और मुंबई सेंट्रल शुक्रवार शाम 6:40 बजे पहुंचेगी.

भारी बारिश और पटरी कटाव से आधा दर्जन ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी

वहीं, मुरादाबाद मंडल मे भारी बारिश और पटरी के कटाव के कारण पीलीभीत जं-मैलानी जं के बीच ट्रैफिक सस्पेंड कर दिया गया है. इस कारण ट्रेनें जो परिवर्तित रेल मार्ग सीतापुर जं-पीलीभीत जं- बरेली सिटी-रामगंगा पुल मार्ग से होकर चलाई जानी थी. ये ट्रेनें अब फिर परिवर्तित रेल मार्ग बुढ़वल जं-बाराबंकी जं-लखनऊ -कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद जं मार्ग से होकर चलाई जाएंगी.

उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन नंबर-15529 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल जन साधारण एक्सप्रेस 24 से 31 जुलाई तक बुढ़वल जं-बाराबंकी जं-लखनऊ -कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद जं. के रास्ते, ट्रेन नंबर 15530 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा जन साधारण एक्सप्रेस 25 जुलाई से एक अगस्त तक गाजियाबाद जं- कानपुर सेंट्रल- लखनऊ- बाराबंकी जं- बुढ़वल जं. के रास्ते, ट्रेन नंबर 15621 कामाख्या - आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 जुलाई से एक अगस्त तक बुढ़वल जं-बाराबंकी जं-लखनऊ -कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद जं. के रास्ते, ट्रेन नंबर 15622 आनन्द विहार टर्मिनल - कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 जुलाई से तीन अगस्त तक गाजियाबाद जं- कानपुर सेंट्रल- लखनऊ- बाराबंकी जं- बुढ़वल जं. के रास्ते, ट्रेन नंबर 14009 चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 21, 23, 25, 28, 30 जुलाई, एक व चार अगस्त तक बुढ़वल जं-बाराबंकी जं-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद जं. के रास्ते और ट्रेन नंबर 14010 चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 22, 24, 27, 29, 31 जुलाई और तीन अगस्त तक गाजियाबाद जं- कानपुर सेंट्रल- लखनऊ- बाराबंकी जं- बुढ़वल जं. के रास्ते चलाई जाएंगी.

वाराणसी समर स्पेशल 22 नवम्बर तक चलेगी
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 04217 वाराणसी लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल वाया अयोध्या धाम व 04218 लखनऊ वाराणसी एक्सप्रेस स्पेशल पहले 21 जुलाई तक चलाई जानी थी. वहीं अब यह ट्रेन 22 नवम्बर तक संचालित होगी.

लखनऊ: उत्तर रेलवे ने लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन के संचालन के फेरों में वृद्धि करने का फैसला लिया है. ट्रेन 04217 वाराणसी-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल (अयोध्या धाम के रास्ते) अभी तक 21 जुलाई तक तक चली थी. जिसे बढ़ाकर 22 सितंबर तक कर दिया गया है. इसी तरह मुम्बई आवागमन करने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने 22 जुलाई से स्पेशल ट्रेन (09145/09146) मुंबई सेंट्रल-बरौनी जं. साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का निर्णय लिया है.

ट्रेन 09145 मुंबई सेंट्रल से 22, 29 जुलाई, पांच, 12, 19, व 26 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार सुबह 10:30 बजे चलेगी. बोरीवली, वापी, सूरत, भरुच जं., वडोदरा जं., रतलाम जं., उज्जैन जं., दूसरे दिन संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना जं., वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जं., कानपुर सेंट्रल होते हुए लखनऊ दोपहर 2:20 बजे पहुंचकर पांच मिनट के ठहराव के बाद गोंडा जं., मनकापुर जं., बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर जं., देवरिया सदर, सीवान जं., छपरा जं., तीसरे दिन हाजीपुर जं., मुजफ़्फरपुर जं., समस्तीपुर जं. होकर बरौनी तड़के 4 बजे पहुंचेगी. वापसी में 09146 बरौनी जं. से 25 जुलाई, 01, 08, 15, 22 व 29 अगस्त तक प्रत्यके गुरुवार बरौनी जं. से देर रात्रि एक बजे रवाना होगी. जो लखनऊ में शाम चार बजे चार और मुंबई सेंट्रल शुक्रवार शाम 6:40 बजे पहुंचेगी.

भारी बारिश और पटरी कटाव से आधा दर्जन ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी

वहीं, मुरादाबाद मंडल मे भारी बारिश और पटरी के कटाव के कारण पीलीभीत जं-मैलानी जं के बीच ट्रैफिक सस्पेंड कर दिया गया है. इस कारण ट्रेनें जो परिवर्तित रेल मार्ग सीतापुर जं-पीलीभीत जं- बरेली सिटी-रामगंगा पुल मार्ग से होकर चलाई जानी थी. ये ट्रेनें अब फिर परिवर्तित रेल मार्ग बुढ़वल जं-बाराबंकी जं-लखनऊ -कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद जं मार्ग से होकर चलाई जाएंगी.

उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन नंबर-15529 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल जन साधारण एक्सप्रेस 24 से 31 जुलाई तक बुढ़वल जं-बाराबंकी जं-लखनऊ -कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद जं. के रास्ते, ट्रेन नंबर 15530 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा जन साधारण एक्सप्रेस 25 जुलाई से एक अगस्त तक गाजियाबाद जं- कानपुर सेंट्रल- लखनऊ- बाराबंकी जं- बुढ़वल जं. के रास्ते, ट्रेन नंबर 15621 कामाख्या - आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 जुलाई से एक अगस्त तक बुढ़वल जं-बाराबंकी जं-लखनऊ -कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद जं. के रास्ते, ट्रेन नंबर 15622 आनन्द विहार टर्मिनल - कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 जुलाई से तीन अगस्त तक गाजियाबाद जं- कानपुर सेंट्रल- लखनऊ- बाराबंकी जं- बुढ़वल जं. के रास्ते, ट्रेन नंबर 14009 चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 21, 23, 25, 28, 30 जुलाई, एक व चार अगस्त तक बुढ़वल जं-बाराबंकी जं-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद जं. के रास्ते और ट्रेन नंबर 14010 चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 22, 24, 27, 29, 31 जुलाई और तीन अगस्त तक गाजियाबाद जं- कानपुर सेंट्रल- लखनऊ- बाराबंकी जं- बुढ़वल जं. के रास्ते चलाई जाएंगी.

वाराणसी समर स्पेशल 22 नवम्बर तक चलेगी
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 04217 वाराणसी लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल वाया अयोध्या धाम व 04218 लखनऊ वाराणसी एक्सप्रेस स्पेशल पहले 21 जुलाई तक चलाई जानी थी. वहीं अब यह ट्रेन 22 नवम्बर तक संचालित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.