ETV Bharat / spiritual

भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि आज, मुकदमेबाजी और विवाद के लिए अशुभ, मनाई जाएगी हरतालिका तीज - 6 September Panchang - 6 SEPTEMBER PANCHANG

6 September Panchang: आज भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि है. यह विवाद और मुकदमेबाजी के लिए अशुभ तिथि है. भगवान शिव और माता गौरी देवी इस तिथि को नियंत्रित करती हैं. पढ़ें पूरी खबर..

6 SEPTEMBER PANCHANG
आज का पंचांग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2024, 5:00 AM IST

हैदराबादः आज 06 सितंबर, 2024 शुक्रवार, के दिन भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि है. यह तिथि विवाद और मुकदमेबाजी के लिए अशुभ मानी गई है. वहीं, गृह प्रवेश और कलात्मक कार्यों के लिए आज का दिन काफी शुभ है.

विवाद और मुकदमेबाजी के लिए अशुभ है तिथि
आज के दिन भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि है. यह तिथि शिव और उनकी पत्नी माता गौरी देवी द्वारा नियंत्रित होती है. गृह प्रवेश, गृह निर्माण, कलात्मक कार्यों के लिए शुभ तिथि मानी जाती है. विवाद और मुकदमेबाजी के लिए यह तिथि अशुभ है. इस तिथि के दिन झगड़े और मुकदमों से दूर रहना चाहिए. आज हरतालिका तीज भी है. इस नक्षत्र में शुरू कर सकते हैं पढ़ाई और उद्योग आज के दिन चंद्रमा कन्या राशि और हस्त नक्षत्र में रहेंगे. यह नक्षत्र कन्या राशि में 10:00 से लेकर 23:20 डिग्री तक फैला हुआ है. इसके देवता सूर्य और नक्षत्र स्वामी चंद्रमा है. खेल संबंधी काम के लिए, विलासिता की वस्तुओं का आनंद लेने, उद्योग शुरू करने, कुशल श्रम, चिकित्सा उपचार, शिक्षा शुरू करने, यात्रा शुरू करने, दोस्तों से मिलने आदि काम इस नक्षत्र में किए जा सकते हैं.

आज के दिन का वर्जित समय
आज के दिन 11 बजकर 3 मिनट से 12 बजकर 37 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए.

6 सितंबर का पंचाग

  • भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि, गृह प्रवेश और कलात्मक कार्यों के लिए शुभ
  • विक्रम संवत : 2080
  • मास : भाद्रपद
  • पक्ष : शुक्ल पक्ष तृतीया
  • दिन : शुक्रवार
  • तिथि : शुक्ल पक्ष तृतीया
  • योग : शुक्ल
  • नक्षत्र : हस्त
  • करण : गर
  • चंद्र राशि : कन्या
  • सूर्य राशि : सिंह
  • सूर्योदय : सुबह 06:23 बजे
  • सूर्यास्त : शाम 06:51 बजे
  • चंद्रोदय : सुबह 08.37 बजे
  • चंद्रास्त : रात 08.16 बजे
  • राहुकाल : 11:03 से 12:37
  • यमगंड : 15:44 से 17:18

पढ़ें: Hartalika Teej 2024: पति की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए हरतालिका तीज पर करें ये उपाय, होगा लाभ - Hartalika Teej 2024

हैदराबादः आज 06 सितंबर, 2024 शुक्रवार, के दिन भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि है. यह तिथि विवाद और मुकदमेबाजी के लिए अशुभ मानी गई है. वहीं, गृह प्रवेश और कलात्मक कार्यों के लिए आज का दिन काफी शुभ है.

विवाद और मुकदमेबाजी के लिए अशुभ है तिथि
आज के दिन भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि है. यह तिथि शिव और उनकी पत्नी माता गौरी देवी द्वारा नियंत्रित होती है. गृह प्रवेश, गृह निर्माण, कलात्मक कार्यों के लिए शुभ तिथि मानी जाती है. विवाद और मुकदमेबाजी के लिए यह तिथि अशुभ है. इस तिथि के दिन झगड़े और मुकदमों से दूर रहना चाहिए. आज हरतालिका तीज भी है. इस नक्षत्र में शुरू कर सकते हैं पढ़ाई और उद्योग आज के दिन चंद्रमा कन्या राशि और हस्त नक्षत्र में रहेंगे. यह नक्षत्र कन्या राशि में 10:00 से लेकर 23:20 डिग्री तक फैला हुआ है. इसके देवता सूर्य और नक्षत्र स्वामी चंद्रमा है. खेल संबंधी काम के लिए, विलासिता की वस्तुओं का आनंद लेने, उद्योग शुरू करने, कुशल श्रम, चिकित्सा उपचार, शिक्षा शुरू करने, यात्रा शुरू करने, दोस्तों से मिलने आदि काम इस नक्षत्र में किए जा सकते हैं.

आज के दिन का वर्जित समय
आज के दिन 11 बजकर 3 मिनट से 12 बजकर 37 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए.

6 सितंबर का पंचाग

  • भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि, गृह प्रवेश और कलात्मक कार्यों के लिए शुभ
  • विक्रम संवत : 2080
  • मास : भाद्रपद
  • पक्ष : शुक्ल पक्ष तृतीया
  • दिन : शुक्रवार
  • तिथि : शुक्ल पक्ष तृतीया
  • योग : शुक्ल
  • नक्षत्र : हस्त
  • करण : गर
  • चंद्र राशि : कन्या
  • सूर्य राशि : सिंह
  • सूर्योदय : सुबह 06:23 बजे
  • सूर्यास्त : शाम 06:51 बजे
  • चंद्रोदय : सुबह 08.37 बजे
  • चंद्रास्त : रात 08.16 बजे
  • राहुकाल : 11:03 से 12:37
  • यमगंड : 15:44 से 17:18

पढ़ें: Hartalika Teej 2024: पति की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए हरतालिका तीज पर करें ये उपाय, होगा लाभ - Hartalika Teej 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.