ETV Bharat / bharat

बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक; 23 दिन में 5 लोगों का किया शिकार, दहशत में 35 गांव, दिन-रात पहरा दे रहे ग्रामीण - Wolves Terror Bahraich - WOLVES TERROR BAHRAICH

उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िये लगातार लोगों की जान के दुश्मन बने हुए हैं. अभी तक भेड़ियों ने 9 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं, वहीं कई लोगों को घायल कर चुके हैं. भेड़ियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है. भेड़ियों के हमले की जमीन हकीकत जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम गांवों में जाकर पीड़ितों से बातचीत की. देखें संवाददाता प्रदीप श्रीवास्तव की ग्राउंड रिपोर्ट.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 7:50 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 11:08 PM IST

बहराइच : इन दिनों जिले की महसी तहसील क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं. इसका कारण है भेड़ियों का आतंक. इस क्षेत्र में नरभक्षी हो चुके भेड़ियों ने अब तक एक-एक कर नौ लोगों को अपना निवाला बनाया है. इनमें आठ बच्चे और एक वृद्ध महिला शामिल है. वहीं, भेड़ियों के हमलों में लगभग 35 लोग घायल भी हो चुके हैं. हालत यह है कि गांवों में लोगों की रातें पहरा देने में कट रही हैं. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. ग्रामीण खेतों में जाने से भी डर रहे हैं. वन विभाग की तत्परता के बावजूद भेड़िये गांवों में धावा बोल दे रहे हैं. वन विभाग ने इससे निपटने के लिए कैमरा ट्रैप लगाए हैं. साथ ही भेड़ियों को पकड़ने के लिए न सिर्फ बाड़े लगाए गए हैं, बल्कि ड्रोन कैमरे से इन पर नजर भी रखी जा रही है. खासी जिद्दोजहद के बाद अब तक सिर्फ 4 भेड़िए पकड़ा जा सके हैं.

भेड़ियों के आंतक बने बहराइच के गांवों से ग्राउंड रिपोर्ट. (Video Credit; ETV Bharat)


शाम ढलते ही घर से नहीं निकलते बाहरः ग्रामीणों का कहना है कि दिन ढलने के बाद वह घर से बाहर नहीं निकलते. साथ ही एकत्रित होकर पहरा देते हैं और अपने बच्चों की रखवाली करते हैं. कई बार भेड़िए दिखाई भी पड़ते हैं, लेकिन उन लोगों के पास कोई साधन न होने के कारण पकड़ नहीं पाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि भेड़िए के आतंक के चलते वह गांव से बाहर अपने बच्चों को स्कूल पढ़ने के लिए नहीं भेज रहे हैं.

अबतक भेड़ियों ने 9 लोगों को बनाया शिकार.
अबतक भेड़ियों ने 9 लोगों को बनाया शिकार. (ETV Bharat Gfx)


मां के घर में जाते ही बच्चे को उठा ले गया भेड़ियाः थाना खैरिघाट के गांव दीवानपुरवा में एक घर में चारपाई पर मां के साथ सो रहे बच्चे को भेड़िया उठा ले गया था. बच्चे की मां रोली ने बताया कि उनका बेटा उनके साथ चारपाई पर लेटा हुआ था. बच्चे ने दूध मांगा और तो वह दूध लेने घर के अंदर चली गईं. जब बाहर आईं, तो बच्चा गायब मिला. उन्होंने अपने पति को बुलाया और हर जगह ढूढा पर बच्चा नहीं मिला. इसके बाद सभी लोगों ने पंजे के निशान देखे, तब सबको शक हुआ कि बच्चे को भेड़िया न ले गया हो. रात में बहुत खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. सुबह बच्चे के कपड़े खेत में मिले और थोड़ी दूर पर उसका शव पड़ा था. वह बताती हैं कि आज भी भेड़िए यहां आते रहते हैं.

चार भेड़ियों को अभी तक पकड़ा गया.
चार भेड़ियों को अभी तक पकड़ा गया. (ETV Bharat Gfx)

दूध पी रही बच्ची को उठाने घर में पहुंचाः महसी तहसील के चंदपइया गांव की पूजा मौर्य ने बताया कि उनकी चार वर्ष की बच्ची को बीती रात आठ बजे के आसपास भेड़िए ने उठाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी सूझबूझ से बच्चे की जान बच गई. पूजा ने बताया कि बच्ची आंगन में दूध पी रही थी. तभी दबे पांव भेड़िया आया, किसी को भी पता नहीं चला. अचानक भेड़िए पर उसकी नजर पड़ी तो उसने शोर मचाया, जिसके बाद भेड़िया भाग गया. इसके बाद घर वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पूजा ने बताया कि भेड़िया लगातार उनके घर और गांव के आसपास कई दिनों से दिखाई दे रहा है, लेकिन वन विभाग के द्वारा पकड़ने के पर्याप्त प्रयास नहीं किए जा रहे हैं. यहां न कोई जाल है और न ही कोई पिंजड़ा.


अक्सर आता है भेड़ियों का झुंडः गांव नकवा निवासी चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि भेड़िए का आतंक यहां भी है. अक्सर भेड़ियों का झुंड गांव में आ जाता है. ग्रामीण लगातार जागते हैं और इकट्ठा होकर बैठते हैं. जब भेड़िया आता है, तब उसको सभी मिलकर खदेड़ते हैं. अपने बच्चों को अपनी सुरक्षा में रखते हैं. डर लगता है कि फिर किसी दिन कहीं कोई शिकार न हो जाए. शाम छह बजे के बाद घर से बाहर बच्चों को नहीं निकलने दिया जा रहा है.

लाइट नहीं आने से खतरा अधिकः गांव दीवानपुरवा में भेड़िए ने एक मां की गोद से बच्चे हो छीन लिया था. बाद में उसका शव बरामद किया गया था. इसी गांव के निवासी केसरी लाल ने बताया भेड़िया यहां फिर आया था. हम लोगों ने घेरा, लेकिन वह भाग गया. गांव के कई आदमी आए थे, लेकिन हमारे पास कोई व्यवस्था न होने के कारण कुछ नहीं हो पाया. वह बताते हैं कि यहां सबसे बड़ी समस्या बिजली की है. तीन दिन से यहां लाइट नहीं है. इसके बाद शाम को ही यहां अंधेरा छा जाता है और भेड़िए के हमले का खतरा बढ़ जाता है. गांव दीवानपुरवा की महिला पुत्ती ने बताया कि भेड़िए आतंक बने हुए हैं. इन्हें जल्द से जल्द पकड़ लिया जाना चाहिए. वह कहती हैं कि आज उनका पोता मारा गया है, कल कोई और न मारा जाए.


दो और भेड़िए हुए ट्रैकः मुख्य वन संरक्षक रेनू सिंह ने बताया कि अभी तक चार भेड़िया पकड़ा जा चुका है. दो और भेड़िए थर्मल ड्रोन में नजर आए हैं. इन दोनों को भी पकड़ने की पूरी तैयारी की जा रही है. बहुत दिनों से भेड़िए का आतंक था, आज इनमें से एक पकड़ लिया गया है. प्रभावित गांवों में डीएम-एसपी कड़ी नजर रख रहे हैं. वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पूरी रात गश्त कर रहे हैं. क्षेत्रीय विधायक सुरेश्वर सिंह भी कार्यकर्ताओं संग गांवों में पहुंचकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

विधायक ने भी किया दौराः वन मंत्री अरुण सक्सेना ने भी महर्षि क्षेत्र का दौरा किया था. उन्होंने भी सभी को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द जितने भी आदमखोर भेडिया हैं, उनको पकड़ लिया जाएगा और इन घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा. प्रभारी मंत्री डॉ. संजय निषाद ने भी क्षेत्र में आकर घटनास्थल का जायजा लिया है और अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए हैं कि जल्द से जल्द घटनाओं को रोकें और जो आदमखोर हैं, उनको पकड़ा जाए.


पिजरे और जाल की बढ़ाई जा रही संख्याः डीएफओ आकाशदीप बधावन इस पूरे ऑपरेशन को लीड कर रहे हैं. डीएफओ ने बताया कि भेड़ियों के पग चिन्ह ट्रैक करके ड्रोन और थर्मल के माध्यम से उसकी लोकेशन को लोकलाइज किया जाता है. फिर अपने पास जो वेपन है उसे रिकॉग्नाइज्ड किया जाता है. पूरी तरह से टीम लगी हुई है और पिंजरे और जाल को बढ़ाया भी जा रहा है.

60 टीमें सर्च ऑपरेशन में लगींः बता दें कि भेड़ियों को पकड़ने के लिए पांच जिलों की वन विभाग की टीम लगी हुई हैं. रात-रात भर वन विभाग के साथ पुलिस भी गश्त करती रहती है. गांव-गांव पहुंचकर वनकर्मी गोले दगाते हैं और लाउड स्पीकर गाड़ियों में बांधकर रात-रात भर भेड़िया भागते हैं और गांव वालों को सतर्क रहने के लिए आवाज भी लगाते हैं. लगभग तीन दर्जन से अधिक लोगों को भेड़िया अभी तक घायल कर चुका है. भेड़ियों को पकड़ने के लिए पांच जिलों की 60 टीम लगाई गई हैं. गन्ने के खेत के किनारे किनारे वन विभाग ने जाल भी लगाया है. बावजूद इसके हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.

ये गांव प्रभावितः मक्का पुरवा,पंडित पुरवा, औराही, नकवा ,जगीर, कोलैली, नथवापुर, दर्जिनपुरवा, बड़रिया, सिकंदरपुर,रकबा, मैकूपुरवा, सिंघिया, नसीरपुर, नयापुरवा, मिश्रिनपुरवा, भिट्टा, गलकारा, ननकार, समेत कछार के 35 गांव के ग्रामीणों में दहशत है. अधिकांश क्षेत्रफल में लगी गन्ने की फसल वन विभाग की टीम के सामने बड़ी चुनौती साबित हो रही है.

इसे भी पढ़ें-

बहराइच-सीतापुर में भेड़ियों के आतंक के बाद बाराबंकी में तेंदुए का खौफ, सर्च में जुटा वन विभाग

बहराइच में भेड़िया का आतंक जारी, वृद्धा पर हमला कर उतारा मौत के घाट, अब तक 8 मौतें हुईं

मां के आंचल से 5 साल के बच्चे को छीन ले गया भेड़िया, मिटाई अपनी भूख, अब तक 8 लोगों की ले चुका जान, बहराइच में घूम रहा खूनी भेड़िया

खूंखार भेड़िया वन विभाग के पिंजरे में फंसा; बहराइच में अब तक 9 लोगों को बना चुका था अपना शिकार

बहराइच : इन दिनों जिले की महसी तहसील क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं. इसका कारण है भेड़ियों का आतंक. इस क्षेत्र में नरभक्षी हो चुके भेड़ियों ने अब तक एक-एक कर नौ लोगों को अपना निवाला बनाया है. इनमें आठ बच्चे और एक वृद्ध महिला शामिल है. वहीं, भेड़ियों के हमलों में लगभग 35 लोग घायल भी हो चुके हैं. हालत यह है कि गांवों में लोगों की रातें पहरा देने में कट रही हैं. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. ग्रामीण खेतों में जाने से भी डर रहे हैं. वन विभाग की तत्परता के बावजूद भेड़िये गांवों में धावा बोल दे रहे हैं. वन विभाग ने इससे निपटने के लिए कैमरा ट्रैप लगाए हैं. साथ ही भेड़ियों को पकड़ने के लिए न सिर्फ बाड़े लगाए गए हैं, बल्कि ड्रोन कैमरे से इन पर नजर भी रखी जा रही है. खासी जिद्दोजहद के बाद अब तक सिर्फ 4 भेड़िए पकड़ा जा सके हैं.

भेड़ियों के आंतक बने बहराइच के गांवों से ग्राउंड रिपोर्ट. (Video Credit; ETV Bharat)


शाम ढलते ही घर से नहीं निकलते बाहरः ग्रामीणों का कहना है कि दिन ढलने के बाद वह घर से बाहर नहीं निकलते. साथ ही एकत्रित होकर पहरा देते हैं और अपने बच्चों की रखवाली करते हैं. कई बार भेड़िए दिखाई भी पड़ते हैं, लेकिन उन लोगों के पास कोई साधन न होने के कारण पकड़ नहीं पाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि भेड़िए के आतंक के चलते वह गांव से बाहर अपने बच्चों को स्कूल पढ़ने के लिए नहीं भेज रहे हैं.

अबतक भेड़ियों ने 9 लोगों को बनाया शिकार.
अबतक भेड़ियों ने 9 लोगों को बनाया शिकार. (ETV Bharat Gfx)


मां के घर में जाते ही बच्चे को उठा ले गया भेड़ियाः थाना खैरिघाट के गांव दीवानपुरवा में एक घर में चारपाई पर मां के साथ सो रहे बच्चे को भेड़िया उठा ले गया था. बच्चे की मां रोली ने बताया कि उनका बेटा उनके साथ चारपाई पर लेटा हुआ था. बच्चे ने दूध मांगा और तो वह दूध लेने घर के अंदर चली गईं. जब बाहर आईं, तो बच्चा गायब मिला. उन्होंने अपने पति को बुलाया और हर जगह ढूढा पर बच्चा नहीं मिला. इसके बाद सभी लोगों ने पंजे के निशान देखे, तब सबको शक हुआ कि बच्चे को भेड़िया न ले गया हो. रात में बहुत खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. सुबह बच्चे के कपड़े खेत में मिले और थोड़ी दूर पर उसका शव पड़ा था. वह बताती हैं कि आज भी भेड़िए यहां आते रहते हैं.

चार भेड़ियों को अभी तक पकड़ा गया.
चार भेड़ियों को अभी तक पकड़ा गया. (ETV Bharat Gfx)

दूध पी रही बच्ची को उठाने घर में पहुंचाः महसी तहसील के चंदपइया गांव की पूजा मौर्य ने बताया कि उनकी चार वर्ष की बच्ची को बीती रात आठ बजे के आसपास भेड़िए ने उठाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी सूझबूझ से बच्चे की जान बच गई. पूजा ने बताया कि बच्ची आंगन में दूध पी रही थी. तभी दबे पांव भेड़िया आया, किसी को भी पता नहीं चला. अचानक भेड़िए पर उसकी नजर पड़ी तो उसने शोर मचाया, जिसके बाद भेड़िया भाग गया. इसके बाद घर वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पूजा ने बताया कि भेड़िया लगातार उनके घर और गांव के आसपास कई दिनों से दिखाई दे रहा है, लेकिन वन विभाग के द्वारा पकड़ने के पर्याप्त प्रयास नहीं किए जा रहे हैं. यहां न कोई जाल है और न ही कोई पिंजड़ा.


अक्सर आता है भेड़ियों का झुंडः गांव नकवा निवासी चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि भेड़िए का आतंक यहां भी है. अक्सर भेड़ियों का झुंड गांव में आ जाता है. ग्रामीण लगातार जागते हैं और इकट्ठा होकर बैठते हैं. जब भेड़िया आता है, तब उसको सभी मिलकर खदेड़ते हैं. अपने बच्चों को अपनी सुरक्षा में रखते हैं. डर लगता है कि फिर किसी दिन कहीं कोई शिकार न हो जाए. शाम छह बजे के बाद घर से बाहर बच्चों को नहीं निकलने दिया जा रहा है.

लाइट नहीं आने से खतरा अधिकः गांव दीवानपुरवा में भेड़िए ने एक मां की गोद से बच्चे हो छीन लिया था. बाद में उसका शव बरामद किया गया था. इसी गांव के निवासी केसरी लाल ने बताया भेड़िया यहां फिर आया था. हम लोगों ने घेरा, लेकिन वह भाग गया. गांव के कई आदमी आए थे, लेकिन हमारे पास कोई व्यवस्था न होने के कारण कुछ नहीं हो पाया. वह बताते हैं कि यहां सबसे बड़ी समस्या बिजली की है. तीन दिन से यहां लाइट नहीं है. इसके बाद शाम को ही यहां अंधेरा छा जाता है और भेड़िए के हमले का खतरा बढ़ जाता है. गांव दीवानपुरवा की महिला पुत्ती ने बताया कि भेड़िए आतंक बने हुए हैं. इन्हें जल्द से जल्द पकड़ लिया जाना चाहिए. वह कहती हैं कि आज उनका पोता मारा गया है, कल कोई और न मारा जाए.


दो और भेड़िए हुए ट्रैकः मुख्य वन संरक्षक रेनू सिंह ने बताया कि अभी तक चार भेड़िया पकड़ा जा चुका है. दो और भेड़िए थर्मल ड्रोन में नजर आए हैं. इन दोनों को भी पकड़ने की पूरी तैयारी की जा रही है. बहुत दिनों से भेड़िए का आतंक था, आज इनमें से एक पकड़ लिया गया है. प्रभावित गांवों में डीएम-एसपी कड़ी नजर रख रहे हैं. वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पूरी रात गश्त कर रहे हैं. क्षेत्रीय विधायक सुरेश्वर सिंह भी कार्यकर्ताओं संग गांवों में पहुंचकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

विधायक ने भी किया दौराः वन मंत्री अरुण सक्सेना ने भी महर्षि क्षेत्र का दौरा किया था. उन्होंने भी सभी को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द जितने भी आदमखोर भेडिया हैं, उनको पकड़ लिया जाएगा और इन घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा. प्रभारी मंत्री डॉ. संजय निषाद ने भी क्षेत्र में आकर घटनास्थल का जायजा लिया है और अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए हैं कि जल्द से जल्द घटनाओं को रोकें और जो आदमखोर हैं, उनको पकड़ा जाए.


पिजरे और जाल की बढ़ाई जा रही संख्याः डीएफओ आकाशदीप बधावन इस पूरे ऑपरेशन को लीड कर रहे हैं. डीएफओ ने बताया कि भेड़ियों के पग चिन्ह ट्रैक करके ड्रोन और थर्मल के माध्यम से उसकी लोकेशन को लोकलाइज किया जाता है. फिर अपने पास जो वेपन है उसे रिकॉग्नाइज्ड किया जाता है. पूरी तरह से टीम लगी हुई है और पिंजरे और जाल को बढ़ाया भी जा रहा है.

60 टीमें सर्च ऑपरेशन में लगींः बता दें कि भेड़ियों को पकड़ने के लिए पांच जिलों की वन विभाग की टीम लगी हुई हैं. रात-रात भर वन विभाग के साथ पुलिस भी गश्त करती रहती है. गांव-गांव पहुंचकर वनकर्मी गोले दगाते हैं और लाउड स्पीकर गाड़ियों में बांधकर रात-रात भर भेड़िया भागते हैं और गांव वालों को सतर्क रहने के लिए आवाज भी लगाते हैं. लगभग तीन दर्जन से अधिक लोगों को भेड़िया अभी तक घायल कर चुका है. भेड़ियों को पकड़ने के लिए पांच जिलों की 60 टीम लगाई गई हैं. गन्ने के खेत के किनारे किनारे वन विभाग ने जाल भी लगाया है. बावजूद इसके हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.

ये गांव प्रभावितः मक्का पुरवा,पंडित पुरवा, औराही, नकवा ,जगीर, कोलैली, नथवापुर, दर्जिनपुरवा, बड़रिया, सिकंदरपुर,रकबा, मैकूपुरवा, सिंघिया, नसीरपुर, नयापुरवा, मिश्रिनपुरवा, भिट्टा, गलकारा, ननकार, समेत कछार के 35 गांव के ग्रामीणों में दहशत है. अधिकांश क्षेत्रफल में लगी गन्ने की फसल वन विभाग की टीम के सामने बड़ी चुनौती साबित हो रही है.

इसे भी पढ़ें-

बहराइच-सीतापुर में भेड़ियों के आतंक के बाद बाराबंकी में तेंदुए का खौफ, सर्च में जुटा वन विभाग

बहराइच में भेड़िया का आतंक जारी, वृद्धा पर हमला कर उतारा मौत के घाट, अब तक 8 मौतें हुईं

मां के आंचल से 5 साल के बच्चे को छीन ले गया भेड़िया, मिटाई अपनी भूख, अब तक 8 लोगों की ले चुका जान, बहराइच में घूम रहा खूनी भेड़िया

खूंखार भेड़िया वन विभाग के पिंजरे में फंसा; बहराइच में अब तक 9 लोगों को बना चुका था अपना शिकार

Last Updated : Aug 31, 2024, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.