ETV Bharat / state

फ्रांस की मगाली ने किया करवा चौथ, वीडियो कॉल से अपने पति का किया दीदार

रविवार को सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा. भारतीय महिलाओं के इस समर्पण का विदेशी महिला भी कायल हो गई. पढ़ें पूरी खबर.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

Etv Bharat
फ्रांस की महिला का करवा चौथ (Etv Bharat)

गया : भारतीय सनातनी संस्कृति विदेशियों को खूब भा रही है. यहां के प्रमुख सनातनी पर्वों को समझने के लिए विदेशी आते रहे हैं और काफी प्रभावित होकर अपनाते भी है. एक बार फिर इस तरह का उदाहरण तब आया, जब बोधगया में आई एक फ्रांस की महिला ने करवा चौथ का व्रत किया. पूरे दिन निर्जला रहकर अनुष्ठान पूजा करने के बाद चांद के सामने चलनी से पति का वीडियो कॉल से दीदार किया.

बोधगया पहुंची मगाली ने किया करवा चौथ : बोधगया पहुंची फ्रांस की महिला मगाली पर्यटन के मकसद से बोधगया पहुंची है. उसने भगवान बुद्ध का दर्शन किया. वहीं साधना भी कर रही है. इसी बीच करवा चौथ व्रत के बारे में उसे पता चला, तो वह काफी उत्सुक हुई. उसे पता चला कि इस व्रत के करने से पति का जीवन दीर्घायु होता है, तो मगाली ने यह व्रत करने की सोच ली.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

''अपने पति की लंबी आयु की कामना को लेकर यह व्रत किया. दिन भर निर्जला उपवास रहने के बाद रात में चांद के सामने चलनी से अपने पति का वीडियो कॉल से दीदार कर व्रत खोला. मेरे पति भी यह बात जानकर काफी प्रभावित हुए.''- मगाली, फ्रांसीसी महिला

फ्रांस में रहते हैं पति : फ्रांसीसी महिला मगाली करवा चौथ व्रत के बारे में जानकारी इस कदर पर प्रभावित हुई थी, कि उसने हर हाल में इस पर्व को करने की ठान ली थी. करवा चौथ व्रत की सारी सामग्री जुटाई और फिर निर्जला रहकर पूजा पाठ किया. इसके बाद रात में चांद के सामने चलनी रखकर अपने पति का दीदार मोबाइल वीडियो कॉल के माध्यम से किया. वीडियो कॉल के माध्यम से अपने पति का दीदार करने के बाद उसने व्रत खोला.

भारतीय संस्कृति से काफी प्रभावित है मगाली : विदेशी महिला मगाली भारतीय संस्कृति से काफी प्रभावित है. जानकारी के अनुसार मगाली बोधगया पहुंचकर साधना कर रही है. वहीं, बोधगया में स्थित मम्मी जी एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट भी पहुंची. इस ट्रस्ट के सचिव मुन्ना पासवान ने बताया कि मगाली पिछले कुछ दिनों से बोधगया आई हुई है. उसने यहां के बच्चों से मुलाकात की. बच्चों को कई तरह के टिप्स भी दे रही है. इस बीच उसने करवा चौथ के व्रत के बारे में जाना तो वह काफी प्रभावित हुई और निर्जला रहकर करवा चौथ का व्रत किया.

सोलह श्रृंगार कर मनाया करवा चौथ का व्रत : बता दें कि सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत करती हैं. पूरे सोलह श्रृंगार के साथ महिलाएं इस व्रत को करती हैं. दिन भर निर्जला उपवास रहकर पूजा अनुष्ठान करने के बाद सुहागिन महिलाएं चांद के सामने चलनी में अपने पति का दीदार करती हैं और फिर अपना व्रत खोलती हैं.

ये भी पढ़ें :-

सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का रखा व्रत, पति के दीर्घायु जीवन की कामना की, पंजाबी महिलाएं भी हुई शामिल

गया में महिलाओं ने किया करवा चौथ, पति की लंबी अयु के लिए भगवान से की प्रार्थना

गया : भारतीय सनातनी संस्कृति विदेशियों को खूब भा रही है. यहां के प्रमुख सनातनी पर्वों को समझने के लिए विदेशी आते रहे हैं और काफी प्रभावित होकर अपनाते भी है. एक बार फिर इस तरह का उदाहरण तब आया, जब बोधगया में आई एक फ्रांस की महिला ने करवा चौथ का व्रत किया. पूरे दिन निर्जला रहकर अनुष्ठान पूजा करने के बाद चांद के सामने चलनी से पति का वीडियो कॉल से दीदार किया.

बोधगया पहुंची मगाली ने किया करवा चौथ : बोधगया पहुंची फ्रांस की महिला मगाली पर्यटन के मकसद से बोधगया पहुंची है. उसने भगवान बुद्ध का दर्शन किया. वहीं साधना भी कर रही है. इसी बीच करवा चौथ व्रत के बारे में उसे पता चला, तो वह काफी उत्सुक हुई. उसे पता चला कि इस व्रत के करने से पति का जीवन दीर्घायु होता है, तो मगाली ने यह व्रत करने की सोच ली.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

''अपने पति की लंबी आयु की कामना को लेकर यह व्रत किया. दिन भर निर्जला उपवास रहने के बाद रात में चांद के सामने चलनी से अपने पति का वीडियो कॉल से दीदार कर व्रत खोला. मेरे पति भी यह बात जानकर काफी प्रभावित हुए.''- मगाली, फ्रांसीसी महिला

फ्रांस में रहते हैं पति : फ्रांसीसी महिला मगाली करवा चौथ व्रत के बारे में जानकारी इस कदर पर प्रभावित हुई थी, कि उसने हर हाल में इस पर्व को करने की ठान ली थी. करवा चौथ व्रत की सारी सामग्री जुटाई और फिर निर्जला रहकर पूजा पाठ किया. इसके बाद रात में चांद के सामने चलनी रखकर अपने पति का दीदार मोबाइल वीडियो कॉल के माध्यम से किया. वीडियो कॉल के माध्यम से अपने पति का दीदार करने के बाद उसने व्रत खोला.

भारतीय संस्कृति से काफी प्रभावित है मगाली : विदेशी महिला मगाली भारतीय संस्कृति से काफी प्रभावित है. जानकारी के अनुसार मगाली बोधगया पहुंचकर साधना कर रही है. वहीं, बोधगया में स्थित मम्मी जी एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट भी पहुंची. इस ट्रस्ट के सचिव मुन्ना पासवान ने बताया कि मगाली पिछले कुछ दिनों से बोधगया आई हुई है. उसने यहां के बच्चों से मुलाकात की. बच्चों को कई तरह के टिप्स भी दे रही है. इस बीच उसने करवा चौथ के व्रत के बारे में जाना तो वह काफी प्रभावित हुई और निर्जला रहकर करवा चौथ का व्रत किया.

सोलह श्रृंगार कर मनाया करवा चौथ का व्रत : बता दें कि सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत करती हैं. पूरे सोलह श्रृंगार के साथ महिलाएं इस व्रत को करती हैं. दिन भर निर्जला उपवास रहकर पूजा अनुष्ठान करने के बाद सुहागिन महिलाएं चांद के सामने चलनी में अपने पति का दीदार करती हैं और फिर अपना व्रत खोलती हैं.

ये भी पढ़ें :-

सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का रखा व्रत, पति के दीर्घायु जीवन की कामना की, पंजाबी महिलाएं भी हुई शामिल

गया में महिलाओं ने किया करवा चौथ, पति की लंबी अयु के लिए भगवान से की प्रार्थना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.